scorecardresearch
 

Film Wrap: वायरल गर्ल के फेम से परेशान हुआ परिवार, तैमूर की हमशक्ल है इनाया

फिल्मी जगत में कई खबरें चर्चा में रहीं. मलयालम एक्ट्रेस प्र‍िया प्रकाश की वीडियो चर्चा में छाया रहा.

Advertisement
X
प्र‍िया-तैमूर
प्र‍िया-तैमूर

Advertisement

फिल्मी जगत में कई खबरें चर्चा में रहीं. मलयालम एक्ट्रेस प्र‍िया प्रकाश की वीडियो चर्चा में छाया रहा. तैमूर की तरह सोहा अली खान की बेटी की तस्वीरें भी वायरल हो गईं. देखने में दोनों हमशक्ल से लग रहे हैं. जानें फिल्म जगत की खबरों के बारे में

वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश के फेम से परेशान हुआ परिवार

रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी डेब्यूटेंट मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने एक ही वीडियो क्लि‍प से दुनियाभर में छा गई हैं. वेलेंटाइन वीक में वायरल हुए उनके शानदार एक्सप्रेशन वाले वीडियो की बदौलत ये एक्ट्रेस दुनिया की तीसरी सबसे पॉपुलर इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को मिल रहे इस फेम से उनका परिवार नाखुश है. एक्ट्रेस प्रिया की मां ने उनकी बेटी को दुनियाभर में मिल रही इस अटेंशन पर चुप्पी तोड़ी है.  वेबसाइट www.thenewsminute.com से हुई बातचीत में प्रिया प्रकाश की मां प्रीथा ने जानकारी दी कि प्रिया को हॉस्टल भेज दिया गया है. जब प्रीथा से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया गया? तो उन्होंने कहा कि अचानक प्रिया को मिल रही इस पॉपुलैरिटी के चलते वे परेशानी में हैं.

Advertisement

22 साल छोटी लड़की से रिश्ते पर बोले अनुराग- 90 साल में भी प्यार करूंगा

काफी समय बाद अनुराग कश्यप ने खुलकर अपने रिलेशनशिप के बारे में मीडिया से बात की है. उन्होंने फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में अपने निजी जीवन से जुड़ी बातें साझा की. बता दें कि अनुराग कश्यप का उनकी दूसरी पत्नी कल्कि कोचलिन से साल 2015 में तलाक हो गया था. इसके बाद से ही उनके और शुभ्रा शेट्टी के रिलेशनशिप की अफवाहें फैलनी शुरू हो गई थी. शुभ्रा अनुराग कश्यप से उम्र में काफी छोटी  हैं. अनुराग ने बताया कि वो शुभ्रा के साथ रिलेशनशिप  में हैं. उन्होंने कहा कि वो 90 साल के होने के बाद भी प्यार में रहेंगे.

फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर का टीवी डेब्यू भी रहा फ्लॉप, जल्द बंद होगा शो!

बॉलीवुड एक्टर जायद खान का एक्टिंग करियर एक बार फिर से बुरे दौर से गुजरने जा रहा है. खबर है कि उनका सोनी टीवी पर आने वाला शो 'हासिल' जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. फिल्मों में सफलता ना मिलने के बाद उन्होंने टीवी का रुख किया था. लेकिन यहां पर भी उनका शो दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाया. चर्चा है कि लगातार कम टीआरपी की मार झेलने के बाद मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला किया है.

Advertisement

इस लड़की की मुस्कान की दुनिया दीवानी, 48 घंटे में टॉप 3 में

न्यू इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी प्रिया प्रकाश की फैन लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. जहां एक ओर उनके वीडियो को देखने वालों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई है. वहीं सोशल मीडिया पर भी प्रिया प्रकाश के दीवानों की लिस्ट तेजी से बढ़ रही है. सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कदम रखते ही प्रिया ने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर दी है. प्रिया प्रकाश को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो किया. उन्होंने कई हॉलीवुड सेलेब को भी मात दे दी है.

तैमूर की हमशक्ल इनाया मां सोहा अली खान संग आईं नजर

इंटरनेट सेंसेशन बन चुके तैमूर की आए दिन तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. तैमूर के बाद कोई दूसरा स्टार किड फेमस है तो वो है तैमूर की ही कजिन सिस्टर इनाया नायोमी खेमू. सोहा अली खान की बेटी और सैफ अली खान की भांजी इनाया की लुक तैमूर की याद दिला देती है. तैमूर की हमशक्ल कही जाने वाली इनाया हाल ही में मॉमी सोहा अली संग आउटिंग पर नजर आईं.

Advertisement
Advertisement