scorecardresearch
 

Film wrap: बाहुबली-2 ने लगाया बॉलीवुड पर ग्रहण तो काजोल-करण में हुई दोस्ती

क्या बाहुबली-2 ने लगा दिया है बॉलीवुड पर ग्रहण?, 4 महीने में 30 फिल्में हो चुकी हैं फ्लॉप. एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं 'फुकरे', रिलीज हुआ 'फुकरे रिटर्न्स' का मोशन पोस्टर रिलीज. जाने बालीवुड में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
film wrap
film wrap

Advertisement

क्या बाहुबली-2 ने लगा दिया है बॉलीवुड पर ग्रहण?, 4 महीने में 30 फिल्में हो चुकी हैं फ्लॉप. एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं 'फुकरे', रिलीज हुआ 'फुकरे रिटर्न्स' का मोशन पोस्टर रिलीज. जाने बालीवुड में और क्या रहा खास:

फुकरे रिटर्न्स: 'भोली पंजाबन' के चक्कर में फिर फसेंगें 'जुगाड़ू लड़के'

फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स का ऑफिशियल पोस्टर लॉन्च हो गया है. यह 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' का सीक्वल है. इस पोस्टर को फिल्मों के को–प्रोडयूसर फरहान अख्तर ने टि़वटर पर शेयर किया है. इसके अलावा को–प्रोडयूसर रितेश सिधवानी ने भी एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में चारों मेल एक्टर पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह और अली फजल के हाथ रस्सी् से बंधे दिख रहे हैं. जबकि रिचा चड़ढा उनकी बॉस की तरह दिख रही हैं. इस फिल्मस को मृगदीप सिंह लांबा ने निर्देशित किया है. ये फिल्मी फरहान और रितेश की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. फिल्म फुकरे रिटर्न्स 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है.फरहान ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'फुकरे बिना सिर के होने वाली है. देखो इसमें फुकराज के कई मूड हैं.

Advertisement

बाहुबली-2 ने लगाया बॉलीवुड पर ग्रहण, 4 महीने में 30 फिल्में फ्लॉप

2017 में सलमान खान की ट्यूबलाइट, रणबीर कपूर की जग्गा जासूस और शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल से इंडस्ट्री को खासी उम्मीद थी. लेकिन ये सभी फिल्में निराश ही करके गई हैं. कहीं ये बाहुबली-2 का तो असर नहीं है.28 अप्रैल को बाहुबली-2 के रिलीज होने के बाद से बॉलीवुड के सितारों का चार्म फीका पड़ता दिख रहा है. 28 अप्रैल से लेकर 4 अगस्त के बीच करीब 30 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें 8 बड़ी फिल्में हैं. सलमान खान की ट्यूबलाइट, रणबीर कपूर की जग्गा जासूस और शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल इनमें शामिल हैं. मेगा बजट और सुपर स्टार्स वाली इन फिल्मों के हश्र को देखकर तो लग रहा है कि बॉलीवुड की फिल्मों पर बाहुबली का ग्र‍हण लग गया है.

एक साल बाद हुआ काजोल-करण का पैचअप, बर्थ डे पार्टी में साथ आए नजर

बॉलीवुड के बेस्ट फ्रेंड्स सेलिब्रेटी कपल में से एक रहे काजोल और करण जौहर ने पिछले साल अपनी दो दशक पुरानी दोस्ती को तोड़ दिया था. लेकिन इस जोड़ी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि अब इनका पैचअप हो गया है. जी हां, काजोल और करण ने अपनी आपसी कड़वाहट को दूर करके के एक-दूसरे से एकबार फिर से हाथ मिला लिया है. काजोल के 43वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने करण को अपनी पार्टी में बुलाने के लिए निमंत्रण दिया था जिसे करण न सिर्फ एक्सेप्ट किया बल्कि वह पार्टी में गए भी.

Advertisement

राखी पर 'मुबारकां' ने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी, कमाई 50 करोड़ के करीब

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और अनिल कपूर स्टारर 'मुबारकां' 28 जुलाई को रिलीज हुई थी. हल्की फुल्की कॉमेडी यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के पहले दिन 5.25 करोड़ रुपये की कमाई थी. फिल्म ने रिलीज के 11 दिन यानि कि दूसरे सोमवार को 50 करोड़ के आकंड़े के पास पहुंचती नजर आई. मल्टीस्टारर फिल्म 'मुबारकां' ने रिलीज के चार दिनों के अंदर ही लगभग 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस वीकेंड के बाद पड़ा राखी का त्योहार इस फिल्म की कमाई के लिए अच्छा रहा. रक्षाबंधन के मौके पर पड़ी छुट्टी ने फिल्म को 2.85 करोड़ रुपये का बिजनेस दिया.

ट्विटर पर जारी की सनी लियोन ने हॉट तस्वीरें

PHOTO: सनी लियोनी ने फ्लाइट में बॉडीगार्ड को बांधी राखी

सनी लियोनी ने रक्षाबंधन का त्योहार फ्लाइट में मनाया. वह लंदन से लौट रही थीं तो उन्होंने फ्लाइट में अपने बॉडीगार्ड युसूफ को राखी बांधी. युसूफ को राखी बांधते हुए सनी लियोनी की तस्वीर भी सामने आई है. सनी ने एक बेटी को गोद लिया है. यह बच्ची महाराष्ट्र के लातूर की है. इसका ऑफिशि‍यल नाम नि‍शा कौर वेबर है. बताया गया है कि इस बच्ची को सनी लियोनी के गोद लेने से पहले 11 कपल रिजेक्ट कर चुके थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement