scorecardresearch
 

Film wrap: Boxoffice पर फीकी रही JHMS, EX पति कीबर्थडे पार्टी में मलाइका का जलवा

शुक्रवार को एक्स हसबैंड अरबाज खान की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा बोल्ड अंदाज में आई नजर. दिलीप कुमार की बिगड़ी सेहत की खबर पढ़कर लता मंगेशकर ने किया ट्वीट तो वाराणसी पुलिस ने शाहरुख शान को थमा दिया 5.59 लाख रु का नोटिस. बालीवुड में आज और क्या रहा खास जानें इन टॉप पांच खबरों में:

Advertisement
X
शाहरुख और मलाइका अरोड़ा
शाहरुख और मलाइका अरोड़ा

Advertisement

शुक्रवार को एक्स हसबैंड अरबाज खान की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा बोल्ड अंदाज में आई नजर. दिलीप कुमार की बिगड़ी सेहत की खबर पढ़कर लता मंगेशकर ने किया ट्वीट तो वाराणसी पुलिस ने शाहरुख शान को थमा दिया 5.59 लाख रु का नोटिस. बालीवुड में आज और क्या रहा खास जानें इन टॉप पांच खबरों में:

EX हसबैंड की बर्थडे पार्टी में सबसे छोटी ड्रेस में पहुंची मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान इस शुक्रवार 50 के हो गए. अरबाज खान के बर्थडे बैश में उनकी एक्स पत्नी मलाइका अरोड़ा, भाई सलमान खान के साथ बॉलीवुड के कई सिलेब्स ने शि‍रकत की. हाल ही में अरबाज के साथ तलाक को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हुई मलाइका ने शानदार अंदाज में अपने एक्स पति अरबाज की तस्वीरें शेयर कर उन्हें इंस्टाग्राम पर बधाई दी. यही नहीं मलाइका अरबाज के बर्थडे बैश में भी स्टनिंग दिखीं मलाइका शॉर्ट ड्रेस में अरबाज की पार्टी में पहुंची.

Advertisement

Box office: 'जब हैरी मेट सेजल' से थी बड़ी उम्मीद लेकिन बॉक्स ऑफिस ने खोल दी पोल

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. पिछले वीकेंड वैसे भी काई फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई जिसके चलते फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है तो शाहरुख और अनुष्का अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों को इप्रैंस करते नजर नहीं आ रहे. फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने ना सिर्फ क्रिटिक्स को बल्कि फैन्स को भी निराश किया है. फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 15 करोड़ रुपये की कलेक्शन ही दर्ज करवा पाई है. फिल्म को ज्यादातर क्रिटिक्स से नेगेटिव रिव्यू ही मिले है. क्रिटिक्स इस फिल्म की स्लो पेस और बोरिंग कहानी पर बुनी गई फिल्म बता रहे हैं. दूसरी बात फिल्म का म्यूजिक भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है.

दिलीप कुमार की सेहत पर लता मंगेशकर का ट्वीट- ईश्वर उन्हें जल्द ठीक करे

बुधवार से एक्टर दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती हैं. डिहाइड्रेशन और यूरिनरी इन्फेक्शन की समस्या के चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कोई एक्टर तो उन्हें देखने अभी तक अस्पताल नहीं पहुंचा है, लेकिन सिंगर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर उनके सेहत में सुधार की कामना की है. लता मंगेशकर ने ट्वीट किया- मुझे न्यूज देखकर पता चला कि दिलीप कुमार जी की तबीयत ठीक नहीं है. उनकी सेहत में जल्द सुधार हो, ये मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.

Advertisement

वाराणसी पुलिस ने शाहरुख खान को थमाया 5.59 लाख का नोटिस

शाहरुख खान को एक और नोटिस जारी हुआ है. यह उन्हें वाराणसी पुलिस ने थमाया है. दरअसल, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और इम्तियाज अली अपनी हालिया फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए वाराणसी गए थे. इस प्रमोशनल इवेंट में गायक और भाजपा नेता मनोज तिवारी भी मौजूद थे. इस दौरान वाराणसी पुलिस को सुरक्षा के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. एक एसपी रैंक के अधिकारी के अंडर में पुलिस के 224 जवानों को इन सेलेब्रिटीज की हिफाजत के लिए मुस्तैद किया गया था. कुछ जवान इवेंट के वेन्यू अशोका इंस्टीट्यूट के अंदर तैनात किए गए थे और कुछ एयरपोर्ट सहित अन्य लोकेशन्स पर तैनात थे. इस सब छह लाख रुपए से अधिक का खर्च आया है. अब वाराणसी पुलिस चाहती है कि शाहरुख इसका भुगतान करें. इसलिए उसने उन्हें एक रिकवरी नोटिस जारी किया है.

अभिषेक संग पिता की अस्थियां विसर्जित करने संगम पहुंचीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने संगम पहुंचीं. इस मौके पर अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या भी उनके साथ थे. ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णा राय का नि‍धन मार्च में मुंबई में हुआ था. इस मौके पर ऐश्वर्या राय की मां वृंदा भी मौजूद थीं. सूत्रों के मुताबिक, ऐश्वर्या और अभि‍षेक ने बोट क्लब से नाव के जरिए संगम में करीब 1 घंटे तक पूजा अर्चना की और पिता की अस्‍थियों को विसर्जित कर उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की. बच्चन परिवार के इस कार्यक्रम को काफी गुप्त रखा गया था और अस्थियों को प्रवाहित कर वे सीधे वाराणसी के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement