scorecardresearch
 

Film wrap: सोनाली बेंद्रे को कैंसर, मल्ल‍िका से होती थी ऐसी डि‍मांड

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार सोनाली बेंद्रे को लेकर बुरी खबर है. वो इस वक्त कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. वहीं मल्लि‍का शेरावत ने अपने इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार सोनाली बेंद्रे को लेकर बुरी खबर है. वो इस वक्त कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. वहीं मल्लि‍का शेरावत ने अपने इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

सोनाली बेंद्रे को कैंसर, लिखा- 'दोस्त परिवार साथ, बीमारी से लडूंगी जंग'

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार सोनाली बेंद्रे को लेकर बुरी खबर है. वो इस वक्त कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. ट्विटर पर एक पोस्ट में उन्होंने अपनी बीमारी और उससे हो रही जंग की खुद जानकारी दी. सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को एक भावुक पोस्ट में लिखा- ''कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.'

Advertisement

न्यूयॉर्क में यहां हो रहा है सोनाली बेंद्रे का इलाज, 13 साल का बेटा भी साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे हाई ग्रेड कैंसर से ग्रसित हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी फैन्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. सोनाली को कैंसर डायग्नोस किया गया है जो अब मेटास्टेसाइज्ड हो गया है. सोनाली वर्तमान में अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं और स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर में अपना इलाज करा रही हैं. वहां पर उनके साथ उनका बेटा रणवीर बहल भी हैं. सोनाली की शादी साल 2002 में हुई थी और उनके बेटे रणवीर का जन्म साल 2005 में हुआ था.

बॉक्स ऑफिस और पीआर में सफल, लेकिन फेल बायोपिक है संजू

यह पहला मौका था जब बॉलीवुड सिनेमा में अपने ही कुनबे के एक किरदार पर फिल्म बनाई गई. इससे पहले बॉलीवुड ने पान सिंह तोमर से लेकर गांधी, भगत सिंह, सुभाष जैसे नायकों पर बायोपिक बनाईं लेकिन बॉलीवुड के किसी चेहरे पर बायोपिक का शायद यह पहला मौका है. हम बात कर रहे हैं सुनील दत्त और नरगि‍स के बेटे संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू की.

फैमिली संग हॉलीडे पर निकले बॉबी देओल, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

रेस 3 की बॉक्स ऑफि‍स पर सफलता के बाद बॉबी देओल के सि‍तारे चमक उठे हैं. फिल्म को क्रिटि‍क्स ने भले ही नकार दिया हो लेकिन बॉबी देओल के फिजि‍कल ट्रांसफॉर्मेशन को काफी सराहा गया. हाल ही में बॉबी देओल अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.

Advertisement

सपना चौधरी का डांस शो, देसी नहीं रॉकस्टार लुक में मचा रही धमाल

सपना चौधरी का डांस शो, देसी नहीं रॉकस्टार लुक में मचा रही धमाल 1 / 8अक्सर अपने डांस वीडियोज को लेकर चर्चा में रहने वाली बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी इन दिनों अपने मेकओवर को लेकर छाई हुई हैं. वेट लॉस के बाद सपना का ग्लैमरस लुक भी उनके फैन्स को हैरान कर रहा है. सपना के इस शॉकिंग मेकओवर ने एक बार फिर चौंका दि‍या है. सपना ने कुछ देर पहले ही इंस्टा पर अपने कोलकाता में हुए शो की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में सपना रॉकस्टार लुक में नजर आ रह रही हैं.

मल्ल‍िका से होती थी ऐसी डि‍मांड, मना करने पर फिल्मों से निकाला

2004 में मर्डर फिल्म से बॉलीवुड में सनसनी मचाने वाली मल्ल‍िका शेरावत ने इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बनाकर रखी है. हाल ही में दि‍ए इंटरव्यू में मल्लिका ने फिल्मी करियर से जुड़े कई चौंका देने वाले खुलासे किए.

5 दिन में कमाई का र‍िकॉर्ड, ब्लॉकबस्टर की ओर संजू का पहला कदम

रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफ‍िस पर कलेक्शन का नया र‍िकॉर्ड बना द‍िया है. संजय दत्त की बायोप‍िक ब्लाकबस्टर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म ने 5 द‍िनों में 167.51 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने शुक्रवार को 34.75 करोड़, शन‍िवार को 38.60 करोड़, रव‍िवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़, मंगल वार 22.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Advertisement
Advertisement