निर्देशक विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूर के दौरान फ़िल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. साथ ही महिला का कहना है कि उसने इस बात की शिकायत फैंटम फिल्म्स के ही अनुराग कश्यप से भी की थी लेकिन इस पूरी घटना पर कोई कारवाई नहीं हुई. लंबे वक्त तक इस मामले में चुप्पी रखने के बाद आखिरकार अनुराग ने अपना बयान दिया है.
विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप, अनुराग ने तोड़ी चुप्पी
रविवार की शाम बिग बॉस के घर में धमाल होने वाला है. सलमान खान की एंट्री के साथ ही इस बार शो में कॉमेडियन भारती सिंह घर में नजर आने वाली हैं. भारती की घर में एंट्री होते ही घर का माहौल बदला हुआ नजर आएगा. सबसे रोचक तो ये है कि बिग बॉस के फैन पेज पर जारी वीडियो में भारती और अनूप जलोटा का रोमांस दिखाया जाने वाला है.
अनूप जलोटा को पोल बनाकर जसलीन-भारती ने किया पोल डांस! वीडियो Viral
Metoo मूवमेंट का असर देशभर में देखने को मिल रहा है. बड़े-बड़े फिल्म सेलिब्रिटी इस पर अपनी राय रख रहे हैं, पीड़ित अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और कई बड़े नाम आरोपों के घेरे में भी आ रहे हैं. इस लिस्ट में गायक कैलाश खेर का नाम भी जुड़ गया है. उनपर एक पत्रकार ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
#MeToo: मशहूर सिंगर कैलाश खेर और इस एक्टर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप
कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को सवालों का सफर तय कराते हुए सपनों की मंजिल तक पहुंचाते हैं. इस दौरान कई बार खुशी के तो कभी भावुक क्षण भी आते हैं. लेकिन ऐसा पल शायद ही आता है, जब महानायक की आंखें नम हो जाए और गले से आवाज नहीं निकल सके. बेशक ये सुनने में बिग बी के किसी फिल्मी सीन का हिस्सा लगे लेकिन ये सच है. हाल ही में केबीसी के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया. जिसमें अमिताभ बच्चन के जीवन का वो पहलू दिखा, जिसे देखकर दर्शक भी भावुक हो गए.
KBC के मंच पर गूंजी ऐसी आवाज, अमिताभ की आंखों में आए आंसूृ
रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा पिछले साल से सुर्खियों में हैं. फिल्म को लेकर लोगों के बीच में उत्सुकता है. इसमें बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह पहली बार पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आएंगे. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम फिल्म में पुलिस वाले का किरदार प्ले कर सभी का दिल जीत लेने वाले एक्टर अजय देवगन भी इस फिल्म में नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार सिंघम में निभाए गए अपने किरदार बाजीराव सिंघम के साथ वे रणवीर की फिल्म सिंबा में एक केमियो रोल करते नजर आएंगे. फिल्म के क्लाइमेक्स में वे एक महत्वपूर्ण सीन प्ले करते नजर आएंगे. लोगों के लिए भी बाजीराव सिंघम और संघराम भलेराव को साथ देखना रोचक होगा.