scorecardresearch
 

Film Wrap: पद्मावती के ट्रेलर में खि‍लजी छाया, जुबैर ने सलमान को दी ये धमकी

बहुचर्चित आगामी बॉलीवुड फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज. और टीवी की दुनिया में जुबैर खान के बयानों से मची खलबली. जानें आज एंटरटेनमेंट में और क्या रहीं बड़ी खबरें...

Advertisement
X
फिल्म रैप
फिल्म रैप

Advertisement

बहुचर्चित आगामी बॉलीवुड फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज. और टीवी की दुनिया में जुबैर खान के बयानों से मची खलबली. जानें आज एंटरटेनमेंट में और क्या रहीं बड़ी खबरें...

#Padmavati: इसलिए 13:03PM पर आया ट्रेलर, न राजा न रानी छाया खि‍लजी

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को बिना पलकें झपके देखने से आप भी बच नहीं पाएंगे. संजय लीला भंसाली की फिल्म कितनी भव्य होगी इसका अंदाजा ट्रेलर देखकर बखूबी लगाया जा सकता है. दीपिका पादुकोण को रानी पद्मावती किरदार में देखना मजेदार तो है ही लेकिन रणवीर यंहा बाजी मारते नजर आ रहे हैं. बैड मैन लुक में अलाउद्दीन खि‍लजी के रोल में रणवीर का अंदाज काबिल-ए-तारीफ है. ट्रेलर में एक शब्द भी नहीं बोलने वाले रणवीर का लुक ही बहुत कुछ बोल गया है. ट्रेलर की शुरुआत में दीपिका पादुकोण की एंट्री दिखाई गई है. रानी पद्मावती के लुक में दीपिका का राजपूताना अंदाज बेमिसाल है. शाहिद कपूर भी एक सभ्य और शालीन राजा के लुक में अपने किरदार राजा रावल रत्न सिंह के साथ न्याय करते नजर आ रहे हैं. अब बात करते हैं रणवीर की. जितना क्रेज पद्मावती के किरदार में दीपिका को देखने का था अब उससे ज्यादा क्रेज रणवीर सिंह को इस फिल्म में देखने के लिए होगा. ट्रेलर में रणवीर का ऐसा अंदाज, लुक और अपीयरेंस पहले कभी किसी फिल्म में देखने को नहीं मिली है. जिस दीवानगी और हैवानियत के साथ उनके किरदार को पेश किया गया है वो किरदार जहन से जल्द बाहर नहीं निकल सकता.

Advertisement

Box office पर हिट होगी दीपिका-शाहिद और रणवीर की #Padmavati!

जुबैर बोले- Bigg Boss के निर्माताओं ने कहा था लड़ाई और गालियां देने को, खोले कई राज

बिग बॉस 11 के होस्ट सलमान खान और कंटेस्टेंट जुबैर खान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जुबैर पुलिस में सलमान के खिलाफ लिखित शिकायत कर चुके हैं. अब वे बिग बॉस के घर के अंदर के राज खोलने में जुट गए हैं.बिग बॉस को लेकर अकसर ये सवाल उठता है कि ये वाकई रियलिटी शो है या स्क्रिप्टेड है? इसी से जुड़ी कुछ बातें जुबैर खान ने सामने रखी हैं. उन्होंने कहा, बिग बॉस को रियलिटी शो कहना गलत है, क्योंकि कंटेस्टेंट को दो दिन बाद लड़ाई करने को कहा जाता है. साथ ही अपने साथियों को गालियां देने के लिए भी उकसाया जाता है. शो के निर्माता पहले भरोसा दिलाते हैं कि हम आपकी गालियां एडिट कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता है. वे आपकी गालियां टीआरपी पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

जुबैर ने कहा-सलमान किस भाई के पास और किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है'

