scorecardresearch
 

Film Wrap: पद्मावत देखने से पहले पढ़ें Review, 28 साल बाद शाहिद का सनी देओल जैसा हुआ हाल

पद्मावत देखने से पहले जानें आखि‍र कैसी है ये फिल्म पढें Movie Review, पद्मावत में छाया खि‍लजी क्या शाहिद कपूर के साथ भी वही हुआ जो 28 साल पहले सनी देओल के साथ हुआ था. जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

पद्मावत देखने से पहले जानें आखि‍र कैसी है ये फिल्म पढें Movie Review, पद्मावत में छाया खि‍लजी क्या शाहिद कपूर के साथ भी वही हुआ जो 28 साल पहले सनी देओल के साथ हुआ था. जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या रहा खास:

Review: खिलजी नहीं, राजपूतों के पराक्रम की गाथा है भंसाली की 'पद्मावत'

संजय लीला भंसाली का जिक्र जब भी होता है तो हम दिल दे चुके सनम, देवदास, गोलियों की रासलीला रामलीला और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में आंखों के सामने आ जाती हैं. नवंबर 2016 में फिल्म पद्मावती (अब पद्मावत) की शूटिंग शुरू हुई थी, तबसे लेकर अभी तक यह फिल्म इतिहास को लेकर विवादों में है. लगातार हो रहे विरोध के बावजूद फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.

पद्मावत की 4 समीक्षाएं: अलाउद्दीन खिलजी के चरित्र का 'खराब' चित्रण

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत एक दिन बाद थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. 23 तारीख से ही फिल्म के रिव्यू रखे गए, जहां कई फिल्म क्रिटिक्स और एक्सपर्ट्स ने साल की सबसे चर्चित फिल्म देखी और उन सवालों के जवाब टटोलने की कोशिश की, जिन्होंने देशभर में गदर मचा रखा है. समीक्षकों ने अलग-अलग राय दी है. हम चुनिंदा वेबसाइट्स में छपी कुछ समीक्षाओं की जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं चार समीक्षाओं में कैसा रहा पद्मावत के प्रति समीक्षाओं का नजरिया...

उपद्रवी मस्त, सरकारें पस्त, अलर्ट के बावजूद पद्मावत के विरोध में आगजनी-तोड़फोड़

सालभर से विवादों में घिरी भंसाली की फिल्म पद्मावत का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. लोगों में फिल्म को देखने की होड़ सी लगी है. सिनेमाघरों में पहले ही सारे शोज हाउसफुल हो चुके हैं. टिकट के लिए मारामारी चल रही है. साल की सबसे चर्चित फिल्म को हर कोई सबसे पहले देखने की ताक में है. खबर है कि पद्मावत को लेकर चंडीगढ़ में एप के जरिए सबसे ज्यादा टिकट बुक हुए हैं. पॉपुलर मूवी टिकट बुकिंग एप का दावा है कि चंडीगढ़ और मोहाली के थियेटर्स के 8 मल्टीप्लेक्स में 26 प्रिव्यू शोज के लिए 25% सीट पहले से रिजर्व हो चुकी है.

Advertisement

अक्षय को रिप्लेस कर इस खान ने की 'मुगल' बनने की तैयारी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बायोपिक फिल्मों के किंग होते जा रहे हैं. पिछले दिनों अक्षय कुमार ने गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म 'मुगल' साइन की थी. लेकिन मेकर्स के साथ हुई अनबन के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया था. ताजा अपडेट के मुताबिक अब इस फिल्म अक्षय की जगह आमिर खान ने ले ली है.

28 साल बाद शाहिद का सनी देओल जैसा हाल, बाजी मार ले गया खिलजी

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर विवादों में जल रहे देश के बीच इसे 25 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है. पेड प्रीमियर शोज के बाद फिल्म को लेकर आ रहे रिव्यू काफी मजेदार हैं. कई लोग फिल्म को बेहतरीन पीस बता रहे हैं तो कुछ फिल्म की कहानी को पूरी तरह काल्पनिक बता रहे हैं. इसी बीच कलाकारों के अभि‍नय की बात की जाए तो राजा रतनसिंह रावल के किरदार में शाहिद कपूर को खि‍लजी बने रणवीर सिंह से कड़ी टक्कर मिली है. राजा बनकर भी शाहिद का हाल 28 साल पहले आई फिल्म डर के सनी देओल की तरह हो गया है.

नाइट आउट पर निकली हिना को विकास गुप्ता ने गोद में उठाया, VIDEO

Advertisement

बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट की आए दिन हो रहीं पार्टियां खूब मीडि‍या अटैंशन बंटौर रही हैं. पिछले ही दिनों अर्शी खान, आकाश डडलानी, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा जमकर पार्टी करते नजर आए. इस पार्टी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ लेकिन हि‍ना खान इस पार्टी से गायब नजर आईं. अर्शी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हिना को मैसेज भी किया था लेकिन कोई हिना की ओर से कोई जवाब नहीं आया.

कलवी बोले- ये मेरी आखि‍री कॉन्फ्रेंस, हो सकती है गिरफ्तारी

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर रिलीज से एक दिन पहले गुजरात में करणी सेना ने फिर धमकी दी है. सेना चीफ लोकेंद्र कलवी ने कहा, 25 आएगी और चली जाएगी, लेकिन पद्मावत नहीं आएगी.

Advertisement
Advertisement