scorecardresearch
 

Film wrap: ऑनलाइन लीक हुई 'अ जेंटलमैन', कपिल शर्मा का शो फिर हुआ कैंसिल

रिलीज के दो दिन बाद ही ऑनलाइन लीक हुई जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अ जेटलमैन तो जल्द शुरू होने जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस 11 शो का सबसे बड़ा सीक्रेट हुआ आउट. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में और क्या रहा खास आइए जानें:

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस और कपि‍ल शर्मा
जैकलीन फर्नांडिस और कपि‍ल शर्मा

Advertisement

रिलीज के दो दिन बाद ही ऑनलाइन लीक हुई जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अ जेटलमैन तो जल्द शुरू होने जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस 11 शो का सबसे बड़ा सीक्रेट हुआ आउट. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में और क्या रहा खास आइए जानें:

गणेशोत्सव पर बॉलीवुड हसि‍नाओं के फेस्टिव फैशन पर टिकीं नजरें, PHOTOS

बिग बॉस-11 का सबसे बड़ा सीक्रेट आउट, होंगे कई ट्विस्ट

टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस-11 जल्द ही शुरू होने वाला है. अब शो को लेकर कई नए खुलासे हुए हैं. खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस का घर बाकी सभी सीजन से बड़ा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार बिग बॉस- 11 में दो अलग-अलग घर होंगे और एक अंडरग्राउंड जेल भी होगी. इस खबर को सुनने के बाद तो यह रियलिटी शो देखने का रोमांच और भी बढ़ गया है. इस सीजन में दर्शकों को ढ़ेर सारे सरप्राइज देखने को मिलेंगे. शो के पहले प्रोमो से यह खुलासा तो हो ही चुका है कि घर में पड़ोसी ट्विस्ट आने वाला है. अब नया खुलासा यह है कि इस बार बिग बॉस के दो घर बनाए गए हैं. कंटेस्टेंट को दो ग्रुप्स में बांटकर अलग-अलग घरों में रहना होगा. नियमों का पालन ना करने पर कंटेस्टेंट को सजा देने के लिए हर बार की तरह जेल भी होगी. लेकिन कहानी में फिर एक और ट्विस्ट है. जी हां, इस बार की यह जेल घर के बाहर नहीं बल्कि अंडरग्राउंड होगी. खबर तो यह भी है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को सीक्रेट कंटेस्टेंट के तौर पर जेल भेजा जाएगा.

Advertisement

रिलीज के दो दिन बाद ऑनलाइन लीक हुई जैकलीन-सिद्धार्थ की 'अ जेंटलमैन'

फिल्म 'अ जेंटलमैन' देखने के लिए लोगों ने जैंटलमैन की तरह बिहेव नहीं किया. तभी तो जैकलीन-सिद्धार्थ स्टारर फिल्म रिलीज के दो दिन बाद ही ऑनलाइन पाइरेसी का शिकार हो गई. फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है और कई टोरेंट वेबसाइट्स पर मौजूद है. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी. सिद्धार्थ-जैकलीन की यह रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. रिपोर्ट के अनुसार, अ जेंटलमैन का HD वर्जन भी डाउनलोडिंग पर है. इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का कुछ खास रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे 4 करोड़ का बिजनेस किया. इसे वर्ल्डवाइड 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म के आंकड़ों को देखकर तो लगता नहीं है कि यह अपनी लागत भी वसूल पाएगी. बाकी रही सही कसर ऑनलाइन पाइरेसी ने पूरी कर दी है.

बिना शूटिंग किए कपिल के शो से निकले मनोज तिवारी, जानें क्या है वजह?

कपिल शर्मा के सितारे आजकल गर्दिश में चल रहे हैं. उनके शो को लेकर मुसीबत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक बार फिर से 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग कैंसिल हुई है. इस बार शो में मशहूर भोजपुरी एक्टर, सिंगर और नेता मनोज तिवारी आए थे. क्या इस बार भी शो की शूटिंग रद्द होने का कारण कपिल शर्मा की खराब तबीयत है? लंबे समय से बीमारी के कारण कई सितारों को उनके शो से वापस लौटना पड़ा है. लेकिन इस बार वजह कुछ और है. मुंबई में कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शो की शूटिंग कैंसिल की गई. शूटिंग ना हो पाने से मनोज तिवारी को दिल्ली वापस लौटना पड़ा. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा, मैं ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक भोजपुरी एपिसोड की शूटिंग के लिए गया था. लेकिन मुझे कपिल की तरफ से शूटिंग कैंसिल होने का कॉल आया था. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई कि मनोज को दोबारा शूटिंग के लिए बुलाया जाएगा या नहीं.

Advertisement

जेनेलिया ने ये कैसी इकोफ्रेंडली सलाह दी रितेश को, हर तरफ हो रही है तारीफ

केदारनाथ की शूटिंग के लिए देहरादून रवाना हुए सुशांत-सारा

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत हैं. रविवार को दोनों शूटिंग के लिए देहरादून रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया. इस मौके सुशांत कैजुअल जींस और टी में थे. उनके हाथ में एक मोटी किताब भी थी. खबरों की मानें तो चर्चा है कि फिल्म में सुशांत फिल्म में पिट्ठू बनेंगे और सारा छोटे शहर की लड़की के किरदार में नजर आएंगी. यह भी कहा जा रहा है कि 2013 में केदारनाथ में आई आपदा को भी फिल्म में दिखाया जाएगा. पहले खबरें आ रही थी कि अमृता सिंह भी सारा के साथ फिल्म की शूटिंग पर जाएंगी. लेकिन एयरपोर्ट पर वो नजर नहीं आईं.

रुबिना और अभिनव की ये फोटो देखकर आप भी कहेंगे, रब ने बनाई जोड़ी

टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलेक ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. शक्ति-अस्तित्व के अहसास की सौम्या के नाम से ज्यादा जानी जाने वाली रुबिना ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था. वह काफी समय से अभिनव शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में हैं.आज ही रुबिना ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड अभिनव के साथ एक तस्वीर शेयर की है. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. कैप्शन में रुबिना ने जो लिखा है, वो बहुत स्पेशल है. उन्होंने लिखा है- मैं इस पूरी कायनात को शुक्रिया कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे अभिनव के रूप में वो दिया, जिसके लिए मैंने हमेशा प्रार्थना की थी या जो चाहा था.वैसे अभिनव ने भी रुबिना के जन्मदिन पर अभिनव ने भी उन्हें इंस्टाग्रा पर तस्वीर पोस्ट करके बर्थडे विश किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement