इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
एक्टर राम कपूर के शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेंशन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हर कोई ये देखकर हैरान है कि फैटी से दिखने वाले राम कपूर ने खुद को कैसे फिट किया. राम कपूर की फिटनेस का सीक्रेट खुल गया है. उन्होंने जमकर वर्कआउट करने के साथ अपनी डाइट में स्पेशल बदलवा किए थे. जानिए कैसा है राम कपूर का रूटीन.
राम कपूर ने शेयर की Then & Now फोटो, लोग यूं पूछ रहे हैं फिटनेस सीक्रेट
राम कपूर टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. लेकिन पहले की तरह वो टीवी की दुनिया और फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर राम कपूर की काफी चर्चा है. इसकी वजह है एक्टर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन. राम कपूर ने अपने फैट टू फिट सफर के बारे में तस्वीरें के जरिए बताया है. राम कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें ये साफ बता रही हैं कि उन्होंने जबरदस्त मेहनत के बाद 30 किलो वजन कम किया है.
PHOTOS: बेटी न्यासा संग सलून के बाहर कुछ यूं दिखा काजोल का अंदाज
हाल ही में फैमिली वेकेशन से लौटी देवगन फैमिली चर्चा में है. छुट्टियां मनाने के बाद काजोल देवगन और उनकी बेटी न्यासा की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें काजोल और न्यास के सैलून विजिट के दौरान की हैं. पिछले कुछ दिनों से न्यासा को फैमिली के साथ देखा जा रहा है. पिछले दिनों देवगन फैमिली की रोड ट्रिप तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं थीं. इसमें न्यासा भाई युग, मां काजोल और पिता अजय देवगन के साथ नजर आई थीं.
भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा ने भी खरीदी ऑडी कार, करोड़ों में है कीमत
भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा इन दिनों "नजर" टीवी शो में डायन का किरदार प्ले करते दिख आ रही हैं. भोजपुरी फिल्मों के बाद टीवी में मोनालिसा का डेब्यू सफल रहा है. इस सफलता के बाद मोनालिसा ने शानदार ऑडी कार खरीदी है.मोनालिस के लिए घर में ऑडी आने की खुशी क्या है इसे एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पेज पर देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैमिली संग ऑडी कार की कई तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं.
फिर से शुरू है विवाद, काफी बदले-बदले नजर आ रहे हैं हिरदेश उर्फ हनी सिंह
इंडिया के मोस्ट पॉपुलर रैपर और सिंगर हनी सिंह की जिंदगी में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हनी सिंह की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. कभी गानों को लेकर विवाद तो कभी ड्रग और बीमारी की खबरें हनी सिंह को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन लंबे समय बाद अपने नए गाने के साथ जैसे ही हनी सिंह लौटे वैसे ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.