scorecardresearch
 

FilmWrap: KBC में नहीं रुकी बिग बी की हंसी, टीवी एक्ट्रेस की शादी

आज मनोरंजन जगत की दुनिया में क्या कुछ हुआ खास. आज तक Film Wrap में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें. छोटे पर्दे के चर्चित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 के अपडेट्स से लेकर दिन भर की बाकी बड़ी खबरों तक.

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

आज मनोरंजन जगत की दुनिया में क्या कुछ हुआ खास. आज तक Film Wrap में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें. छोटे पर्दे के चर्चित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 के अपडेट्स से लेकर दिन भर की बाकी बड़ी खबरों तक.

KBC के इतिहास का सबसे मजाकिया शो, सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल

केबीसी के मंच पर अगर किसी की आवाज गूंजती है तो वो हैं अमिताभ बच्चन. कौन बनेगा करोड़पत‍ि के सेट पर सवाल-जवाब की जगह बेतहाशा हंसी के ठहाके लगेंगे, इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो. लेकिन सवाल-जवाब के स‍िलस‍िले के बीच 18 स‍ितंबर की रात केबीसी के एपिसोड में बहुत कुछ मजेदार रहा. लोगों की चुटकी लेने वाले अमिताभ निशाने पर थे, महानायक का भी हंस-हंसकर बुरा हाल था. इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है कि कंटेस्टेंट की एंट्री होते ही सेट पर स‍िर्फ हंसी गूंजती रही.

Advertisement

41 साल की उम्र में शादी कर रही हैं टीवी एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

टीवी शो बा बहू और बेट‍ियां फेम सुच‍िता त्र‍िवेदी जल्द शादी करने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने शादी से पहले होने वाली मेंहदी रस्म की तस्वीर साझा की. 41 साल की सुच‍िता न‍िगम पटेल से शादी करने जा रही हैं. सुच‍िता ने इंस्टाग्राम अकाउंट में शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सुच‍िता की मेंहदी का जश्न मनाया जा रहा है. सुच‍िता त्र‍िवेदी की मेंहदी सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं.

किस बात पर मीका सिंह ने कहा- गा सकता हूं अरिजीत सिंह से बेहतर?

जाने माने बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने कहा है कि वह 'चन्ना मेरेया' अरिजीत सिंह से बेहतर गा सकते हैं. एमटीवी बीट्स पर प्रसारित होने वाले शो 'सीक्रेट साइट' पर उन्होंने ये बात कही. शो में 'चन्ना मेरेया' गाने की कुछ लाइनें गुनगुनाने के बाद मीका ने कहा, "इस गाने को अरिजीत और आतिफ असलम ने मिलकर गाया था. लेकिन ये गाना शानदार है. अगली बार मैं पूरा गीत याद रखूंगा और उनसे बेहतर गाऊंगा."

शिवाशीष को इस सीरियल में मिला था रोल, इस वजह से नहीं कर पाए

बिग बॉस के सीजन 12 की कॉमनर जोड़ी में आए शिवाशीष मिश्रा मॉडलिंग कर चुके हैं. वे "मिस्‍टर मध्‍यप्रदेश" रह चुके हैं. बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि शिवाशीष को एक टीवी सीरियल में रोल ऑफर हुआ था मगर वे इसमें काम नहीं कर पाए.

Advertisement

उन्हें पार्टी करते रहना पसंद है. इसके अलावा शूट के समय वे अपने दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहते थे. मगर शो के निर्देशकों को उनका ये अप्रोच अनप्रोफेशनल लगा. इसी कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा. उन्हें सोनी टीवी पर प्रसारित 2017 के टीवी शो संकटमोचन महाबली हनुमान में नल का रोल प्ले करने को मिला था.

द खबरी की लिस्ट, क्या सच में पहले हफ्ते बेघर होंगे ये कंटेस्टेंट?

भारत के सबसे विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 12 की चर्चा है. इस बार पहले दो दिन के अंदर ही घर में पहला टास्क रद्द हो चुका है. टास्क में कंटेस्टेंट की हार-जीत का असर नॉमिनेशन पर पड़ना था. पहले हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. हालांकि बिग बॉस के अंदर की खबरों को लीक करने का दावा करने वाले अभी से इस बारे में दावे करने लगे हैं.

बिग बॉस के सीजन 12 को लेकर ''द खबरी'' ने बड़े खुलासे का दावा किया है. खबरी ने इंस्टा पर पहले हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट की एक लिस्ट जारी की है. इसमें तमाम सेलिब्रिटीज के भी नाम हैं. दावा यह कि किसी को घर से बाहर जाना पड़ सकता है.

गुलाब जामुन में अभिषेक-ऐश्वर्या साथ, कैसे रिएक्ट करेंगी आराध्या?

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने "मनमर्जियां" से दो साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया. हालांकि मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. लेकिन अभिषेक का काम लोगों को पसंद आ रहा है. एक्टर अब पत्नी ऐश्वर्या के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब जामुन' में काम करेंगे. दोनों 8 साल बाद किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि पर्दे पर पैरेंट्स को साथ देखकर आराध्या कैसे रिएक्ट करेगी? उन्होंने कहा- ''आराध्या को सही लगेगा. उसने हमारी कोई फिल्म नहीं देखी है. बस इधर-उधर गाने देखे हैं. अभी आराध्या सिर्फ 6 साल की है.''

Advertisement
Advertisement