scorecardresearch
 

Film Wrap: पति से अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, कियारा संग निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
पति साह‍िल सांगा संग दीया मिर्जा
पति साह‍िल सांगा संग दीया मिर्जा

Advertisement

11 साल बाद पति से अचानक अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, फैसले पर हैरानी!  

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 11 साल बाद पत‍ि साह‍िल सांगा से अलग होने का फैसला लिया है. दीया ने सोशल मीडिया पर आपसी सहमति से एक नोट लिखकर इस बात की जानकारी दी. दीया मिर्जा ने लिखा, "11 साल एक-दूसरे के साथ रहने के बाद हम दोनों ने अलग होना तय किया है. हम आगे हमेशा दोस्त रहेंगे. हम दोनों का सम्मान और प्यार बरकरार रहेगा. भले ही हमारा सफर अलग हो रहा है, लेकिन अब तक के साथ के लिए हम एक-दूसरे के शुक्रगुजार हैं. हम अपने दोस्तों और परिवार के सभी सदस्यों के शुक्रगुजार हैं, मीडिया से अनुरोध है कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए. इस मामले पर हम कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं."

Advertisement

जन्मदिन पार्टी: कियारा आडवाणी संग निकले सिद्धार्थ, चर्चा में तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बुधवार रात इंडस्ट्री के दोस्तों को अपने जन्मदिन की पार्टी दी. इस पार्टी में शाहिद कपूर, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा संग अन्य सितारे मौजूद थे. पार्टी के मेहमानों में से सबसे खास थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिनपर सभी की नजरें टिकी हुई थीं. ऐसे में जब पार्टी के अंत में कियारा, सिद्धार्थ की गाड़ी में उनके साथ निकलीं तो देखने वालों के बीच हलचल मच गई.

बुल्गारिया शूट के लिए निकली खतरों के खिलाड़ी 10 की टीम, Photos  

मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 10वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बार भी सेलेब्स जबरदस्त एक्शन और स्टंट करके सभी को चौंकाने के लिए तैयार हैं. इस सीजन को भी रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. शो की शूटिंग शुरू होने वाली है. सभी कंटेस्टेंट शूटिंग के लिए बुल्गारिया निकल गए हैं. एक्टर करण पटेल, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान और रानी चटर्जी समेत सभी कंटेस्टेंट शूटिंग के लिए रवाना हो गए हैं.

फ्लोरिडा में हैंगआउट, फ्रेंड्स संग डिनर डेट पर गए विराट-अनुष्का  

अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ वेस्टइंडीज टूर पर गई हैं. सोशल मीडिया पर कपल की साथ में तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फ्लोरिडा में विराट-अनुष्का ने फैंस संग फोटो पोज दिए हैं. फ्लोरिडा में कपल अपने फ्रेंड्स से भी मिला. डिनर डेट की ये तस्वीरें अनुष्का शर्मा के इंस्टा फैनक्लब पर सामने आई हैं.

Advertisement

डिलीवरी बॉय का पुराना वीडियो: पायल ने ट्वीट में जोमैटो को बताया सेकुलर आउटलेट   

फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी जोमैटो इस वक्त सुर्खियों में हैं. दरअसल, जोमैटो के एक ग्राहक ने डिलीवरी बॉय से महज इसलिए खाना नहीं लिया क्योंकि वह मुसलमान था. जोमैटो ने ग्राहक के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और ट्वीट में कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है. जोमैटो के इस जवाब पर कई लोगों ने इस वेबसाइट की प्रशंसा की. ऋचा चड्ढा और पी. चिदंबरम जैसी हस्तियों ने भी जोमैटो के कदम की तारीफ की थी. हालांकि जोमैटो के ट्वीट के बाद कई लोग नाराज भी हैं और सोशल मीडिया पर जोमैटो को अनइंस्टाल करने की मुहिम चला रहे हैं.

Advertisement
Advertisement