scorecardresearch
 

Film Wrap:पद्मावत को करोड़ों का नुकसान, हिना ने Bigg Boss पर उठाए सवाल

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानिए एक साथ. एक ओर 'पद्मावत' अच्छा कलेक्शन करने के बावजूद नुकसान में है, वहीं दूसरी ओर बिग बॉस पर हिना खान ने कुछ सवाल दागे हैं.

Advertisement
X
पद्मावत, हिना खान
पद्मावत, हिना खान

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानिए एक साथ. एक ओर 'पद्मावत' अच्छा कलेक्शन करने के बावजूद नुकसान में है, वहीं दूसरी ओर बिग बॉस पर हिना खान ने कुछ सवाल दागे हैं. जान‍िए बड़ी खबरें.

हिट होने के बावजूद पद्मावत को हुआ करोड़ों का नुकसान, ये है अबतक की कमाई

संजय लीला भंसाली की फि‍ल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर भारत में 200 करोड़ के बिजनेस के पास पहुंच गई है. लेकिन ट्रेड एनालिस्टों की राय में पहले से तय आंकड़ों के हिसाब से अभी भी फिल्म 50 करोड़ के घाटे में चल रही है.

फिल्म ने 9 दिन में देशभर में 166 करोड़ की कमाई कर ली है. देश के साथ ही विदेशों में भी फिल्म ने जमकर कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आंकड़े शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म 50 करोड़ के घाटे में चल रही है. दरअसल, फिल्म कई जगह रिलीज नहीं हुई है और इसका असर उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ रहा है.दसवें दिन शुक्रवार को फिल्म के करीब 10 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है.

Advertisement

Bigg Boss पर हिना ने लगाए आरोप, बोलीं- एडिटेड होता है शो इसलिए...

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 11 खत्म हो गया है. लेकिन शो की रनरअप रहीं हिना खान शो से जुड़े अपने बयानों को लेकर अभी भी खबरों में हैं. हिना का कहना है कि शो के एडिटिंग कॉन्सेप्ट में गलती है, जिसका असर कंटेस्टेंट पर पड़ता है.

बिग बॉस का सीजन 11 सीजन में सेकेंड रनरअप रहीं हिना को फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला. हिना के चाहने वाले तो बहुत रहे, लेकिन लोगों के बीच में उनके बिहेव को लेकर नेगेटिव इमेज भी बनी.

शो न जीत पाने की कसक हिना के कई बयानों में साफ झलकी. एक इंटरव्यू में हिना ने कहा, उनका बिग बॉस का सफर काफी शानदार रहा. लेकिन शो बकायदा एडिट होता है. शो को स्क्रिप्टेड तो नहीं होता, लेकिन इसे ऐसे एडिट किया जाता है कि कई बार कंटेस्टेंट की इमेज इससे खराब होती है.

पैडमैन: राधिका आप्टे बोलीं- पीरियड्स पर महिलाओं की राय भी पुरुषों जैसी

आर बाल्की के निर्देशन में सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म पैडमैन, 9 फरवरी को थियेटर्स में प्रदर्शन के लिए तैयार है. फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की सच्ची कहानी पर आधारित है. अक्षय कुमार, अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी का रोल राधिका आप्टे निभा रही हैं. ये फिल्म माहवारी को लेकर जागरुकता पर आधारित है.

Advertisement

आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा, पुरुषों की तरह महिलाओं के बीच भी माहवारी को लेकर संकोच है. उन्होंने कहा, 'ऐसा सालों से होता आ रहा है. मुझे लगता है कि माहवारी पर बातचीत को लेकर शर्म व हिचक सिर्फ पुरुषों के बीच ही नहीं बल्कि महिलाओं के बीच भी है.

महिलाएं भी माहवारी पर खुलकर बात करने में असहज महसूस करती हैं.' कहा, 'शुरुआत में मां अपनी बेटियों के साथ भी इस बारे में खुलकर बातचीत नहीं करतीं. लड़कियों को रसोई में, मंदिर में जाने से रोका करती हैं.' राधिका के मुताबिक़ इसकी वजह सालों से महिलाओं को मिला माहौल है.

शाहरुख के CA ने बताया- जाली दस्तावेजों से खरीदा था अलीबाग बंगला

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान के मुंबई के अलीबाग वाले बंगले पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की है. अब शाहरुख के सीए ने बताया है कि जमीन खरीदने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था.

दरअसल, शाहरुख पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने खेती करने की जमीन पर अवैध बंगला खड़ा कर दिया है. शाहरुख के सीए मोरेश्वर अजगांवकर ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताया कि शाहरुख के कहने पर उन्होंने जाली डॉक्टयूमेंट्स दिखाकर वो जमीन खरीदी थी.

Advertisement

'पद्मावत पर विरोध वापस लेने की खबर फर्जी, BJP को चुकानी पड़ेगी कीमत'

फिल्म पद्मावत को रिलीज न होने देने के लिए करणी सेना ने लगातार तीन महीने तक विरोध किया, अब खबर आई है क‍ि करणी सेना ने अपना विरोध वापस लेते हुए इस फिल्म की प्रशंसा की है. इसे करणी सेना का यू टर्न माना गया. लेकिन श्रीराजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है.

दरअसल, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना- महाराष्ट्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार ने चिट्ठी लिख कहा था कि उन्होंने 2 फरवरी को पद्मावत देखी है, जिसमें राजपूतों की वीरता और त्याग का बहुत सुंदर चित्रण किया गया है. यह फिल्म रानी पद्मावती की महानता को समर्पित है.

अब इन खबरों का खंडन करते हुए श्रीराजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने IANS से बातचीत में कहा है, भारत में फर्जी करणी सेना पैदा हो गई है. इस समय इसी नाम से आठ सेनाएं देश में चल रही हैं. कल्वी ने कहा कि फिल्म पद्मावत पर बैन नहीं लगने की वजह लोगों में नाराजगी बढ़ी है, जिसके कारण भाजपा की राजस्थान के उपचुनाव में हार हुई है. आगे भी भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement