scorecardresearch
 

Film Wrap: शादी में साथ नाचे कपिल-सुनील, शहनाज ने शो में पूछा विवादित सवाल

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी की दुनिया, बॉलीवुड, फिल्मी सितारों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, शहनाज गिल
कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, शहनाज गिल

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी की दुनिया, बॉलीवुड, फिल्मी सितारों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें.

भूलकर शिकवा-गिला, जमकर झूमे कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर, वीडियो वायरल

इसमें कोई दोराय नहीं है कि जबसे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने एक साथ स्क्रीन शेयर करना छोड़ा है प्रशंसक इस शानदार जोड़ी को मिस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन प्रशंसक ये फरमाइश करते नजर आते हैं कि दोनों एक साथ कॉमेडी करें और प्रशंसकों का मनोरंजन करें. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. दोनों ऑन स्क्रीन दोबारा कब नजर आएंगे ये तो पता नहीं मगर हाल ही में दोनों एक समारोह का हिस्सा बने. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

कोरोना के चलते टली सूर्यवंशी, क्या परेशान हैं डायरेक्टर रोहित शेट्टी?

Advertisement

रोहित शेट्टी की मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी को पोस्टपोन कर दिया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ये फैसला लिया गया है. एक बड़ी फिल्म का यूं टलना उसके बिजनस पर भी असर डालेगा और दर्शकों के बज को भी ठंडा करने का काम कर सकता है. सूर्यवंशी अब 24 मार्च को रिलीज नहीं होगी.

कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, बाल्ड लुक वायरल

कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डीसूजा अपने काम के साथ-साथ लुक्स के लिए भी जाने जाते है. उनकी हेयरस्टाइल, ड्रेसिंग सेंस सभी चर्चा में रहते हैं. लेकिन अब रेमो डीसूजा नए अवतार में नजर आ रहे हैं. वो बाल्ड हो गए हैं.

मुझसे शादी करोगे: शहनाज ने लड़कियों से पूछा- बताओ कौन- कौन है वर्ज‍िन?

कलर्स का शो मुझसे शादी करोगे शुरुआत से विवादों में घिरा हुआ है. शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए जबरदस्ती की लड़ाइयां क्रिएट की जा रही हैं. मुझसे शादी करोगे को बिग बॉस बनाने की पूरी कोशिश साफ दिख रही है. आलम ये है कि शो में फूहड़पन और अश्लीलता की हदें पार हो रही हैं. स्वयंवर शो के नाम पर तमाशा हो रहा है.

प्रतिज्ञा फेम एक्ट्रेस पूजा का ट्रांसफॉर्मेशन, देखें TV की बहू का बोल्ड लुक

टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. मालदीव वेकेशन की कई तस्वीरें पूजा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Advertisement

पारस-शहनाज के शो पर भड़के मनवीर गुर्जर, 'इससे अच्छा बिग बॉस 13 को 300 दिन कर लेते'

बिग बॉस 13 ने टीआरपी रेटिंग्स में रिकॉर्ड दर्ज किया. शो को मिली भरपूर सफलता के बाद मेकर्स ने बिग बॉस को डेढ महीने एक्टेंड किया. फिर जब शो खत्म हुआ तो मेकर्स ने बिग बॉस की सक्सेस को भुनाने के लिए स्वयंवर शो शुरू किया. इसमें पारस छाबड़ा और शहनाज को लिया गया. मगर ना ही मुझसे शादी करोगे को टीआरपी मिली, ना ही दर्शकों के दिल में इस शो ने जगह बनाई.

Advertisement
Advertisement