वरुण धवन को घरवाले ही कर देते हैं ट्रोल, बताया कैसे?
बॉलीवुड एक्टर्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. जहां उनके फैन्स की तादात करोड़ों में है वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो स्टार्स को बुरा भला कहते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं. हालांकि कलंक के लीड एक्टर वरुण धवन को ट्रोल्स से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता.
'छपाक' लुक में सड़क पर खड़ी थीं दीपिका पादुकोण, नहीं पहचान पाए लोग
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी चर्चित फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ ही दिन पहले शेयर किया गया था और इसने सभी को चौंका दिया. दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल के लुक को काफी हद कर कॉपी किया है. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी के साथ बाइक पर नजर आ रही हैं.
किस अंदाज में शादी की अनाउंसमेंट करेंगी आलिया भट्ट? बताया
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए साल 2018, प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फ्रंट पर काफी शानदार रहा. दोनों की फिल्मों ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर ही अच्छा कलेक्शन किया बल्कि लोगों की खूब वाहवाही भी बटोरी. इसके अलावा पर्सनल लाइफ में भी दोनों की शानदार बॉन्डिंग चर्चा का विषय रही. कुछ समय पहले ही दोनों कलाकारों को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
न्यूयॉर्क में बेस्ट फ्रेंड संग हॉलिडे पर सारा अली खान, PHOTOS
सारा अली खान आगामी फिल्म की शूटिंग से फ्री होकर न्यूयॉर्क में अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. सारा अली खान इंस्टाग्राम पर वैकेशन की खूबसूरत और स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं. सारा की न्यूयॉर्क डायरीज की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक एक्टर नवतेज हुंडल का निधन, CINTAA ने जताया दुख
साल 2018 की सुपरहिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आए एक्टर नवतेज हुंडल का सोमवार को निधन हो गया. नवतेज फिल्म उरी में होम मिनिस्टर के रोल में नजर आए थे. नवतेज हुंडल टीवी एक्ट्रेस अवंतिका हुंडल के पिता हैं. उनकी बेटी सीरियल ये है मोहब्बतें में मिहिका का रोल निभाती हैं.