scorecardresearch
 

Film Wrap: सिगरेट पीती नजर आईं प्रियंका, सनी लियोनी का बोल्ड अंदाज

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार को क्या रहा खास.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार को क्या रहा खास.

प्रियंका की सिगरेट वाली तस्वीर पर बोले यूजर- दिवाली में तो अस्थमा हो जाता है

कहा जाता है कि दूसरों को सलाह देना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल अपनी कही बातों पर खुद अमल करना होता है. यही वजह है कि बॉलीवुड सेलेब्स कई बार अपनी ही कही बातों में फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ अब प्रियंका चोपड़ा के साथ भी होता दिखाई दे रहा है.

जब समंदर में ग‍िरीं प्रियंका, बर्थडे सेल‍िब्रेशन के बीच हुआ ये फनी मोमेंट

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ मियामी में शानदार तरीके से अपना जन्मदिन मनाया और ये सेलिब्रेशन अभी तक चल रहा है. प्रियंका की आलीशान बर्थडे पार्टी के बाद अब उनकी बीच पर परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय करते और समय बिताते हुए तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस सेलिब्रेशन के दौरान प्रियंका को पति, मां और दोस्तों के साथ यॉट पर चिल करती नजर आईं.

Advertisement

अब ऐसी द‍िखती हैं सलमान खान की 'तेरे नाम' फेम भूमिका चावला, देखें PHOTOS

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम सुपरह‍िट रही थी. इस फिल्म के साथ फिल्म की एक्ट्रेस भू‍मिका चावला का नाम चर्चा में रहा. लेकिन भूमिका चावला ने बॉलीवुड में फिल्मी कर‍ियर बनाने की बजाय साउथ इंडस्ट्री को चुना. शनिवार को लंबे वक्त के बाद तेरे नाम स्टार भू‍मिका चावला स्पॉट हुईं. कभी सलमान खान की फिल्मों में नजर आईं भूमिका अब थोड़ी बदल गई हैं.

एक्टर श‍िवलेख की मौत से सदमे में प‍िता, बताया कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

'ससुराल सिमर का' फेम चाइल्ड आर्ट‍िस्ट शिवलेख सिंह की असमय मौत ने टेलीविजन इंडस्ट्री को झखझोर कर रख दिया है. इस कठिन समय में पूरी इंडस्ट्री शिवलेख के परिवार के प्रति सहानुभूति जता रही है. लेकिन बेटे को खोने का दुख केवल उसके माता-पिता ही समझ सकते हैं. स्पॉटबॉय से बातचीत में शिवलेख के पिता शिवेंद्र सिंह ने बताया कि वह उनका इकलौता बेटा था. इतना कहकर वे रो पड़े.

मर्मेड लुक में सनी ने शेयर कीं सिजलिंग तस्वीरें, फैन्स बोले- मिल गई जलपरी

बॉलीवुड के साथ सनी लियोनी सोशल मीडिया की भी स्टार हैं. अपनी ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर खलबली मचाने वाली सनी की अब नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. नए फोटो में सनी मर्मेड यानी जलपरी के लुक में कहर ढा रही हैं.

Advertisement
Advertisement