फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड और इंडियन सिनेमा से जुड़ी हुई रविवार की बड़ी खबरें.
पति पत्नी और वो: कार्तिक आर्यन के बाद अब अनन्या पांडे का लुक हो रहा वायरल
कार्तिक आर्यन ने कम समय में ही खुद को एक बेहतरीन एक्टर के रूप में स्थापित कर लिया है. यही वजह है उनके पास कई फिल्में हैं. उन्होंने हाल ही में लव आज कल के सीक्वल की शूटिंग पूरी की है. अब उन्होंने लखनऊ में पति पत्नी और वो फिल्म की शूटिंग भी कर दी है. फिल्म के सेट से कार्तिक का लुक भी सामने आ चुका है. एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें कार्तिक आर्यन फॉर्मल कपड़े पहने हुए किसी घर की बालकनी के आगे रोड की तरफ मुंह किए खड़े हुए नजर आ रहे हैं. अब इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट काम कर रही अनन्या पांडे का लुक भी सामने आ गया है.
नच बलिए 9: अनीता हसनंदानी को मिली ज्यादा फीस से श्रद्धा आर्या नाराज? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
टीवी इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम और पॉपुलर टीवी सीरियल नागिन 3 में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी डांस रिएलिटी शो नच बलिए का हिस्सा होंगी. वे रोहित रेड्डी के साथ जोड़ीदार के रूप में नजर आएंगी. अफवाह उड़ रही है कि अनीता को शो के लिए सबसे ज्यादा फीस मिल रही है. और इस बात से शो का हिस्सा बनने जा रहीं कुंडली भाग्य की श्रद्धा आर्या खुश नहीं है. अनीता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है.
सफेद शर्ट पर काला गुलाब, वर्ल्ड कप में दिखा अक्षय का फैशनेबल अंदाज
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी और अक्षय इसके प्रमोशन के लिए ICC Cricket World Cup 2019 के फिनाले में पहुंचे. उन्होंने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थी जिस पर ब्लैक कलर का गुलाब बना हुआ था. मैच शुरू होने से पहले की बातचीत में अक्षय कुमार पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण और प्रेजेंटर जतिन सपरू के साथ मस्ती करते नजर आए.
बेटी नव्या संग हॉलीडे पर निकलीं श्वेता बच्चन, एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश लुक
महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पिछले दिनों जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में थी. खैर इन सब बातों से दूर अब नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ छुट्टियां मनाने विदेश रवाना हुई. उन्हें और श्वेता को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
नवाज की फैन हैं तमन्ना, चुराना चाहती हैं उनकी एक्टिंग का सीक्रेट
साउथ सिनेमा की लोकप्रिय स्टार तमन्ना भाटिया पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम बोले चू़डियां हैं और इस फिल्म को तमन्ना बॉलीवुड में अपनी कमबैक के तौर पर देख रही हैं. नवाज के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर तमन्ना काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि वे स्क्रीन पर कितने आसानी से अपना किरदार निभा जाते हैं. मुझे लगता है कि जब तक इस फिल्म की शूटिंग खत्म होगी तब तक मुझे उनका एक्टिंग सीक्रेट पता चल जाएगा.