संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की 100 करोड़ क्लब में एंट्री. देशभर में फिल्म की कमाई 114 करोड़ रुपये हुई. बिग बॉस फेम अर्शी खान को-कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी के साथ पंजाबी गाने पर थिरकती आईं नजर.
Box office: पद्मावत 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली दीपिका की 7वीं फिल्म
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की एंट्री पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में हो चुकी है. लंबे वीकेंड का फायदा पद्मावत को मिल ही गया, फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 114 करोड़ की कमाई दर्ज करवा ली है. बॉक्स ऑफिस के इन लेटेस्ट आंकड़ो के साथ पद्मावत शाहिद कपूर की पहली 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म बन गई है.
अर्शी के घर रह रही हैं ज्योति कुमारी! पंजाबी गाने पर ऐसे किया DANCE
बिग बॉस 11 कुछ दिनों पहले खत्म हो चुका है, लेकिन सारे कंटेस्टेंट्स अभी भी पार्टी और मस्ती के मूड में हैं. अक्सर एक्स कंटेस्टेंट्स साथ में पार्टी करते दिख जाते हैं. ज्योति कुमारी के इंस्टाग्राम पर हमने एक वीडियो दिखा, जिसमें वो अर्शी खान के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
पद्मावत: खलीबली का वीडियो आउट, डांस करते-करते रणवीर हो जाते हैं जख्मी
फिल्म पद्मावत का गाना खलीबली चर्चा में है. इसे अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. वे अपने दरबार में इस गाने पर समूह के साथ नाचते हैं. ये गाना अभी तक फिल्म में ही दिखा है. इसका अलग से कोई यूट्यूब वर्जन सामने नहीं आया था. अब इसे टी-सीरीज ने सोमवार को जारी किया है. इसे 17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
IPL नीलामी में चमकी जूही चावला की बेटी, प्रीति जिंटा को दी टक्कर
IPL 11 की नीलामी के पहले दिन प्रीति जिंटा नए प्लेयर्स के साथ IPL की अगली पारी शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित दिखीं. IPL नीलामी में प्लेयर्स और प्रीति के अलावा एक और खास मेहमान ने सबका ध्यान अपनी और खींचा. ये कोई और नहीं बल्कि जूही चावला की 16 साल की बेटी जाह्न्वी मेहता हैं.
सुचित्रा ने स्वरा को घेरा तो मिला जवाब- 'फनी, सिर्फ वजाइना याद रहा'
पद्मावत फिल्म के रिलीज होने के बाद से इस फिल्म को लेकर सपोर्ट और विरोध की मार भी झेलनी पड़ रही है. हाल ही में स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को एक ओपन लेटर लिखा, जिसमें पहले उन्होंने भंसाली की तारीफ की है लेकिन अपनी नाराजगी भी जाहिर की. आरोप लगाया कि भंसाली ने पद्मावत में स्त्री को वस्तु की तरह पेश किया. अब स्वरा के ओपन लेटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी स्वरा के बयान की आलोचना की है.
पद्मावत विवाद के बाद दीपिका का ऐलान- नहीं करेंगे ऐतिहासिक फिल्में
'पद्मावत' को लेकर हो रहे विरोध से फिल्म के सभी स्टार कास्ट बहुत परेशान हैं. करणी सेना द्वारा प्रदर्शन करने के बाद फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई थी. इतना हंगामा देख अब फिल्म की हीरोइन दीपिका पादिकोण ने ठानी है कि वो कभी कोई ऐतिहासिक किरदार नहीं निभाएंगी.