पोते की फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे धर्मेंद्र, जानें क्यों बुरी तरह रो पड़े
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र इन दिनों अपने पोते करण देओल की फिल्म प्रमोट करने में बिजी हैं. पोते की शानदार लॉन्चिंग के लिए सनी देओल और धर्मेंद दोनों पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में धर्मेंद्र, बेटे सनी देओल रियलिटी शो सुपर स्टार सिंगर में पहुंचें. शो में धर्मेंद्र को बेहद खास वीडियो दिखाया गया, जिसे देखकर वो एक पल को अपनी खुशी और दूसरे ही पल आंसुओं को छलकने से रोक नहीं सके.
क्या शोहरत मिलने पर वापस लौट आई बेटी? रानू मंडल ने दिया जवाब
सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल का पहला गाना तेरी-मेरी 11 सितंबर को एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया. रानू मंडल के लिए हिमेश रेशमिया संग काम करना किसी सपने के पूरे होने जैसा है. कभी वो रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपने खाने का इंतजाम करती थीं. आज वो बॉलीवुड में अपना पहला गाना लॉन्च कर चुकी हैं. रानू मंडल को मिली इस शोहरत के बाद उनके परिवार वालों का भी उनकी याद आ गई है.
चर्चा में ये रिश्ता... स्टार्स की हाउस पार्टी, दिखा सास-बहू का मॉर्डन लुक
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो ने हाल ही में 3000 एपिसोड पूरे किए हैं. शो की इस कामयाबी का जश्न बीते हफ्ते से जारी है. हाल ही में शो की पूरी स्टार कास्ट ने एक हाउस पार्टी रखी थी. इस पार्टी में शो के सितारे मस्ती करते नजर आए. पार्टी में सितारे अपने शो के ट्रेडिशनल गेटअप में नहीं मॉर्डन लुक में दिखे. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं एक्ट्रेस स्वाती, जो शो में कार्तिक की दादी सास सुहासिनी गोयनंका का रोल प्ले का रही हैं.
'गर्लफ्रेंड' सारा अली खान के लिए कार्तिक ने पकड़ा छाता, चर्चा में फोटोजकार्तिक आर्यन और सारा अली खान को मुंबई में साथ में स्पॉट किया गया. फोटोज में सारा के लिए कार्तिक की केयरिंग साफ देखने को मिली. कार्तिक तस्वीरों में सारा अली खान को बारिश से बचाते दिखे. कार्तिक हाथ में छाता लिए सारा को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
#MeToo को एक्ट्रेस ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, कास्टिंग काउच पर कही ये बात
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस चाहत खन्ना जल्द बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. चाहत ने राम कपूर और साक्षी तंवर के पॉपुलर सीरियल बड़े अच्छे लगते है में काम किया था. अब चाहत जल्द ही संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में नजर आएंगी. चाहत ने हाल ही में स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब वे फिल्मों से भाग नहीं रही हैं.
करीना की बुआ ने किया गणपति विसर्जन, बप्पा की विदाई में जमकर नाचे आदर-अरमान
गणेश उत्सव के अंतिम दिन पूरे देश में मूर्ति विसर्जन जोश के साथ हो रहा है. बप्पा की घर में स्थापना के साथ, अगले बरस तू जल्दी आ... यही गूंज है. इस उत्सव में करिश्मा-करीना कपूर की बुआ भी शामिल हुईं. बीते दिनों करीना- करिश्मा की तैमूर संग तस्वीर वायरल हुई थी. तस्वीर में दोनों कपूर सिस्टर्स बच्चों के साथ अपनी बुआ रीमा जैन के घर पर गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. गुरुवार को रीमा जैन ने पूरे परिवार के साथ गणपति का विसर्जन किया.