इटली में ईशा अंबानी की सगाई, इंडियन वेडिंग थीम पर सजा विला
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल तीन दिन के भव्य समारोह में इटली के लग्जरी विला में सगाई करने जा रहे हैं. सगाई समारोह के शानदार इटालियन लुक के वेन्यू को इंडियन वेडिंग थीम पर सजाया गया है. साल के इस खास समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवड हस्तियों और बाकी मेहमानों का आगमन भी शुरू हो गया है.
ईशा अंबानी की सगाई में PC-निक ही नहीं जाह्नवी और अनिल कपूर भी छाए
मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की इटली में सगाई के मौके पर कई बॉलीवुड सितारें पहुंचे हैं. सगाई के वेन्यू से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बाद अब जाह्नवी और अनिल कपूर की तस्वीरें भी सामने आई हैं. अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने स्टाइलिश फॉर्मल लुक में कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. अनिल कपूर ने इटली के Lake Como जो कि ईशा अंबानी की सगाई का वेन्यू बताया जा रहा है वहां पर क्लिक की गईं कई तस्वीरों को शेयर किया है.
बिग बॉस 12 की इस चर्चित जोड़ी पर लगे चौंकाने वाले आरोप
अनूप और जसलीन के इस रिश्ते के बारे में अब अनीशा सिंह शर्मा नाम की एक मॉडल ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मॉडल ने अनूप पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
अनूप जलोटा और उनकी स्टूडेंट/लवर जसलीन मथारू की जोड़ी बिग बॉस सीजन 12 की सबसे चर्चित और विवादित जोड़ी बन चुकी है. अनीशा ने बताया कि जसलीन के लिए वह किसी पंचिंग बैग की तरह थीं और वह उन्हें अपनी रिलेशनशिप से जुड़ी तकरीबन हर बात बताती रहती थीं. इसके अलावा वह उनसे मश्वरे लेती थीं कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए.
घर की बालकनी से तैमूर-सैफ संग करीना का फैन्स को थैंक्स
एक दिन पहले ही करीना कपूर ने परिवार और दोस्तों संग अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. करीना को इस मौके पर दुनियाभर से उनके फैन्स ने बधाई संदेश भेजे हैं. करीना के घर के बाहर उन्हें बधाई देने उनके कई फैन्स एकजुट हुए थे. करीना फैन्स का शुक्रिया अदा करने तैमूर और सैफ संग घर की बालकनी से बाहर आईं. करीना अपने क्यूट बेटे संग खिलखिलाती हुईं दिखीं. जबकि तैमूर फैन्स और फोटोग्राफर्स को देखकर थोड़े कंफ्यूज नजर आ रहे थे.
डांस के बाद अब दिलबर अरेबिक में गाएंगी नोरा फतेही
नोरा फतेही ने दिलबर गाने के नए वर्जन में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को अपना दीवाना बना दिया था. गानें में उनकी अपियरेंस को काफी पसंद किया गया. नोरा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. नोरा अब सिंगिंग में भी डेब्यू करने जा रही हैं. खबरों की मानें तो नोरा एक अरेबिक बैंड से जुड़ने जा रही हैं. वे दिलबर का अरेबिक सॉन्ग के साथ सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. नोरा 'Fnaire' बैंड से जुड़ रही हैं. ये एक पॉपुलर बैंड है. ये एक हिप हॉप और रॉक बैंड है और मिडिल ईस्ट, अफ्रिका और नॉर्थ अमेरिका में बहुत पॉपुलर है. इस बैंड ने कई सारे सिंगिंग सुपरस्टार ईजाद किए हैं.