scorecardresearch
 

Film Wrap: आराध्या संग डिनर डेट पर ऐश्वर्या, 9 महीने बाद अर्जुन ने उतारी टोपी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में शुक्रवार के दिन क्या रहा खास.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन संग आराध्या बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन संग आराध्या बच्चन

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में शुक्रवार के दिन क्या रहा खास.

अनुराग कश्यप को मिली जान से मारने की धमकी, हरकत में आई मुंबई पुलिस

हाल ही में 49 दिग्गज सेलिब्रिटीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ओपन लेटर लिखा है. इसके जरिए उन्होंने देश में बढ़ रहे मॉब लिचिंग की घटनाओं पर चिंता जाहिर की. पीएम को चिट्ठी लिखने वाले सेलिब्रिटीज अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं. चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वालों में फिल्ममेकर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है. अनुराग कश्यप को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले एक और एक्टर ने धमकियां मिलने का दावा किया था.

तो ये है नच बलिए की पहली वाइल्ड कार्ड जोड़ी, पर्ल-करिश्मा की होगी एंट्री?

नच बलिए 9 में टीवी के पॉपुलर कपल और एक्स कपल धमाल मचा रहे हैं. 12 जोड़ियों में से एक जोड़ी इस वीकेंड शो से बाहर हो जाएगी. चर्चा है कि एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल सिंह शो से एलिमिनेट होंगे. उधर, शो की पहली वाइल्ड कार्ड जोड़ी का नाम भी सामने आ रहा है. नागिन 3 में दिखे पर्ल वी पुरी और करिश्मा तन्ना की शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है.

Advertisement

सनी देओल की मदद से कुवैत में फंसी महिला लौटी भारत, धर्मेंद्र ने की तारीफ

पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल का पिता धमेंद्र के साथ अच्छा बॉन्ड है. धर्मेंद्र, सनी को सीख और सलाह देते रहते हैं. अच्छे कामों के लिए सराहना भी करते हैं. अब धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ट्वीट साझा किया है जिसमें सनी देओल के काम की तारीफ है.

बॉडी शेमिंग से परेशान हुई थी ये एक्ट्रेस, मिली स्विमसूट ना पहनने की सलाह

सोशल मीडिया पर सेलेब्स को बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों के लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है. लेकिन ये ट्रोलिंग सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है. ग्लैमर इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेसेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. कई बार मेकर्स के कमेंट्स एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस कम कर देते हैं. उन्हें मोटापे के लिए बॉडी शेम किया जाता है. टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने खुलासा किया है कि वे इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग की पीड़ित रही हैं.

बेटी अराध्या संग डिनर डेट पर ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन, चर्चा में फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बेटी अराध्या बच्चन संग डिनर डेट के लिए गए. गुरुवार रात को तीनों को स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर उनके डिनर डेट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस दौरान ऐश्वर्या, कैजुअल लुक में नजर आईं. लॉन्ग शर्ट, ब्लू जीन्स और ओपन हेयर में ऐश्वर्या स्टनिंग लग रही थीं. पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए ऐश्वर्या ने गोल्डन शूज पेयर किए.

Advertisement

9 महीने बाद अर्जुन कपूर ने हटाई टोपी, खुश मलाइका अरोड़ा ने किया ये कमेंट

अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म पानीपत के लिए बहुत मेहनत की है. उसके लिए कड़ी ट्रेनिंग ली. इस फिल्म के लिए अर्जुन कपूर बाल्ड भी हुए, जिसकी वजह से पिछले 9 महीनों से अर्जुन को कैप लगाना पड़ रहा था. अब अर्जुन ने अपनी कैप हटा दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कैप हटाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी उन्हें बिना कैप के देखने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement
Advertisement