scorecardresearch
 

Film wrap: मीटू पर बोले सैफ, क्या शादी करने जा रहे अर्जुन-मलाइका

आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ खास. आज तक Film Wrap में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

Advertisement

आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ खास. आज तक Film Wrap में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें. छोटे पर्दे के चर्चित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 के अपडेट्स से लेकर मी टू पर चल रहे विवादों तक दिन भर की बाकी बड़ी खबरें.

#MeToo पर बोले सैफ, किसी की हिम्मत नहीं जो मेरे घरवालों से करे दुर्व्यवहार

इन दिनों बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन ने जोर पकड़ रखा है. कई नामी सेलेब्स सवालों के घेरे में हैं. साजिद खान, नाना पाटेकर आलोक नाथ, विकास बहल और सुभाष घई जैसे बड़े और लोकप्रिय नाम मीटू में आरोपों का सामना कर रहे हैं. अब तक तमाम सेलेब्स के #Metoo अभियान पर रिएक्शन आए हैं. अब इस मामले में एक्टर सैफ अली खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

Karwa Chauth: सेलेब्स ने लगाई मेहंदी, छाया प्रिंस-युविका का वीडियो

Advertisement

सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ बड़ा पर्व है. सभी सुहागिनें अपने पति के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखती हैं. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस व्रत को रखती हैं. सेलेब्स अपने करवा चौथ को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश रहे हैं. सभी अपनी मेहंदी के फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

शाहरुख ने किया आमिर को रिप्लेस, करेंगे अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का रोल

भारत की तरफ से अंतरिक्ष पर सबसे पहले जाने वाले यात्री राकेश शर्मा पर बायोपिक बनने की चर्चा लंबे वक्त से चल रही है. फिल्म की कास्ट को लेकर काफी वक्त से संशय बना हुआ है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने कास्ट को लेकर खुलासा किया है.

करण की गेट टुगेदर पार्टी: नेहा-अंगद से लेकर फरहा तक ने की शिरकत

करण जौहर ने हाल ही में मुंबई स्थित अपने निवास में गेट टुगेदर पार्टी रखी. कई बड़े बॉलीवुड सितारों और करण के करीबी की मौजूदगी में डिनर पार्टी हुई. शुक्रवार रात रखी गई पार्टी में नेहा धूपिया और अंगद बेदी की जोड़ी नजर आई. अंगद जहां एक तरफ सिंपल लुक में नजर आए वहीं दूसरी तरफ नेहा धूपिया हल्के मेकअप के साथ ग्लैमरस लुक में नजर आईं.

क्या अगले साल तक शादी की प्लानिंग कर रहे हैं अर्जुन-मलाइका?

Advertisement

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में आ गया है. एक ओर जहां दोनों मिलान एयरपोर्ट पर साथ दिखे, वहीं एक रियलिटी शो में हाथों में हाथ थामे पहुंचे. अब यदि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अगले साल शादी की प्लानिंग कर रहे हैं.

शिल्पा शिंदे की होगी बिग बॉस 12 में एंट्री, देंगी सबको विनिंग टिप्स

बिग बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट के बीच में घमासान जारी है. जोड़ियों के टूटने के बाद सभी खिलाड़ी अपने गेम को अकेले आगे बढ़ा रहे हैं. अब तक सलमान खान घर के कंटेस्टेंट से कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आए हैं और प्रतिभागियों को बीच-बीच में डांट-फटकार भी लगाई है. अब खबर है कि कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए शो में शिल्पा शिंदे की एंट्री होगी.

Advertisement
Advertisement