scorecardresearch
 

Film wrap: ईद पर Race 3 की चांदी, इस्लाम कबूलने वाली दीपिका की पहली ईद

साल की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी सलमान की फिल्म रेस 3 ने दो दिन में 67 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की शादी के बाद पहली ईद, खास लुक में आईं नजर. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
रेस 3 का पोस्टर
रेस 3 का पोस्टर

Advertisement

साल की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी सलमान की फिल्म रेस 3 ने दो दिन में 67 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की शादी के बाद पहली ईद, खास लुक में आईं नजर. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Box office: ईद पर रेस 3 की चांदी, अब होगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री?

साल की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी सलमान की फिल्म रेस 3 की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन त‍क देशभर में 67.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 की कमाई के आंकड़ों में पहले दिन के मुकाबले बढ़त देखने को मिली है. इस फिल्म ने शुक्रवार को 29.17 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई थी और दूसरे दिन यानि शनि‍वार को फिल्म का कलेक्शन 38.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. इस तरह से दो दिनों में रेस 3, 67.31 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है.

Advertisement

इस्लाम कबूल चुकीं दीपि‍का की पहली ईद, ग्रीन शरारा मे आईं नजर

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ यानि सिमर कुछ महीनों पहले ही एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी के बंधन में बंधी हैं. शादी से पहले इस्लाम कबुलने के बाद दीपिका की शादी के बाद पहली ईद है. ईद से पहले दीपिका ने रोजा भी रखा था और अब एक्ट्रेस की ईद सेलि‍ब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं.

सुशांत के साथ ब्रेकअप पर अंकिता ने 2 साल बाद तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के रि‍लेशन में दरार आए कई साल हो गए. लेकिन दोनों ने अपने रिलेशन के बारे में कभी भी चुप्पी नहीं तोड़ी. अंकिता पर ब्रेकअप का असर इस कदर हुआ कि उन्होंने एक्ट‍िंग से दूरी बना ली. लेकिन जल्द अंकिता मण‍िकर्ण‍िका फिल्म में नजर आने वाली हैं. अपनी फिल्म और रिलेशन के बारे में हाल ही में अंकिता ने इंटरव्यू में बताया.

रणवीर की फोटो पर दीपिका का आया ऐसा जवाब, हो रही है खूब चर्चा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अब त‍क अपने खास रिश्ते पर सार्वजनिक तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया है लेकिन फि‍र भी दोनों की शादी की चर्चाओं से अफवाहों का बाजार गर्म रहता है. हाल फिल्हाल में रणवीर की एक तस्वीर पर दीपिका के कमेंट ने कुछ हद तक ये साबित कर दिया है कि उनकी जिंदगी में रणवीर सिंह की जगह क्या है...

Advertisement

विरुष्का का सफाई पर ज्ञान, मिला जवाब- 'कचरा आपके मुंह से निकला'

शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें सड़क पर प्लास्टिक फेंकने वाले एक शख्स को अनुष्का शर्मा डांटते हुए नजर आ रही थीं. अब उस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अनुष्का और विराट को फटकार लगाई है.

Advertisement
Advertisement