scorecardresearch
 

Film Wrap: दोस्त संग नजर आए तैमूर, हिंदुस्तानी भाऊ ने माहिरा को कही ये बात

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

राजस्थान में शूटिंग कर रहे थे पंकज-कृति, पुलिस ने इस वजह से लगा दी रोक

कई दफा ऐसा देखा गया है कि कोई फिल्म शूटिंग के दौरान ही कंट्रोवर्सी में आ जाती है. ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया जब कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई. चूरू जिलामुख्यालय पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब फिल्म की शूटिंग में असली पुलिस पहुंच गई.

BB: हिंदुस्तानी भाऊ ने माहिरा को कहा बड़े होंठ वाली छिपकली, फिर...

बिग बॉस का शो दिनोदिन रोमांचक होता जा रहा है. असीम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला के बाद अब घर की एक और दोस्ती में दरार पड़ने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी.

Advertisement

BB: चोट लगने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ पर चिल्लाईं देवोलीना भट्टाचार्जी, Video

बिग बॉस में हिंदुस्तानी भाऊ की एंट्री के बाद से शो में एटंरटेनमेंट दोगुना हुआ है. अभी तक हिंदुस्तानी भाऊ की किसी घरवाले से अनबन नहीं हुई है. लेकिन लगता है अपकमिंग एपिसोड में भाऊ के गुस्से की गाज कंटेस्टेंट्स पर गिरने वाली है. हिंदुस्तानी भाऊ अपने फॉर्म में नजर आने वाले हैं.

Video: दोस्त का हाथ थामे दिखे तैमूर, सोशल मीडिया ने बताया- जय-वीरू

तैमूर अली खान अक्सर चर्चा में रहते हैं. कुछ समय पहले अपनी मां करीना के साथ तैमूर पंजाब में एंजॉय करते नजर आए थे. दरअसल कुछ समय पहले करीना और सैफ चंडीगढ़ के लिए निकले थे. करीना चंडीगढ़ में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए पहुंची थीं. करीना के साथ ही तैमूर भी मौजूद थे. अब तैमूर और उनके दोस्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

शूटिंग शेड्यूल से टाइम निकालकर न्यूयॉर्क पहुंचीं सारा, दोस्तों संग कर रहीं एंजॉय

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर-1' के लिए शूट कर रही है. इस बीच सारा अली खान शूटिंग से थोड़ा टाइम निकालकर घूमने के लिए निकल गई हैं. न्यूयॉर्क में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए सारा ने कुछ तस्वीरों भी पोस्ट की है.

Advertisement
Advertisement