scorecardresearch
 

Film wrap: संजू का नया पोस्टर out, इस एक्ट्रेस से होगी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे की शादी

मशहूर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह यानी महाअक्षय चक्रवर्ती अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी जानी मानी एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा से हो रही है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा की लिप सर्जरी चर्चा में है. जानें बॉलीवुड में और क्या क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

मशहूर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह यानी महाअक्षय चक्रवर्ती अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी जानी मानी एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा से हो रही है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा की लिप सर्जरी चर्चा में है. जानें बॉलीवुड में और क्या क्या रहा खास:

इस मशहूर एक्ट्रेस की बेटी से शादी करेंगे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे

बॉलीवुड के डि‍स्को डांसर के रूप में मशहूर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह यानी महाअक्षय चक्रवर्ती अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मिमोह, मिथुन के बड़े बेटे हैं. उनकी शादी मदालसा शर्मा से होगी. मदालसा शर्मा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी हैं.

नाक और लिप सर्जरी के बाद प्रियंका के हाथ से नि‍कल गईं थी 7 फिल्में

प्र‍ियंका चोपड़ा, एक ऐसा नाम जो बरेली से बॉलीवुड का सफर करने के बाद आज हॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा चुका है. प्रियंका के पूरे सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. प्राइवेट जिंदगी जीने वाली पीसी के इस सफर के बारे में हाल ही में रिलीज हुए किताब 'प्रियंका चोपड़ा: द डार्क हॉर्स' में लिखा गया है. इस किताब को जर्नलिस्ट भारती प्रधान ने लिखा है.

Advertisement

सुनील दत्त के बर्थडे पर संजू का नया पोस्टर रिलीज, द‍िखी नरग‍िस की पहली झलक

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. नए पोस्टर में संजय दत्त की मां नरगिस की झलक दिखाई गई है. फिल्म में इस किरदार को मनीषा कोइराला निभा रही हैं. नरगि‍स का किरदार संजय दत्त की असल जिंदगी में बहुत मायने रखता है. कई बार संजय दत्त ने कहा है कि मैं जो भी हूं आज अपनी मां कि वजह से बन पाया हूं.

वीरे दी वेडिंग में बेटी के बोल्ड सीन पर स्वरा भास्कर की मां ने क्या कहा? पढ़ें

'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर को उनके एक बोल्ड सीन की वजह से खूब ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि स्वरा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उनके कमेंट्स को 'पेड ट्रोल' करार दिया. अब स्वरा की मां, ईरा भास्कर ने भी इस सीन पर अपनी प्रतिक्रि‍या दी है.

फि‍र जमेगा रंग, 3 साल बाद बड़ी फिल्म से नाना पाटेकर की 'वापसी'

रजनीकांत की काला 7 जून को रि‍लीज हो रही है. इस फिल्म में रजनीकांत को टक्कर देते हुए नाना पाटेकर दमदार रोल में नजर आएंगे. काला में रजनीकांत हीरो का रोल अदा करेंगे, जबकि नाना पाटेकर मुख्य वि‍लेन के किरदार में होंगे.

Advertisement

मिथुन के बेटे की शादी, कभी एडल्ट स्टार के साथ वायरल हुई थीं तस्वीरें

80 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह शादी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गए है. मिमोह यानी महाअक्षय चक्रवर्ती अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए मिमोह अपनी किसी फिल्म को लेकर तो कभी चर्चाओं में नहीं रहे लेकिन पिछले साल एक एडल्ड स्टार के साथ उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. तमाम तरह की गॉसिप भी पढ़ने को मि‍ले.

IPL सट्टेबाजी मामला: अरबाज और पराग संघवी बने सरकारी गवाह

आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि‍क अब आरोपी अरबाज खान और फिल्‍म प्रोड्यूसर पराग संघवी को सरकारी गवाह बनाया गया है. उनके बयान धारा 164 के तहत रिकॉर्ड किए जाएंगे. अरबाज पहले ही अपने ऊपर लगे सट्टेबाजी के आरोपों को पुलिस के सामने स्‍वीकार कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement