ट्रोल्स के निशाने पर आईं दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने एक्ट्रेस को कहा- नशेड़ी
एक समय था जब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के अफेयर चर्चे आम थे. लेकिन दोनों का रिलेशन ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं. आज रणबीर कपूर का जन्मदिन है. इस मौके पर रणबीर ने करीबी दोस्तों को पार्टी में बुलाया था, जिसमें दीपिका पादुकोण के अलावा करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अनुराग बासु, जोया अख्तर, प्रीतम, आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों ने शिरकत की. अब इस पार्टी के दौरान की दीपिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.
रणबीर कपूर के बर्थडे बैश से आलिया भट्ट गायब, पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज यानी 28 सितंबर को अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए बीटाउन के तमाम सेलिब्रिटीज उनके घर बर्थडे बैश पर पहुंचे. इस मौके पर दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान से लेकर आकाश अंबानी जैसे सितारे उनके बर्थडे बैश में नजर आए.
फिल्म 'खाली पीली' के लिए ईशान खट्टर का नया अवतार, शेयर की तस्वीरें
ईशान खट्टर ने बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सबसे पहले एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने बियॉन्ड द क्लाउड की, लेकिन साल 2018 में आई फिल्म धड़क ने उन्हें पहचान दी. धड़क में उनके साथ बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर लीड रोल में थी. धड़क में अपने अभिनय से ईशान ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था.
कार्तिक-कृति स्टारर लुका छुपी का बनेगा सीक्वल, इस बार ये होगी थीम
एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुकी छुपी को काफी पसंद किया गया था. परिवार के साथ लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म की कहानी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब खबर है कि मेकर्स फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बार कहानी तलाक की जटिलताओं के इर्दगिर्द बुनी जाएगी. 'लुका छुपी' की रिलीज के बाद कृति सेनन ने इसके सीक्वल के बारे में हिंट दिया था. अब फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने इस बात को कंफर्म कर दिया है
आलिया ने शेयर की बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की अनदेखी तस्वीर, यूं किया बर्थडे विश
रणबीर कपूर के बर्थडे पर देशभर से उनके फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. इस खास मौके पर आलिया भट्ट ने भी एक खास तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. शेयर की गई फोटो में रणबीर अकेले नजर आ रहे हैं. आलिया के फोटो एल्बम से निकली यह तस्वीर उन दोनों के अफ्रीका के कीनिया ट्रिप की है. रणबीर के इस सोलो फोटो में वे कीनिया के शानदार मौसम में नेचर के काफी नजदीक नजर आ रहे हैं. फोटो में रणबीर ब्लैक टी-शर्ट, बड़ी सी हैट पहनें और हाथ में दूरबीन पकड़े हुए हैं. फोटो शेयर करते हुए आलिया ने उन्हें 'हैप्पी बर्थडे यू' लिखा है.
गर्लफ्रेंड के बारे में नहीं बात करते हैं फरहान अख्तर, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब
इन दिनों फरहान अख्तर अपनी नई फिल्म द स्काय इज पिंक को लेकर चर्चा में हैं. इसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा फरहान आज कल अपनी लव लाइफ के मामले में भी सुर्खियों में हैं. फरहान काफी समय से शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं लेकिन वह कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर बात नहीं करते हैं.