फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. कोरोना वायरस की चपेट में कब कौन आ जाए अब कुछ भी कहा नहीं जा सकता. कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर सामने आई थी. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कोई रिया चक्रवर्ती को आरोपी मान रहा है तो कोई सुशांत का उनकी बहनों संग खराब रिश्तों का हवाला दे रहा है.
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के दोनों भाई कोरोना संक्रमित, लीलावती अस्पताल में एडमिट
कोरोना वायरस की चपेट में कब कौन आ जाए अब कुछ भी कहा नहीं जा सकता. कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर सामने आई थी. इसके बाद से ही उन्हें नानावटी अस्पताल में एडमिड किया गया था. फिलहाल वे स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के दोनों छोटे भाई एहसान खान और असलम खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया है.
सुशांत का बहनों संग एक और वीडियो वायरल, महेंद्र सिंह धोनी से है कनेक्शन
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कोई रिया चक्रवर्ती को आरोपी मान रहा है तो कोई सुशांत का उनकी बहनों संग खराब रिश्तों का हवाला दे रहा है. लेकिन इस सब के बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हैं जहां सुशांत ना सिर्फ अपनी बहनों संग खुश नजर आ रहे हैं बल्कि काफी मस्ती भी कर रहे हैं.
कोरोना से जंग के बीच वायरल हो रही वरिष्ठ सिंगर बालासुब्रमण्यम की तस्वीर
भारत के लेजेंडरी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. एसपी 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनके हालातों में पहले तो सुधार देखा गया लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. वे फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और डॉक्टर्स उन्हें प्लाजमा थेरेपी दे रहे हैं. इस बीच एसपी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे अस्पताल से थम्स अप साइन दिखाते हुए फैंस को पॉजिटिव रहने की सलाह दे रहे हैं.
नेपोटिज्म पर छलका पारस छाबड़ा का दर्द, 'नए लोगों संग स्टार किड काम नहीं करते'
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर अलग ही बहस छिड़ गई है. इस एक मुद्दे ने पूरी एंटरटेनमेंट दुनिया को दो तबकों में बांट दिया है. एक तबका वो है जो नेपोटिज्म के खिलाफ खुलकर बोल रहा है, तो वहीं दूसरा तबका वो है जो नेपोटिज्म के होने से ही इनकार कर रहा है. लेकिन सुशांत की मौत के बाद कई एक्टर्स ने अपने दिल की बात बताई है. कई तो ऐसे भी हैं जो खुद नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, लता मंगेशकर ने यूं दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देशभर के बड़े-बड़े नेताओं और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. लता मंगेशकर ने भी एक वीडियो ट्वीट कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है. लता ने 'अंतर्नाद' गाने का वीडियो ट्वीट किया है.