बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने नए बयान को लेकर चर्चा में है, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा-पुरुष के लिए सेक्स करना एक मजा है, वहीं महिला के लिए इसे क्राइम के समान माना जाता है. कंगना के अलावा प्रियंका चोपड़ा किसी खास बात को लेकर रही चर्चाओं में, आइए जानें क्या रहा आज बॉलीवुड में खास:
कंगना बोलीं, आदमी के लिए मजा है सेक्स, औरत करे तो क्राइम
कंगना रनौत बॉलीवुड की बेधड़क और बिंदास एक्ट्रेस हैं. वह हर मुद्दे पर बेबाकी से राय रखती हैं. सेक्सिजम, फेमिनिज्म और नेपोटिज्म पर कंगना खुलकर बयान देती रही हैं. हाल ही में कंगना ने एक कार्यक्रम में बॉलीवुड में फैले मेल डॉमिनेटिंग इश्यू को उठाया है. उन्होंने कहा फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल को मेल एक्टर्स से कम आंका जाता है. कंगना ने बेबाक अंदाज में कहा, बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर्स को दोहरे नजरिए से देखा जाता है. कंगना ने उदाहरण देते हुए कहा, कुछ चीजें हैं जो मेल करें तो किसी को कई आपत्ति नहीं होती और वहीं काम अगर कोई महिला करे तो हायतौबा मच जाता है. महिलाओं और पुरुषों के बीच एक दायरा सीमित किया गया है. कंगना ने कहा, पुरुष के लिए सेक्स करना एक मजा है, वहीं महिला के लिए इसे क्राइम के समान माना जाता है. उन्होंने कहा, ग्लैमर की दुनिया में भी यहीं परसेप्शन है. अगर बेटा कैसेनोवा हो तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है, वहीं बेटी को बिकिनी पहनने पर रोका जाता है.
Emmys2017 में हुई गड़बड़ी, नहीं मालूम अपनी गेस्ट प्रियंका चोपड़ा का नाम
इसमें कोई दो राय नहीं कि प्रियंका चोपड़ा ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अब जाना माना नाम हैं. कई हॉलीवुड फिल्मों और इंटरनेशनल रियलिटी शोज में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा ने फेमस अवॉर्ड Emmys 2017 के मंच पर 'आउटस्टैंडिंग वैरायटी टॉक सीरीज' अवॉर्ड को प्रेजेंट किया. लेकिन इस अवॉर्ड को प्रेजेंट करने से पहले एक ऐसी चूक हो गई जिसे लेकर प्रियंका चर्चाओं में आ गईं हैं. दरअसल Emmys 2017 के मंच पर Outstanding Variety Talk Series अवॉर्ड को प्रेजेंट करने के लिए जब जाने माने एक्टर एंथनी एंडर्सन के साथ प्रियंका चोपड़ा के नाम की घोषणा हुई तब अनाउंसर ने प्रियंका चोपड़ा का सरनेम गलत बोल दिया. एंकर ने चोपड़ा कि बजाए इसे चोपा बुलाया. अनाउंसर की इस गलती पर प्रियंका चोपड़ा के फैन्स काफी निराश हो गए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस के फैन्स एमी में हुई इस चूक के विरोध में उतर आए हैं.
कंगना रनौत की फिल्म 'सिमरन' पर हमला कर TROLL हुए शेखर सुमन
हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म सिमरन रिलीज हुई है. फिल्म ने वीकेंड में 10.65 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है. अब कंगना की फिल्म सिमरन के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर शेखर सुमन ने निशाना साधा है. हालांकि शेखर सुमन ने ट्वीट में कंगना का नाम नहीं लिया है. लेकिन उनके ट्वीट से साफ नजर आता है कि उनका इशारा कंगना की तरफ ही है. शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा- इतना हंगामा...इतना शोर शराबा...नतीजा? खोदा पहाड़...निकली चुहिया!.शेखर के ट्वीट करते ही कंगना रनौत के फैंस उनपर बिफर गए. ट्विटर पर कंगना समर्थकों ने शेखर को आड़े हाथ लिया और उन्हें बेरोजगार करार दिया. कुछ ने तो ये भी लिखा कि उन्हें कंगना की सफलता से जलन हो रही है.
सड़क से ब्रिटेन की संसद तक: सलमान का 'साया' है करोड़पति शेरा
सेलेब्स की जिंदगी का एक अहम हिस्सा उनके बॉडीगार्ड्स भी होते हैं. लेकिन बात जब बॉलीवुड सेलेब्स की होती है, तो एक बॉडीगार्ड का नाम सबसे पहले याद आता है. ये बॉडीगार्ड है बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के साथ हर पल परछाई की तरह साथ रहने वाला शेरा. दो दशक से भी ज्यादा समय से शेरा सलमान खान के साथ हैं. जाहिर है इतना लंबा वक्त हो गया है, तो शेरा सलमान के लिए सिर्फ बॉडीगार्ड ही नहीं रह गए हैं. सलमान उन्हें परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. सलमान खान की तरह ही उनके बॉडीगार्ड शेरा के बारे में भी कई ऐसे रोचक तथ्य हैं, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. बेशक वह सिर्फ एक बॉडीगार्ड हैं, लेकिन उनकी संपत्ति करोड़ों में है. अक्सर की सलमान के साथ नजर आने वाले शेरा हाल ही में उस वक्त भी दिखे, जब सलमान खान को सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए ब्रिटिश संसद ने ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड 2017 से सम्मानित किया. बताया जाता है कि शेरा की महीने की सैलरी 15 लाख रुपये है. इस हिसाब से उनकी सालाना आय लगभग दो करोड़ रुपये हो जाती है.
आयशा ने कहा सर्जरी का प्लान नहीं, बिगड़े चेहरे पर हुई थीं ट्रोल
एक्ट्रेस जिया की मां का PM मोदी को खत, कहा- पुलिस ने हत्या को बनाया सुसाइड
एक्ट्रेस जिया खान की मौत को लेकर उनकी मां राबिया खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर न्याय मांगा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मामले में लोकल पुलिस ने उनकी बेटी की हत्या को सुसाइड का मामला बना दिया. उन्होंने दावा किया कि 3 जून 2013 को जिया फ्लैट में मरी पाई गई. दरअसल, उसकी हत्या हुई थी. 18 सितंबर को लिखी चिट्ठी में उन्होंने जिया को यूएस की नागरिक बताया है. बता दें कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि जिया खान की हत्या हुई थी या फिर उन्होंने आत्महत्या की थी.
जिया खान की मां पहले भी मोदी सरकार से अपनी बेटी की मौत की दोबारा जांच करवाने की मांग उठा चुकी हैं. लेकिन इस मामले को लेकर सरकार की अनदेखी के बाद अब राबिया खान ने मोदी को चिट्ठी लिखकर पूरे मामले की जानकारी देकर अपनी बेटी को मौत की फिर से जांच करवाने की गुजारिश की है.