scorecardresearch
 

Film wrap: 'काला' पर कानूनी वि‍वाद, सुपरस्टार बन गए डब्बू अंकल

रजनीकांत की फिल्म 'काला' के खि‍लाफ अब कानूनी विवाद सामने आ रहा है. मुंबई के एक जर्नलि‍स्ट ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मानहानि‍ की शिकायत की है. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

रजनीकांत की फिल्म 'काला' के खि‍लाफ अब कानूनी विवाद सामने आ रहा है. मुंबई के एक जर्नलि‍स्ट ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मानहानि‍ की शिकायत की है. इसके अलावा रातोरात डांस वीडियो के वायरल होने के बाद डब्बू अंकल सुपरस्टार बन गए हैं. कई सेलेब्स के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

रजनीकांत की 'काला' पर कानूनी वि‍वाद, मांगा 101 करोड़ रुपये हर्जाना

रजनीकांत की फिल्म 'काला' के खि‍लाफ अब कानूनी विवाद सामने आ रहा है. मुंबई के एक जर्नलिस्ट ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मानहानि‍ की शिकायत की है. जवाहर नडार ने दावा किया है कि फिल्म में रजनीकांत जिस किरदार को निभा रहे हैं वह रि‍यल लाइफ में मेरे पिता थिरावि‍यम नडार ही हैं.

रातोरात सुपरस्टार बने डब्बू अंकल, अब सेलिब्रिटी भी खिंचवा रहे फोटो

Advertisement

कहते हैं टैलेंट को दिखाने के लिए किसी बड़े मंच की नहीं बल्कि बड़े जिगर की जरूरत होती है. अक्सर बेझि‍झक अपने करीबियों के समारोह में डांस के गुर दिखाने वाले संजीव श्रीवास्तव अब सेलेब्रिटी बन चुके हैं. डब्बू अंकल के नाम से मशहूर अंकल जी का रातोरात एक डांस वीडियो इतना वायरल हुआ कि अब सेलेब्स भी उनके साथ फोटो क्ल‍िक करवाने लगे हैं.

Box office: टॉप वीकेंड ओपनर बनी वीरे दी वेडिंग, राजी का रिकॉर्ड तोड़ा

वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर साल की टॉप 5 वीकेंडे ओपनर्स की लिस्ट में जगह बना ली है. फिल्म ने रिलीज के फर्स्ट वीकेंड पर 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये फिल्म साल 2018 की पांचवी टॉप वीकेंड ओपनर बन गई है.

9 घंटे में शूट हुआ था ये गाना, डब्बू अंकल ने 5 मिनट में लूटी महफ़िल

गोविंदा की फिल्म 'खुदगर्ज' का गाना 'आपके आ जाने से' पर डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव का डांस कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. कुछ ही दिनों में अंकल जी स्टार बन गए हैं. अंकल जी अपने साले की शादी में गए थे और उन्होंने वहां इस गाने पर 3 मिनट का डांस परफॉर्मेंस दिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं गोविंदा ने इस गाने को 9 घंटे में शूट किया था.

Advertisement

टल सकती है दीपिका-रणवीर की शादी! रणबीर कपूर हैं वज‍ह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें इन दि‍नों बी-टाउन में चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि यह कपल इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकता है. लेकिन इस बीच दीपिका पादुकोण की शादी टल जाने की खबर आ रही है.

एयरपोर्ट पर दिखा उर्वशी का अजीबो-गरीब फैशन, पहचानना मुश्क‍िल

हेट स्टोरी-4 की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उर्वशी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. लेकिन एयरपोर्ट में उर्वशी का लुक अजीबो-गरीब था. उन्होंने ब्लैक एंड रेड पजामा-हुड टीशर्ट पहनी थी. इसके साथ मरून कैप और हार्ट शेप सनग्लासेज से लुक को कम्पलीट किया था.

Advertisement
Advertisement