अरबाज खान से तलाक को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा हुईं ट्रोल. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा है कि मलाइका ने तलाक के एवज में अरबाज खान से 15 करोड़ रुपये अपनी ऐश और लाइफस्टाइल के लिए वसूले हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा ने अपनी खराब तबीयत को लेकर कहा- मुझे डिप्रेशन नहीं बीपी लो हाने की वजह से हुई थी तबीयत खराब. तबीयत की बात करें तो एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत भी नासाज है बुधवार से वह आईसीयू में भर्ती हैं.
मलाइका ने तलाक के लिए अरबाज से मांगे 15 करोड़, लोग बोले- ऐश करने की मांगी कीमत
अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को तरह तरह के कमेंट्स का सामना कर रहा है. खबर थी कि इस तलाक की एवज में मलाइका ने अरबाज से 15 करोड़ रुपये वसूले हैं. इसी पर सोशल मीडिया पर मलाइका को लेकर बवाल मचा है. फील गुड फैब्रिक नाम के यूजर ने मलाइका की तस्वीर पर कमेंट किया है- आजकल की महिलाएं ऐसा ही करती हैं. वे एक अमीर लड़के को फंसा कर उससे शादी कर लेती है और फिर मोटी रकम के लिए तलाक दे देती हैं. फिर इन पैसों से वे ऐश करती हैं. यूजर ने मलाइका पर कमेंट किया है कि जब वह खुद कमाने में सक्षम हैं तो उनको एलुमनी की जरूरत ही क्यों पड़ी. यूजर ने लिखा है- मैं लोगों की इज्जत करता हूं लेकिन किसी लिंग की नहीं. इसी यूजर ने एक दूसरे कमेंट में लिखा है- अब मलाइका की जिंदगी केवल शॉर्ट कपड़े पहनने, जिम और सैलून जाने, छुट्टियां बिताने की हो गई है. क्या तुम्हारे पास सही में कोई काम है या केवल अपने पति के पैसों पर ऐश कर रही हो?
दिलीप कुमार की तबीयत फिर बिगड़ी, किडनी में बढ़ गई है दिक्कत
बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया गया कि बुधवार दोपहर डिहाइड्रेशन के चलते उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले खबर आई कि गुरुवार तक उन्हें कुछ ही घंटो के लिए आईसीयू में रखा जाएगा लेकिन अब खबर है कि दिलीप कुमार की हालत में सुधार नहीं है उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा गया है. सूत्रों की जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार साहब को आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि उनकी किडनी संबंधी परेशानी अभी ठीक नहीं हुई है उनकी किडनी का ट्रीटमेंट चल रहा है. यह ट्रीटमेंट दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पपारकर और किडनी स्पेशलिस्ट डॉ नीतिन गोखले के अलावा कई दूसरे डॉक्टर्स की निगरानी में हो रहा है. लेकिन फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता कि उनकी तबीयत में सुधार है.
कपिल शर्मा को नहीं है डिप्रेशन, अस्पताल में भर्ती होने की वजह थी कुछ और
पिछले लंबे समय से जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा की डिप्रेशन की बीमारी से जूझने की खबरें सुर्खियों में हैं. लेकिन अब खुद कपिल शर्मा ने अपनी इस बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कपिल शर्मा ने हाल ही में एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में ये साफ किया है कि उनकी तबीयत तो खराब थी लेकिन उन्हें डिप्रेशन नहीं है. कई बार अपने शो की शूटिंग को रद्द करना और अस्पताल में फर्ती हाने के चलते कपिल शर्मा की तबीयत खराब होने की खबरें थीं कहा जा रहा था कि कपिल शर्मा डिप्रेशन दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन खुद कपिल ने कहा कि उन्हें कोई डिप्रेशन नहीं है बल्कि उनकी तबीयत खराब होने की वजह कुछ और है. कपिल ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म फिरंगी की शूटिंग के चलते उन्होंने जरूरत से ज्यादा काम किया और इस दौरान वह अपनी सेहत का बिलकुल ध्यान नहीं रख पाए. लगातार काम करने की वजह से उन्हें बीपी लो होने की शिकायत हुई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
सेंसर का काम क्या है? आमिर खान ने समझाया, क्या सुन रहे हैं पहलाज निहलानी?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' फिल्म में सेंसर बोर्ड की और से 48 कट्स लगाने की खबर ने एक बार फिर फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड के रवैये पर सवाल उठाए हैं. सेंसर बोर्ड के इस रैवये को देखते हुए हाल ही में एक्टर आमिर खान ने भी एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सेंसर का काम फिल्मों को सेंसर करना नहीं बल्कि सर्टिफिकेट देना और ग्रेड देना है.
टीवी पर शुरू हुई नई लड़ाई, कृष्णा और सुदेश लहरी में बंद है बातचीत
कॉमेडी शो द ड्रामा कंपनी को न तो अच्छे रिव्यूज मिले और न ही टीआरपी. इसी के साथ ये शो कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी की लड़ाई को लेकर भी चर्चा में हैं. यूं तो ये चर्चा कई दिन से चल रही थी लेकिन अब कृष्णा अभिषेक ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म कर दिया है कि उनके और सुदेश के बीच सब ठीक नहीं है. कृष्णा ने बताया- हमारे बीच में अनबन चल रही है. इसे ईगो क्लैश का नाम भी दिया जा सकता है. पहले हमारे बीच हमारी अच्छी बॉन्डिंग थी और हम घर की बातें भी शेयर करते थे. लेकिन अब काम से हटकर हम कोई बात नहीं करते. यहां तक कि सुदेश अब मेरा फोन भी नहीं लेते और उनसे कॉन्टैक्ट करने के लिए मुझे उनके मैनेजर को पहले फोन करना पड़ता है.