scorecardresearch
 

Film Wrap: रेपिस्ट के सफाये के लिए दिव्यांका की PM से अपील, टॉयलेट की कमाई 83.45 करोड़

दिव्यांका त्रिपाठी ने पीएम मोदी से देश में रेपिस्ट नाम के कचरे को साफ करने की गुहार लगाई तो बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, महज 5 दिनों में कमाए 83.45 करोड़.

Advertisement
X
दिवयांका त्रिपाठी और अक्षय कुमार
दिवयांका त्रिपाठी और अक्षय कुमार

Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी ने पीएम मोदी से देश में रेपिस्ट नाम के कचरे को साफ करने की गुहार लगाई तो बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, महज 5 दिनों में कमाए 83.45 करोड़.

दिव्यांका ने की PM मोदी से अपील, रेपिस्ट नाम के कचरे से दिलाइए निजात

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को कौन नहीं जानता. स्टार प्लस के शो ये हैं मो‍हब्बतें में सौतली मां का किरदार निभाने वाली दिव्यांका का ये किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 15 अगस्त के दिन चंडीगढ़ में 12 साल की बच्‍ची के साथ हुई रेप की घटना से दिव्‍यांका त्रिपाठी इस कदर आहात हुई हैं कि उन्‍होंने बेटियों की सुरक्षा की गुहार सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगा दी है.दिव्‍यांका त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि देश में 'बेटी बचाओ' की जगह 'बेटियों को बचाओ' की जरूरत है. दिव्‍यांका ने पीएम मोदी को एड्रेस करते हुए उन्‍हें अपने 'स्‍वच्‍छ भारत अभियान' के तहत देश से 'बलात्‍कारी रूपी कचरे' को हटाने की मांग कर दी है. इस घटना के बाद दिव्यांका इतनी परेशान हो गई हैं कि उनका कहना है कि वह बेटी को जन्म नहीं देना चाहती. ऐसे हालात बन चुके हैं कि दिव्यांका ही क्या हर बेटी के मां बाप की यही हालत है.

Advertisement

Boxoffice: अक्षय की फिल्म TOILET की धमाकेदार कमाई, 5 दिन में 83.45 करोड़

अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा दर्शकों के लिए लंबे समय बाद राहत लेकर आई है. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद दर्शकों को इस बार लंबे वीकेंड पर थि‍एटर से निराश होकर नहीं लौटना पड़ा है. ये दर्शकों का अक्षय की फिल्म के लिए प्यार ही है जो बॉक्स ऑफिस पर इसे हिट बना रहा है. रिलीज के महज पांच दिनों में फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की कलेक्शन 83.45 करोड़ रुपये हो चुकी है.

अबु धाबी में सलमान के साथ रोमांस करते हुए कटरीना ने शेयर की PHOTO

इनदिनों सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है कि शूटिंग कर रहीं कटरीना कैफ ने हाल ही में फिल्म के सेट से एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कटरीना सलमान के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में कटरीना और सलमान की जोड़ी इस फिल्म की प्रीक्वल एक था टाइगर की केमिस्ट्री याद दिला रही है. ब्रेकअप के बाद करीब पांच साल बाद ये जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. जाहिर सी बात है इतने अरसे से दूरी बनाए रखने वाले इस एक्स लवर्स को एक बार फिर रोमांस करते देखना मजेदार होगा. कटरीना इससे पहले भी कई बार इस फिल्म के सेट से कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं.

Advertisement

प्रभास के साथ आने के लिए श्रद्धा को मिले इतने करोड़?

बाहुबली की सफलता के बाद चर्चा में आए प्रभास की अगली फिल्म साहो है. इसमें प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस का चुनाव करने के लिए निर्माताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ी है. कटरीना कैफ से लेकर अनुष्का शेट्टी तक के नाम पर विचार किया गया. लेकिन आखिरकार श्रद्धा कपूर के नाम पर सहमति बनी. अब सवाल है कि श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कितनी फीस ली है. हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, श्रद्धा को चार करोड़ रुपए की फीस दी जा रही है, जबकि न्यूज पोर्टल पिंकविला के मुताबिक, निर्माताओं को उन्हें नौ करोड़ रुपए की फीस देनी पड़ी है. खैर, बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में शुमार होने के बाद श्रद्धा का फीस को बढ़ाकर लेना लाजिमी है. लेकिन प्रभास के अपोजिट आना भी उनके लिए बड़ी बात है.

रिया सेन बॉयफ्रेंड से कर रही हैं शादी, कभी हुआ था एमएमएस वायरल

मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती रिया सेन शादी करने जा रही हैं. वे अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी कर रही हैं. दोनों लंबे समय से रिलेशन में हैं. रिया इस महीने के अंत में शादी कर सकती हैं. उन्होंने इंस्टग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. रिया फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. उन्हें सबसे पहले फाल्गुनी पाठक का गाना 'याद पिया की आने लगी' से पहचान मिली थी. रिया 2005 में उस समय बेहद चर्चा में रही थीं, जब उनका एक्टर अश्मित पटेल के साथ एक एमएमएम वायरल हुआ.

Advertisement

FWICE यूनि‍यन वर्कर्स का फिल्मसिटी के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन

 

अमिताभ के शो के कारण बंद होगा ये टीवी सीरियल, 5000 दर्शक विरोध में

अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को शेड्यूल करने के लिए पॉपुलर टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' को ऑफएयर किया गया है. इसका लास्ट एपिसोड 25 अगस्त को आएगा. पहले टीवी शो 'बेहद' को ऑफएयर किया जा रहा था, लेकिन बाद में 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' को बंद करने का फैसला लिया गया. जबकि बेहद को आगे बढ़ाया गया है. अब 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के दर्शक इसे बंद करने का विरोध कर रहे हैं. आशी कुमार नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक पिटीशन क्रिएट की है. इस पर दो दिन में पांच हजार लोगों ने इस साइन किए हैं. ये शो को बंद किए जाने के विरोध में हैं. उनका कहना है कि इसके एपिसोड्स आगे बढ़ाए जाएं.

 

 

Advertisement
Advertisement