scorecardresearch
 

Film Wrap: हिट है सनी लियोनी का एयरपोर्ट फैशन, ऐसी है रकुल प्रीत की पसंद?

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को क्या रहीं टीवी, एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की दुनिया की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को क्या रहीं टीवी, एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की दुनिया की बड़ी खबरें.

पहली बार ऋषि कपूर ने कबूली कैंसर की बात, बताया कैसा रहा ट्रीटमेंट

एक्टर ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर से न्यूयॉर्क में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं. एक्टर की बीमारी पर पिछले दिनों फिल्ममेकर राहुल रवैल ने खुलासा किया था कि ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे, लेकिन अब वे कैंसर फ्री हैं. गंभीर बीमारी से जंग लड़ने के बाद ऋषि कपूर ने पहली बार कबूल किया है कि उन्हें कैंसर था. एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कैंसर से अपनी जंग का अनुभव शेयर किया है.

बच्चे ने रणवीर सिंह की स्टाइल में गाया अपना मोदी आएगा, वीडियो वायरल

देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव की सरगर्मी है. लोग अपनी पसंदीदा पार्टी का सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का पीएम नरेंद्र मोदी पर रैप सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है. यह रैप सॉन्ग रणवीर सिंह की गली बॉय के गाने 'अपना टाइम आएगा' से प्रेरित है. लाल कपड़े में नजर आ रहा लड़का जबरदस्त रैप कर रहा है.

Advertisement

रोमांस के लिए कैसा लड़का चाहिए? ये है दे दे प्यार दे फेम रकुल प्रीत की पसंद

यारियां फिल्म से फेमस हुईं एक्ट्रेस रकुल प्रीत अपनी अगली फिल्म "दे दे प्यार दे" में सीनियर एक्टर अजय देवगन संग रोमांस करती नजर आएंगी. रकुल साउथ की फिल्मों में काफी समय से सक्रिय रही हैं. एक इंटरव्यू में रकुल ने कॉमेडी ड्रामा और अजय देवगन संग काम करने को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या उन्होंने कभी अपने वास्तविक जीवन में ज्यादा उम्र के शख्स से प्यार किया है.

तूफान फानीः फिल्मी सितारों ने लोगों की सलामती के लिए मांगी दुआएं

तूफान फानी ने ओडिशा में जमकर उत्पात मचाया. एक रिपोर्ट की मानें तो तूफान के ओडिशा में पुरी तट के टकराने से कई मकान तबाह हो गए. इस दौरान कई पेड़ बिजली के खंभे भी गिर गए. मूसलाधार बारिश से संचार सेवाए भी प्रभावित हुई है. मौसम विभाग की मानें तो फानी बंगाल से होता हुआ बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा ऐसे में पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में भी चेतावनी जारी कर दी गई है.

17 सेकेंड में कितना नाचे वरुण धवन? वायरल डांस वीडियो में देख लीजिए

वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म कलंक, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद इसका जादू दर्शकों पर नहीं चल पाया. इन दिनों वरुण अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर की तैयारी में जुटे हैं. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. फिल्म सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो चुके हैं.

Advertisement

हिट है सनी लियोनी का एयरपोर्ट फैशन, बेटे को गोद में लिए आईं नजर

सनी लियोनी को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने दोनों जुड़वा बेटों संग स्पॉट किया गया. मॉमी सनी लियोनी की ये तस्वीरें फैशन गोल सेट करती हैं. तस्वीरों में सनी अपने एक बेटे को गोद में पकड़े हुए हैं. वहीं दूसरे बेटे को नैनी ने पकड़ा है.

Advertisement
Advertisement