किसिंग सीन पर बोलीं दिव्यांका- मैं चेक करती थी सास-ससुर को कैसा लगेगा
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने काम पर पूरा फोकस रखती हैं. वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में बैलेंस बना कर चलती हैं. दिव्यांका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किसिंग सीन, बेबी प्लानिंग और तमाम मुद्दों पर बातचीत की. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका ने बोल्ड सीन को लेकर कहा- 'मैं बोल्ड सीन को लेकर ज्यादा कंफर्टेबल नहीं हूं. आपको बहुत ज्यादा शो करने की जरूरत नहीं है. ऑडियंस बहुत इंटेलिजेंट है.
सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और ये कहना होगा कि सलमान खान पहले से कहीं ज्यादा दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. दबंग 3 की एक खास बात ये भी है कि ये फिल्म आपको वो कहानी सुनाती है जिसकी वजह से चुलबुल पांडे असल में दबंग खान बने हैं. ट्रेलर में थोड़े हंसी मजाक के साथ-साथ पहले से कही ज्यादा एक्शन और थ्रिलर दिखाया गया है.
सामने आई जाह्नवी कपूर की ऐसी तस्वीर, यूजर्स ने 'गंवार' बताकर किया ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने जिम लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान वो पीले रंग के सूट में नजर आईं. लेकिन इस बार जाह्नवी को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. दरअसल, जाह्नवी ने जो सूट पहना था उसके दुप्ट्टे में प्राइज टैग लगा हुआ था, जो कि कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर इसका मजाक बनाया जा रहा है.
दिवाली पर दिखेंगी स्टनिंग, ट्राई करें बॉलीवुड सेलेब्स की ये ग्लैमरस ट्रेडिशनल लुक
दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसका इंतजार हर किसी को रहता है. दिवाली का त्योहार बस कुछ ही दिन दूर हैं. सभी ने दिवाली की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिवाली के मौके पर महिलाओं को सबसे ज्यादा कंफ्यूजन कपड़ों को लेकर होती है, क्योंकि सभी लोग त्योहारों के अवसर पर सबसे अलग दिखना चाहते हैं. आप भी अगर दिवाली आउटफिट को लेकर फन्फ्यूजन में हैं तो हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फेस्टिव लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप इस दिवाली ट्राई कर सकते हैं.
अनुष्का शर्मा ने क्यों छोड़ा था नॉन वेज फूड? इस ट्रेलर के जरिए दिया जवाब
ऐसे तमाम बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी डाइट बदली नॉन वेज फूड छोड़कर वेजिटेरियन हो गए. इनमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, जॉन अब्राहम और कंगना रनौत जैसे सितारे शामिल हैं. अनुष्का शर्मा ने जब नॉन वेज फूड छोड़ा तो तमाम लोगों ने उनसे इसका कारण पूछा, और अब तक पूछते हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और कहा कि ये उन लोगों के लिए जवाब है जो उनके नॉन वेज छोड़ने पर सवाल उठाते हैं.