फिल्म रैप के जरिए जानिए एंटरटेनमेंट जगत में मंगलवार के दिन क्या रहा खास. सबसे बड़ी खबर जो अभी आ रही है वो ये कि एक्टर इरफान खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और वे आईसीयू में भर्ती किए गए हैं. वहीं चर्चा है कि अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
एक्टर इरफान खान की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. इरफान मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. हाल ही में इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया था. उस वक्त ये खबरें आई थीं कि लॉकडाउन में घर से दूर होने के कारण एक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए थे. फिलहाल इरफान खान मुंबई में हैं.
सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी शो के रिपीट टेलीकास्ट के बाद से काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लेकिन सुनील लहरी की रियल लाइफ कैसी है ये कम लोग ही जानते हैं. सुनील लहरी के परिवार में उनका बेटा कृष है. कृष भी अपने पापा की तरह एक्टिंग लाइन में खास मुकाम बनाना चाहते हैं.
एक्सिडेंट के बाद शबाना की हालत देख जावेद ने कहा था- 'क्या वो जिंदा है'
कुछ समय पहले की ही बात है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी का एक तगड़ा एक्सिडेंट हो गया था. बात जनवरी 2020 की है जब शबाना मुंबई जा रही थीं. इस दौरान उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई थी. शबाना को बहुत चोटें आई थीं और उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था. इस बात को 3 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. जावेद अख्तर भी उनके साथ थे. मगर वे दूसरी कार से आ रहे थे इसलिए बच गए थे.
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अमिताभ की गुलाबो सिताबो? 3 मई के बाद फैसला संभव
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने सारा खेल बिगाड़ दिया. सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से पूरी तरह से तैयार फिल्म भी रिलीज के लिए तरस रही है. मौजूदा हालातों को देखते हुए किसी को मालूम नहीं है कि कब स्थितियां सामान्य होंगी और फिल्में रिलीज हो पाएंगी.
केजरीवाल के कहने पर राजनीति में आए थे महाभारत के भीम, खराब रहा अनुभव
महाभारत के भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से राजनीति में एंट्री की थी. लेकिन उनको इसका टिकट कैसे मिला और राजनीति में आने का उन्होंने फैसला कैसे किया, यह दिलचस्प है.