scorecardresearch
 

Film Wrap: दूधवाले का बेटा बना सुपर डांसर, 'ये रिश्ता क्या...' की नायरा स्पेशल डाइट पर

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 का शनिवार को फिनाले शो प्रसारित किया गया. इस शो के विनर बने असम के रहने वाले बिशाल शर्मा. वहीं 'ये रिश्ता क्या...' की नायरा इनदिनों ले रही हैं स्पेशल डाइट. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 का शनिवार को फिनाले शो प्रसारित किया गया. इस शो के विनर बने असम के रहने वाले बिशाल शर्मा. वहीं 'ये रिश्ता क्या...' की नायरा इनदिनों ले रही हैं स्पेशल डाइट. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

दूधिए का बेटा बना सुपर डांसर, शो में भेजने के लिए बेचनी पड़ी गाय

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 का शनिवार को फिनाले शो प्रसारित किया गया. इस शो के विनर बने असम के रहने वाले बिशाल शर्मा. बिशाल ने आखि‍री राउंड में कंटेस्टेंट ऋतिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति, आकाश थापा को कड़ी टक्कर दी.

गुलशन कुमार की बायोपिक से बाहर हुए अक्षय, उनसे भी बड़ा स्टार चाहते हैं प्रोड्यूसर

काफी समय से टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार पर बायोग्राफी बनने की चर्चा चल रही है. फिल्म में लीड एक्टर के लिए अक्षय कुमार के नाम की घोषणा हो गई थी. अब खबर है कि अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और निर्माता फिल्म में खान तिकड़ी में से किसी को लीड एक्टर बनाना चाहते हैं.

Advertisement

'ये रिश्ता क्या...' की नायरा ले रहीं हैं स्पेशल डाइट, ये है वजह

अभिनेत्री शिवांगी जोगी गर्मियों को मात देने के लिए लिक्विड डाइट पर हैं. शिवांगी ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी मां हमेशा मेरे आसपास रहती हैं और सेट पर भी वो मेरे साथ होती हैं. वह हर पल मेरी देखभाल करती हैं.

बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को दिशा पाटनी ने कहा भाई!

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप हैं लेकिन इन यंग एक्टर्स की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत कुछ कह जाती है. मूवी डेट्स से लेकर हॉलिडे और डिनर डेट पर दोनों को अकसर साथ ही देखा गया है. लेकिन अब दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ के बारे में कुछ ऐसा लिखा है कि उसे पढ़कर हैरानी भी हो रही हैं और हंसी भी आ रही है.

आकाश अंबानी और उनकी मंगेतर की सगाई पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई

कारोबारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी जल्द ही श्लोका मेहता से सगाई करेंगे. इससे पहले 24 मार्च को गोवा में प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई. इस सेरेमनी में आकाश और श्लोका का शानदार फोटोशूट भी हुआ. इस शूट की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

रेप के आरोप में जेल जा चुके टीवी एक्टर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Advertisement

सोनी टीवी पर आने वाले चर्चित सीरियल 'बेहद' के एक्टर पीयूष सहदेव को मुंबई पुलिस रेप के आरोप में नवंबर 2017 में गिरफ्तार किया था. एक्टर को 24 दिनों की कस्टडी के बाद पिछले साल दिसंबर में बेल पर रिहा कर दिया गया था. इस पूरे मामले पर एक्टर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
Advertisement