सलमान खान की ईद पर आई फिल्म रेस-3 एक ओर उनके फैन्स को पसंद आ रही है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक भी उड़ रहा है. इसके अलावा नेहा धूपिया का लेटेस्ट लुक फिर से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को तूल देता नजर आ रहा हैं.
ऐसे उड़ रहा सलमान की रेस-3 का मजाक, पढ़ें 10 मजेदार जोक्स
सलमान खान की ईद पर आई फिल्म रेस-3 एक ओर उनके फैन्स को पसंद आ रही है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक भी उड़ रहा है. कोई इसे सलमान की अब तक की सबसे घटिया फिल्म बता रहा है तो कोई कह रहा है कि वह जेल में रहना पसंद करेगा, लेकिन रेस-3 देखना नहीं.
नेहा धूपिया ने पहनी ऐसी ड्रेस, हो रही प्रेग्नेंसी की चर्चा
नेहा धूपिया ने 10 मई को अचानक अंगद बेदी से शादी कर ली थी. गुपचुप तरीके से हुई इस शादी के बार इसका एक कारण यह भी बताया गया कि नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, बाद में इन्हें सिरे से खारिज किया गया.
सलमान ने बालकनी में आकर फैंस को दी ईद की शुभकामनाएं, PHOTOS
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में ईद की पार्टी रखी गई थी. पार्टी में उनके करीबी लोग शामिल हुए. इस मौके पर सलमान के घर के बाहर कई फैंस इकट्ठा हुए थे. सलमान ने उनको निराश न करते हुए बालकनी में आकर उन्हें ईद की शुभकामनाएं दीं.
Box office: 2018 की Highest ओपनर बनी Race 3, पद्मावत-बागी पीछे
हर बार की तरह इस बार भी ईद के मौके पर सलमान खान फैन्स के लिए अपनी लेटेस्ट फिल्म लेकर हाजिर हैं. रेस 3 रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन फिल्म की कमाई ने इस साल सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया है. रेस 3 साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले पर भड़कीं अनुष्का, देखें VIDEO
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले एक शख्स को डांटते हुए दिख रही हैं. दरअसल, अनुष्का ने गाड़ी से देखा कि एक शख्स ने अपनी कार से सड़क पर प्लास्टिक फेंका है. यह देख अनुष्का को गुस्सा आ जाता है और वो उस शख्स से सवाल पूछती हैं कि आपने कूड़ा सड़क पर क्यों फेंका. आपको कूड़ेदान का इस्तेमाल करना चाहिए. अनुष्का की बातें सुन वो शख्स कुछ कह नहीं पाता.