scorecardresearch
 

Film wrap: प्रभास और श्रद्धा में हुई ये डील, कपिल के शो को लेकर हआ ये खुलासा

फिल्म साहो को लेकर चर्चा में प्रभास और श्रद्धा कपूर में इस फिल्म को लेकर आपस में एक खास डील हो गई है तो टीवी की दुनिया के जाने माने कॉमेडियन कीकू शारदा ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ज्वाइन किया नया शो. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास.

Advertisement
X
प्रभास और कपिल शर्मा
प्रभास और कपिल शर्मा

Advertisement

फिल्म साहो को लेकर चर्चा में प्रभास और श्रद्धा कपूर में इस फिल्म को लेकर आपस में एक खास डील हो गई है तो टीवी की दुनिया के जाने माने कॉमेडियन कीकू शारदा ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ज्वाइन किया नया शो. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास.

Box office: SMS की FANTASTIC रिपोर्ट, क्या बजट वसूल पाएगी बादशाहो?

बॉक्स ऑफिस पर हालिया रिलीज फिल्म शुभ मंगल सावधान शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही इस फिल्म ने 5 दिनों में 19.84 करोड़ की कमाई कर ली है. क्या शुभ मंगल सावधान फिल्म के कलेक्शन ग्राफ को देखा जाए तो ये फिल्म जल्द ही अपने बजट के आंकड़ों को पार कर सकती है. वहीं अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म बादशाहो का कलेक्शन भी 50 करोड़ रुपये से पार हो गया है. फिल्ममेकर की मानें तो फिल्म ने पांच दिनों में 56.24 करोड़ की कमाई दर्ज कर ली है. लेकिन फिलहाल कलेक्शन का ये आंकड़ा इस फिल्म के बजट से काफी दूर नजर आ रहा है.

Advertisement

जब बेटी संग सुष्मिता ने किया था रैंप वॉक, 17 साल पहले लिया था गोद

 

बाहुबली फेम प्रभास और श्रद्धा के बीच साहो के लिए हुई ये डील

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर एक्शन फिल्म साहो में नजर आने वाले हैं. जल्द इसकी शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म के लिए प्रभास और श्रद्धा के बीच एक दिलचस्प करार हुआ है. दरअसल, श्रद्धा को तेलुगू नहीं आती और प्रभास को हिन्दी. इसलिए दोनों ने फैसला लिया है कि वे एक-दूसरे को अपनी-अपनी भाषाएं सिखाएंगे. हालांकि, अभी तक ये तय नहीं है कि ये फिल्म किस भाषा में बनाई जाएगी. इसके निर्देशक सुजीत रेड्डी हैं.

PHOTOS: ऑटो में 'लंच डेट' से लौटीं हेमा मालिनी की प्रेग्नेंट बेटी

कंगना पर आदित्य पंचोली का आरोप- 'मदद की, नहीं लौटाए 30 लाख'

हाल ही में कंगना रनौत ने रितिक रोशन, आदित्य पंचोली और अध्ययन सुमन को लेकर कई खुलासे किए. कंगना के आरोपों पर आदित्य ने उन्हें पागल करार दिया और केस करने की धमकी दी है. उन्होंने कंगना पर पैसे दबाने का भी आरोप लगाया. वैसे आदित्य पहले भी आरोप लगा हैं कि उन्होंने कंगना पर पानी की तरह पैसे बहाए. यह पहली बार नहीं है जब आदित्य पंचोली ने कंगना के आरोपों पर सफाई दी हो. आपको याद होगा कि 2008 में Mumbai Mirror को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई बड़े खुलासे किए थे. आदित्य ने कहा था, हम दोनों एक पति-पत्नी की तरह ही रहते थे. मैं हमारे लिए यारी रोड पर घर बनवा रहा था. हम एक दोस्त के घर तीन साल तक साथ रहे थे.

Advertisement

कीकू शारदा ने नया काम तलाशा, क्या ऑन एयर नहीं होगा कपिल का शो?

लगातार विवादों और कम टीआरपी की मार झेल रहा कपिल शर्मा शो अब बंद हो गया है. इस बीच उनके करीबी और शो की रौनक रहे कीकू शारदा यानि पलक ने दूसरा शो ज्वॉइन किया है. खुद कीकू ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वह कॉमेडियन जॉनी लीवर के साथ 'सब टीवी' के नए शो 'पार्टनर' में दिखाई देंगे. कीकू के दूसरे शो ज्वॉइन करने के बाद कपिल के शो की टीवी पर वापसी होने पर संदेह जरूर बढ़ गया है. सुनील ग्रोवर के शो को अलविदा कहने के बाद कीकू ही शो के एक्स-फैक्टर और दिलचस्प किरदार थे. जॉनी लीवर और कीकू के नए शो 'पार्टनर' को परितोष पेंटर ने निर्देशित किया है. कीकू शारदा ने कहा, हां, 'कपिल शर्मा शो' कपिल की अस्वस्थता के कारण बंद हो गया है. अपने नए शो के बारे में जानकारी देते हुए कीकू ने कहा, अब से कुछ सप्ताह तक इसे सहज रूप में लेने की मेरी योजना है.

 

वेनिस में अली फजल संग रह रही है रिचा चड्ढा, क्या कर रहे हैं एक दूसरे को डेट

 

MS धोनी के बाद शूटर अभिनव बिंद्रा पर भी फिल्म, ये एक्टर करेगा रोल

Advertisement

एथलीट मिल्खा सिंह और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक के बाद एक और स्पोर्ट पर्सन की कहानी पर्दे पर आने वाली है. बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर पर्दे पर ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की भूमिका में दिखाई देंगे. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की पुष्टि की. हर्षवर्धन कपूर ने मंगलवार को 2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. तस्वीर के कैप्शन में हर्षवर्धन ने लिखा, 'शुरुआत काफी खास होती है, खासतौर पर जब आपको किसी ऐसे किरदार को निभाने का मौका मिले जिसने देश को गौरवान्वित किया हो. मुझे अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने का मौका मिला है, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं इस भूमिका के साथ पूरी तरह न्याय कर पाऊं.'

 

Advertisement
Advertisement