आईफा 2019: किसे मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स बुधवार को आयोजित किया गया. आईफा ने 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया. बॉलीवुड सेलेब्स का स्टाइलिश और फैशनेबल अवतार देखने को मिला. एक्ट्रेस आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह तक कई स्टार्स ने अवॉर्ड्स अपने नाम किए. आइए देखते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट.
अभिनेता नागार्जुन के फार्म हाउस से मिला शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के फॉर्म हाउस से बुधवार को एक अज्ञात शव मिला है. दरअसल नागार्जुन ने जैविक खेती के लिए अपने फार्म का सर्वे करने के लिए एक व्यक्ति को भेजा था, लेकिन उसे एक शेड के नीचे अज्ञात शव मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
Confirm: दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अर्पिता खान, सलमान खान फिर बनेंगे मामा
कई दिनों से सलमान खान की बहन अर्पिता खान के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की अटकलें तेज हैं. बीती रात हुए आईफा अवॉर्ड्स में सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कपल आयुष शर्मा और अर्पिता खान ने दूसरी बार पैरेंट्स बनने की खबर को कंफर्म किया है. आईफा के ग्रीन कारपेट में अर्पिता खान ने अपने पति आयुष शर्मा संग शिरकत की थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत में आयुष ने अर्पिता की प्रेग्नेंसी को कंफर्म करते हुए कहा- ''जल्द ही गुडन्यूज मिलेगी.
बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्मों का क्लैश, पहले दिन कौन कितना कमाएगी
बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. संजय दत्त की मल्टीस्टारर प्रस्थानम, सोनम कपूर-दुलकर सलमान की द जोया फैक्टर और करण देओल-सहर बाम्बा की पल पल दिल के पास सिनेमाघरों में आएगी. तीनों ही फिल्में अलग अलग जोनर की हैं. तीनों ही फिल्में मिड रेंज बजट की हैं और तीनों मूवी की स्टारकास्ट एग्रेसिव प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पहले दिन कौन सी फिल्म कितना कमाएगी.
क्यों 12 साल तक प्रेग्नेंट होने से बचती रहीं मंदिरा बेदी, बताई ये वजह
मंदिरा बेदी अपने लुक के चलते अक्सर खबरों में रहती हैं. वह टीवी पर लोकप्रिय चेहरा हैं. अपने पहले सीरियल शांति से लेकर क्योंकि सास भी कभी बहू तक उन्होंने शानदार अभिनय किया है और दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे (1995) और इस साल ताशकंद फाइल्स और साहो तक उन्होंने लंबा सफर तय किया.
दिल्ली के मच्छरों से परेशान हुई ऋषि कपूर की नातिन, वीडियो में की शिकायत
एक्ट्रेस और ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनकी नातिन समारा सहानी का है. इस वीडियो में उनकी नातिन बड़े ही क्यूट स्टाइल में दिल्ली के मच्छरों को लेकर अपनी परेशानी बता रही हैं.