शनिवार को बिग बॉस 11 में वीकेंड का वार में सलमान की डांट के बाद जुबैर खान को शो से बाहर कर दिया गया था. शो से बाहर आते ही जुबैर सलमान खान के खि‍लाफ एक के बाद एक कई बयान देते नजर आ रहे हैं. सलमान के खि‍लाफ पुलिस शि‍कायत दर्ज करवाने पहुंचे जुबैर खान ने मीडिया के सामने कहा कि वह सलमान की बजाते रहेंगे. जुबैर खान 8 अक्टूबर को एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो उन्हें इसे लोनावाला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए वहां शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया. इस दौरान जुबैर ने सलमान के बारे में मीडिया से जो कहा वो वाकई शॉकिंग है. जानें जुबैर खान ने क्या बोला-'तू मुझे कुछ भी बोलने वाला होता कौन है, तू शर्ट उतारकर नाचता है तुझे किसी ने कहा है ऐसा करने के लिए, तूने मेरी रिपोर्ट निकाली है ना अब मैं निकालूंगा तेरी रिपोर्ट, मैं आखिर तक तेरी बजाता रहूंगा. मैं एजाज खान या विवेक ओबरॉय नहीं हूं. तूने अपनी इमेज कार एक्सीडेंट केस के बाद बदली है जब तुझे बोला गया कि तू बहुत बैड बॉय बन गया फिर तूने एक गुड इमेज बनाई. और बींग ह्यूमन के नाम तू क्या करता है सब जानता हूं मैं, तू इंडस्ट्री में क्या करता है किस भाई के पास जाता, किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है तेरे पास.'

Advertisement

अमिताभ बच्चन इस बार न दिवाली मनाएंगे और न बर्थडे, जानें वजह...

इस साल अमिताभ बच्चन न तो अपना जन्मदिन मनाएंगे, न ही दीवाली का त्योहार. शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर ये जानकारी दी. हाल ही में ट्विटर पर अमिताभ के 30 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं. उन्होंने एक तरफ इसके लिए अपने फैंस को शुक्रिया कहा, तो वहीं ट्विट में ये भी लिख दिया कि इस साल वो जन्मदिन और दीवाली का सेलिब्रेशन नहीं करेंगे. ऐसा करने के पीछे उन्होंने कोई खास कारण नहीं बताया है. इतना जरूर है कि इस साल मार्च में उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णाराज राय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. हो सकता है कि इसी वजह से वह किसी भी तरह के सेलिब्रेशन से दूर रहना चाहते हों. उन्होंने अपने ब्लॉग में भी करवाचौथ के बारे में लिखते हुए आखिरी पैराग्राफ में जन्मदिन सेलिब्रेट न करने की बात कही है. उन्होंने लिखा है कि 75 वें जन्मदिन के अवसर पर कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा न ही मैं इस दिन शहर में रहूंगा. बता दें कि हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को जन्मदिन है. वह इस साल 75 वर्ष पूरे करेंगे.

PHOTOS: बॉलीवुड और टीवी सिलेब्स ने ऐसे मनाया करवा चौथ

Advertisement

अमेरिकी एम्बेसी में बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑडिशन, वीडियो VIRAL

बॉलीवुड के दीवाने दुनिया भर में हैं. मगर हिंदी फिल्मों को लेकर अमेरिकी लोगों का ऐसा प्यार आपने पहले नहीं देखा होगा! हाल ही में भारत स्थित अमेरिकी एम्बेसी के अधिकारियों ने अपने इस बॉलीवुड प्रेम से जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो को इतना पसंद किया गया कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल अमेरिकी एम्बेसी भारत-अमेरिका की दोस्ती के 70 साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही थी. तभी एम्बेसी की सोशल मीडिया टीम ने इसे बॉलीवुड टच देने का सुझाव दिया. इस सुझाव में एम्बेसी के अधिकारियों ने बेहद दिलचस्पी ली और सामने आया बॉलीवुड ड्रीम्स के नाम से ये अद्भुत वीडियो, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक अमेरिकी अधिकारी जॉर्ज शोले फिल्म का मशहूर डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी एक्सेंट में उनके मुंह से गब्बर का मशहूर डायलॉग 'कितने आदमी थे' सुनना काफी रोमांचक है. इसके बाद 'ओम शांति ओम' की शांति प्रिया के रोल में दीपिका पादुकोण का अंदाज लेकर आईं अलेना. अलेना के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने एम्बेसी में आने से पहले ही काफी हिंदी सीख ली थी. उन्हें बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद हैं. इस वीडियो के लिए उन्होंने शांति प्रिया के कैरेक्टर के अनुसार पूरा मेकअप भी किया. उन्होंने फिल्म से दीपिका का फेमस डायलॉग बोला- एक चुटकी की सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू.

Advertisement
Advertisement