scorecardresearch
 

Film Wrap: बॉयफ्रेंड की मौत से दुखी संजय दत्त की बेटी त्र‍िशाला, ल‍िखा- द‍िल टूट गया

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
बॉयफ्रेंड के साथ संजय दत्त की बेटी त्रिशाला
बॉयफ्रेंड के साथ संजय दत्त की बेटी त्रिशाला

Advertisement

बॉयफ्रेंड की मौत से दुखी संजय दत्त की बेटी त्र‍िशाला, ल‍िखा- द‍िल टूट गया

संजय दत्त की बेटी त्र‍िशाला दत्त ने अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट पर एक इमोशनल नोट ल‍िखा है. ये इमोशनल नोट त्र‍िशाला ने बॉयफ्रेंड की अचानक हुई मौत पर ल‍िखा है. त्र‍िशाला ने बॉयफ्रेंड संग एक तस्वीर शेयर कर ल‍िखा, "मेरा द‍िल टूट गया है. शुक्र‍िया मुझे प्यार देने के लिए. मेरी सुरक्षा करने के लिए, ख्याल रखने के ल‍िए. तुमने मुझे दुन‍िया का सबसे खुश रहने वाला इंसान बनाया. मैं दुन‍िया की सबसे खुशकिस्मत लड़की हूं, जो तुमसे मुलाकात हुई. तुम मेरे अंदर हमेशा ज‍िंदा रहोगे."

अर्जुन कपूर की किस बात से अट्रैक्ट हैं मलाइका अरोड़ा? एक्ट्रेस ने बताया  

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल भी कर दिया है. अब एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने बताया कि वो अर्जुन कपूर की किस बात से अट्रैक्ट हैं. एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा- जो आपको समझता है उसके बारे में ये पता करना मुश्किल है. अर्जुन मुझे बहुत अच्छे से समझते हैं. अर्जुन मुझे हंसाते हैं और वो मुझे पूरी तरह जानते हैं. यही मुझे उनमें सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करता है.

Advertisement

स्वरा भास्कर का हुआ ब्रेकअप? इस शख्स के साथ 5 साल रिलेशनशिप में रहीं

स्वरा भास्कर के बॉयफ्रेंड हिमांशू शर्मा संग ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. बता दें कि 2016 में स्वरा भास्कर ने हिमांशू संग अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, स्वरा हिंमाशू को 5 सालों से डेट कर रही थीं. आंनद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु में काम करते हुए दोनों रिलेशन में आए थे. अब खबरें हैं कि दोनों अलग हो गए हैं.

पत‍ि की दी साड़ी में संसद पहुंची थीं नुसरत जहां, खोले लवस्टोरी के सीक्रेट  

बंगाली एक्ट्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीमएसी) सांसद नुसरत जहां ने 19 जून को टर्की में ब‍िजनेसमैन न‍िख‍िल जैन संग शादी रचाई. दोनों की शादी का ग्रैंड सेल‍िब्रेशन काफी चर्चा में रहा. मगर नुसरत जहां की लवस्टोरी कब और कैसे शुरू हुई? ये सवाल तमाम लोगों के बीच अभी तक बना हुआ है. अब नुसरत और निखिल ने एक इंटरव्यू में पहली मुलाकात और अपनी लव स्टोरी के कई राज खोले हैं.

क्यों धमेंद्र ने बेटे सनी देओल को दी भगवंत मान से सीखने की सलाह

एक्टिंग से राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को पापा धमेंद्र ने सार्वजनिक तौर पर एक सलाह दी है. उन्होंने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि वे संगरूर चुनाव क्षेत्र के सांसद भगवंत मान से कुछ सीखें. दरअसल एक यूजर ने सनी देओल की एक फोटो ट्व‍िटर पर शेयर की थी जिसमें वे एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने सनी के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा है डै‍श‍िंग.

Advertisement

Advertisement
Advertisement