scorecardresearch
 

Film wrap: जीरो का ट्रेलर लॉन्च, तैमूर का प्री-दिवाली सेलिब्रेशन

आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ खास. आज तक Film Wrap में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें. 

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ खास. आज तक Film Wrap में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें.  शाहरुख खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर हुआ रिलीज. सृष्टि की स्माइल पर फिदा हुए रोहित.

Zero Trailer : शाहरुख ही नहीं, अनुष्का भी फिल्म का सीक्रेट पैकेज

शाहरुख खान के 53वें जन्मदिन के मौके पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म जीरो का ट्रेलर लॉन्च किया गया. लॉन्च इवेंट आईमैक्स वडाला में आयोजित हुआ. शाहरुख ने अपने करीबियों को ट्रेलर दिखाया है. करण जौहर ने जीरो का ट्रेलर देखने के बाद इसे ब्लॉकबस्टर कहा है. सलमान ने भी फ‍िल्म की अलग अंदाज में प्रशंसा की. 

दीपिका पादुकोण के घर शुरू हुईं शादी की रस्में, देखें तस्वीरें

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. अब दोनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं. दोनों की शादी का समारोह 14 और 15 नवंबर को संपन्न होगा. इससे पहले दीपिका पादुकोण के बेंगलुरु स्थ‍ित घर में शादी से पहले की पूजा-पाठ का आयोजन किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने पारंपरिक नंदी पूजा में हिस्सा लिया. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement

BB12: सृष्टि की स्माइल पर फिदा हुए रोहित, किया रोमांटिक डांस

बिग बॉस-12 में घर के अंदर सृष्टि रोडे और रोहित सुचांती की केमिस्ट्री देखने को मिली. रोहित सृष्टि की स्माइल पर फिदा हो गए हैं. उन्होंने सृष्टि के साथ डांस भी किया.

मां करीना-सोहा संग तैमूर-इनाया का प्री-दिवाली सेलिब्रेशन, PHOTOS

तैमूर और इनाया के प्री दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. करीना कपूर और सोहा अली खान अपने बच्चों के साथ प्ले स्कूल में दिवाली सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने पहुंचे.

जीरो: अनुष्का के सामने इस सवाल का जवाब देने से डरे शाहरुख खान

शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी मचअवेटेड फिल्म जीरो का ट्रेलर मुंबई के IMAX वडाला में लॉन्च किया गया. आनंद एल राय की निर्देशित मूवी में शाहरुख खान बौने शख्स के रोल में हैं. वे बऊआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं. इसमें कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म दिसंबर में 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

शनाया कपूर के बर्थडे में सुहाना, जाह्नवी-खुशी की दिखी बॉन्डिंग

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का 2 नवंबर को जन्मदिन है. इस दिन किंग खान का भी बर्थडे है. कपूर फैमिली की लाडली शनाया का रात 12 बजे के बाद बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. इसमें उनके परिवारवाले और करीबी दोस्त पहुंचे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement