बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 8वें दिन भी संजू की करोड़ों की कमाई जारी है. इसके अलावा इस फिल्म में रणबीर को संजू बनाने का Behind the scene video भी छाया हुआ है.
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
जब राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक बनाने का फैसला लिया तो सबसे बड़ा चैलेंज उनके सामने था कि ये किरदार निभाएगा कौन ? उनके दिमाग में एक ही नाम आया, वह था रणबीर कपूर का. लेकिन रणबीर को संजय दत्त बनाना इतना आसान नहीं था. करीब आठ महीने रणबीर का स्क्रीन टेस्ट चला. उनके कई लुक रिजेक्ट कर दिए गए. हिरानी ने सोच रखा था कि यदि रणबीर का लुक संजय से मैच करेगा, तो ही वे संजू बनाएंगे, नहीं तो ये बायोपिक बनाने का इरादा छोड़ देंगे.
Box office: 8वें दिन भी संजू ने कमाए करोड़ों, 300 Cr क्लब में होगी एंट्री?
बॉक्स ऑफिस पर पहले ही हफ्ते 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म संजू की रिलीज के 8वें दिन भी कमाई जारी है. फिल्म ने अब तक 212.58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. BoxOfficeIndia.com के मुताबिक, संजू ने रिलीज के 8वें दिन करीब 12.5 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. इस तरह से फिल्म ने अब तक देशभर में 212.58 की कमाई कर ली है. 29 जून को रिलीज हुई संजू ने 6 दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. अब ये फिल्म 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई अच्छी होने की उम्मीद है.
Sanju के 'कमली' ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ऐसा था दोनों का याराना
राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू बॉक्स की ऑफिस पर करोड़ों की कमाई जारी है. संजय दत्त की बायोपिक कही जा रही इस फिल्म में संजय दत्त की जिदंगी के सफर की चर्चा तो हो ही रही है साथ ही फिल्म में विक्की कौशल द्वारा निभाया गया किरदार 'कमली' की भी खूब छाया हुआ है. संजय दत्त के इस दोस्त का नाम है परेश घेलानी.
धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन में अनुष्का ने दिया ऐसा एक्सप्रेशन, हो रही चर्चा
महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन में विराट कोहली संग अनुष्का शर्मा भी पहुंची थीं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अनुष्का अजीब एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. उनके इस एक्सप्रेशन की चर्चा ट्विटर पर खूब हो रही है. यह तस्वीर धोनी के बिजनेस पार्टनर और पूर्व क्रिकेटर ने अपने अरुण पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. तस्वीर में धोनी, अरुण पांडे को केक खिला रहे हैं और पीछे विराट-अनुष्का एक-दूसरे को देखकर एक्सप्रेशन दे रहे हैं.
ऐसे शूट हुआ 'धड़क' का गाना 'पहली बार', तालाब में भरे थे ढेरों सांप
फिल्म 'धड़क' का गाना पहली बार हाल ही में रिलीज किया गया था. गाने में एक सीन है जिसमें ईशान खट्टर जाह्नवी से मिलने के लिए एक तालाब में कूद जाते हैं. हाल ही में गाने का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें बताया गया है कि जिस तालाब में ईशान कूदे थे, असल में वो तालाब सांपों से भरा हुआ था. उस तालाब में कई सारे सांप थे जिन्हें शूटिंग से एक दिन पहले वहां से हटाया गया था.
आलिया भट्ट के घर पहुंचे रणबीर कपूर, क्या 'राजी' हैं?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं. पहला ये कि दोनों कलाकार फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं और दूसरा कि दोनों के रिलेशनशिप को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में रणबीर, आलिया के घर गए और उन्होंने आलिया के पिता महेश भट्ट से भी मुलाकात की.
सनी लियोनी ने इस शर्त पर की थीं एक साथ 6 पोर्न फिल्में साइन
सनी लियोनी अपनी बायोपिक Karenjit Kaur: The Untold Story Of Sunny Leone के लिए चर्चा में हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसमें उनके जीवन की कुछ अहम बातें सामने आई हैं. मई 2007 में उन्होंने छह पोर्न फिल्में साइन कीं. जिसमें उन्होंने अपने पहले मंगेतर मेट एरिक्सन के साथ पोर्न सीन्स शूट किए. मैट प्लेब्यॉय एंटरप्राइज के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ मार्केटिंग भी हैं. जब तक मेट सनी की जिंदगी में थे उन्होंने उनके साथ ही पोर्न सीन्स दिए.