3 मिसकैरेज-3 सरोगेसी फेलियर: मुश्किलों से पैरेंट्स बने राजेश खट्टर-वंदना
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के पिता और टीवी एक्टर राजेश खट्टर के घर एक नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है. सीरियल बेपनाह में काम कर चुके राजेश खट्टर और उनकी तीसरी पत्नी वंदना सजनानी आईवीएफ तकनीक की मदद से माता-पिता बने हैं. राजेश खट्टर ने ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम को तलाक देकर 11 साल पहले वंदना सजनानी से शादी की थी. ये इस जोड़ी का पहला बच्चा है. राजेश की उम्र इस समय 52 साल है. वे शाहिद कपूर के सौतेले पिता है.
एक्स-बॉयफ्रेंड अंगद बेदी के आने पर नोरा फतेही ने बिना बताए छोड़ा इवेंट!
मुंबई के महीम बीच पर चल रहे सफाई अभियान में बॉलीवुड सितारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान एक्ट्रेस नोरा फतेही भी साफ सफाई में हाथ बंटातीं नजर आईं लेकिन इस बीच नोरा के एक्स-बॉयफ्रेंड अंगद बेदी और उनकी पत्नी नेहा धूपिया भी महीम बीच की सफाई के लिए कार्यक्रम में पहुंचे.
DID के मंच पर इतनी महंगी ड्रेस पहनकर पहुंचीं करीना, छाया बोल्ड लुक
करीना कपूर खान बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस में शुमार हैं. करीना कपूर हमेशा ही अपने लुक्स से फैन्स को इंप्रेस करती आई हैं. करीना अपनी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में करीना हर एपिसोड में नए लुक में नजर आती हैं. करीना के हर लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
मुंबई बीच क्लीनिंग: सुजैन से लेकर नोरा फतेही तक बॉलीवुड सेलेब्स ने की सफाई
शनिवार सुबह कई सेलेब्स ने अपने कंधों पर सफाई का जिम्मा उठाया. नोरा फतेही से लेकर सुजैन खान समेत कई सितारों ने मुंबई के महीम बीच पर सफाई अभियान चलाया. ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने सफाई अभियान में हाथ बटाया. वो बीच के किनारे कचरा और प्लास्टिक को साफ करती नजर आईं.
भाई की बेटी संग घूमने निकले निक-प्रियंका, फोटोज में देखें उनकी मस्ती
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी सिर्फ देश ही नहीं पूरे दुनिया में मशहूर है. दोनों सितारे अपने वर्क कमिटमेंट के बाद भी एक दूसरे के लिए वक्त निकालना नहीं भूलते. प्रियंका चोपड़ा अपने बॉलीवुड कमबैक की तैयारी में हैं. इस बीच वे परिवार संग घूमती नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही है.
क्या फ्लाइट में मौजूद थे चिरंजीवी? मुंबई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
मुंबई से हैदराबाद जा रही विस्तारा फ्लाइट में तकनीकी समस्या आने की वजह से इसे मुंबई एयरपोर्ट वापस इमरजेंसी लैंड कराया गया है. विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा 'हमारी हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट यूके869 को वापस मुंबई बुला लिया गया है क्योंकि टेकऑफ के बाद इस फ्लाइट में टेक्नीकल दिक्कत देखनी पड़ी थी.' प्रवक्ता ने आगे कहा कि 'हमें खेद है कि कस्टमर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन फ्लाइट के क्रू का फैसला पूरी तरह से यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया था जो हमेशा से ही हमारी पहली प्राथमिकता रहा है.'