पीएम नरेंद्र मोदी: पोस्टर पर अपना नाम देखकर क्यों हैरान हैं जावेद अख्तर?
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले एक फिल्म रिलीज़ हो रही है. ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर आधारित बताई जा रही है. हाल ही में होली के मौके पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर आने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग फिल्म के जरिए मोदी के नाटकीय महिमामंडन का आरोप लगा रहे हैं, वहीं जावेद अख्तर की भी अपनी शिकायत है.
बहन और भांजे के साथ बेहद क्यूट अंदाज में नज़र आए सलमान खान
सलमान खान को फैमिली मैन कहा जाता है. वे अक्सर अपनी मां, पिता और भाइयों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. माल्टा में फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान सलमान और उनकी मां की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. अक्सर सभी त्योहारों को अपनी फैमिली के साथ धूमधाम से बिताने वाले सलमान अपनी लेटेस्ट तस्वीर में बहन अर्पिता के साथ दिखाई दिए. अर्पिता द्वारा शेयर की गई बेहद क्यूट तस्वीर में सलमान अर्पिता और भांजे आहिल के साथ नज़र आ रहे हैं. अर्पिता ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है. एक तरफ सलमान आहिल को थामे खड़े हैं वही दूसरी तरफ अर्पिता मौजूद हैं.
करण जौहर के बहाने ट्विटर पर यूं भिड़े अक्षय कुमार-शाहरुख खान के फैंस
फिल्म मेकर करण जौहर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, करण जौहर के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट को लाइक किया गया था. जो ट्वीट करण ने लाइक किया था उसमें शाहरुख खान के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. शाहरुख खान और अक्षय कुमार के स्टारडम से तुलना की गई थी. हालांकि, इसके कुछ देर बाद करण जौहर ने ट्वीट को अनलाइक भी कर दिया. लेकिन तब तक सोशल मीडिया में करण जौहर के खिलाफ माहौल तैयार हो चुका था.
सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहते थे रणदीप हुड्डा, इस वजह से बदला फैसला
आजकल सिंगल पैरेंटिंग का ट्रेंड चल पड़ा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन रहे हैं. इस लिस्ट में करण जौहर, एकता कपूर, तुषार कपूर जैसे दिग्गज सितारे शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय रणदीप हुड्डा भी सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहते थे. लेकिन अपने पिता से इस बारे में बात करने के बाद उन्होंने ये प्लान त्याग दिया.
प्रेग्नेंट हैं दिव्यांका त्रिपाठी? कपल ने बताया खबरों का सच
टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' फेम दिव्यांका त्रिपाठी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. फिलहाल वे स्टार प्लस के रियलिटी शो 'द वॉइस' को होस्ट कर रही हैं. इस दौरान की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तस्वीर में दिव्यांका ने जो आउटफिट पहना था उसमें उनका पेट थोड़ा हाईलाइट हो रहा था, जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी खबरें आने लगी. अब कपल ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.