scorecardresearch
 

Film Wrap: मार्केट में कोमोलिका डॉल, गर्लफ्रेंड गैब्रएला संग दिखे अर्जुन

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को फिल्म और टीवी की दुनिया में क्या रहा खास. एवेंजर्स एंडगेम ने धमाकेदार शुरुआत कर दी है. TRP में कपिल शर्मा शो सबसे आगे निकल गया है.

Advertisement
X
फिल्म रैप
फिल्म रैप

Advertisement

बाड़मेर में बीजेपी के सनी देओल का पहला रोड शो, सड़क पर भीड़ ही भीड़

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है. वह पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. शनिवार को उन्होंने अपना पहला रोड शो किया जिसमें बेहिसाब भीड़ सड़कों पर नजर आई. उन्होंने यह रोड शो बाड़मेर से लोकसभा कैंडिडेट कैलाश चौधरी के लिए किया था. कांग्रेस की तरफ से मानवेंद्र सिंह इसी सीट पर लड़ रहे हैं.

प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड गैब्रएला संग इस लुक में दिखे अर्जुन रामपाल, Photos

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर नजर आए. इस दौरान उनकी प्रग्नेंट गर्लफ्रेंड गैब्रएला भी उनके साथ थीं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लुक की बात करें तो बता दें कि अर्जुन रामपाल कैजुअल ड्रेसअप में थे. उन्होंने ब्लू टी-शर्ट और जॉगर्स पहनी थी. वहीं गैब्रएला फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं. ड्रेस को उन्होंने ऑरेंज कलर की ओवरसाइज जैकेट के साथ टीमअप किया था.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर आए प्रभास, श्रद्धा कपूर ने 10 दिन बाद इस तरह किया स्वागत

बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं. वे साहो फिल्म में श्रद्धा कपूर के अपोजिट नजर आएंगे. प्रशंसक उनके बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया से दूरी बना कर रहने वाले एक्टर प्रभास ने चाहने वालों को एक सरप्राइज भी दिया है. वे इंस्टाग्राम पर आ गए हैं. साहो में उनकी कोस्टार श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर उनका स्वागत किया है.

टिकट न मिलने से नाराज विनोद खन्ना की पत्नी, कहा- BJP ने प्रचार के लिए भी नहीं बुलाया

दिवंगत एक्टर और पूर्व बीजेपी सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने भारतीय जनता पार्टी की गुरदासपुर सीट से टिकट नहीं मिलने की बात पर कहा, "किसी ने भी मुझे पार्टी के लिए प्रचार करने को नहीं कहा है. मुझे नामांकन के दौरान पार्टी जॉइन करने को कहा गया था. मुझे यह आश्वासन दिया गया था कि मुझे टिकट दिया जाएगा. मैं इस बात से बहुत ज्यादा आहत हूं."

तैमूर के बाद अब मार्केट में आईं प्रेरणा-कोमोलिका डॉल, एकता ने दिया ये रिएक्शन

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 इन शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. शो में इन दिनों चल रहे प्लॉट को खूब पसंद किया जा रहा है. ना केवल  स्टोरीलाइन बल्कि सीरियल के कैरेक्टर्स को फैन बेहद पसंद कर रहे हैं. शो में एरिका फर्नांडिस प्रेरणा का, हिना खान कोमोलिका का, पार्थ समथान अनुराग का और पूजा बनर्जी निवेदिता का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement