scorecardresearch
 

FilmWrap: 1st day स्त्री की कमाई, नेहा धूपिया संग शि‍ल्पा की मस्ती

ओपनिंग डे पर स्त्री ने कमाए करोड़ों. Miss Diva 2018 के रेड कारपेट पर पहुंची प्रेग्नेंट नेहा धूपिया के बेबी बंप को छू कर शि‍ल्पा शेट्टी ने क्ल‍िक करवाईं तस्वीरें. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

ओपनिंग डे पर स्त्री ने कमाए करोड़ों. Miss Diva 2018 के रेड कारपेट पर पहुंची प्रेग्नेंट नेहा धूपिया के बेबी बंप को छू कर शि‍ल्पा शेट्टी ने क्ल‍िक करवाईं तस्वीरें. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

Box office: उम्मीद से दोगुना Stree का कलेक्शन, पहले दिन हुई इतनी कमाई

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर कमाई की है. कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म पहले दिन में 3 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी लेकिन इसने उम्मीद से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई की है. फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 6 करोड़ 82 लाख रुपये रहा है.

शि‍ल्पा ने छुआ प्रेग्नेंट नेहा का बेबी बंप, मिला ये रिएक्शन

हाल ही में आयोजित Miss Diva Universe 2018 इवेंट का रेड कारपेट बॉलीवुड ब्यूटीज से गुलजार नजर आया. इस मौके पर बॉलीवुड के कई जाने माने सेलेब्स पहुंचे. लेकिन सबसे ज्यादा किसी ने आकर्ष‍ित किया तो वे थीं जल्द मां बनने जा रहीं नेहा धूपिया. नेहा धूपिया को वहां पहुंचे बाकी सेलेब्स ने भी खूब पेंपर किया. फोटो पोज के लिए मौजूद नेहा और शि‍ल्पा शेट्टी की कैमिस्ट्री ने मानो इस शो में चार चांद लगा दिए हों.

Advertisement

मां श्वेता बच्चन के साथ नव्या नवेली Sporty लुक में लंच डेट पर दिखीं

श्वेता बच्चन अपनी लाडली बेटी नव्या नवेली संग लंच डेट पर नजर आईं. दोनो ही सपोर्टी लुक में दिखीं. यहां तक कि नव्या उस टॉप में नजर आईं जिन्हें उनकी मां ने एक डिजाइनर की क्लोदिंग लाइन के लिए डिजाइन किया है.

उस डायन की कहानी जिसपर बनी फिल्म स्त्री

राजकुमार राव की हॉरर फिल्म स्त्री रिलीज हो चुकी है. बहुत कम ही ऐसी फिल्में बॉलीवुड में बनी हैं जो असल घटनाओं पर आधारित हैं. स्त्री भी ऐसी ही एक फिल्म है. फिल्म रिलीज हो चुकी है और बॉक्सऑफिस पर इसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. हम आपको बता रहे हैं उस असली घटना के बारे में जिसपर ये फिल्म बनी है.

महिला होने का फायदा उठा रही हैं कंगना: सोनू सूद

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज से पहले ही विवादों में चल रही है. कभी अपनी रिलीज डेट के चलते तो कभी अपनी स्टार कास्ट के चलते फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. ताजा खबरों की मानें तो फिल्म की कास्ट से एक्टर सोनू सूद बाहर हो चुके हैं. हाल ही में कंगना ने सोनू पर खुलासा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सोनू महिला निर्देशक के साथ काम नहीं करना चाहते. कंगना के बयानों पर पलटवार करते हुए सोनू सूद ने उन्हें उलटा जवाब दिया है.

Advertisement

वाइट-डेनिम लुक में करीना की तैमूर संग मै‍चिंग, देखें Photos

काफी समय से अपनी नैनी के साथ नजर आ रहे तैमूर अली खान हाल ही में मां करीना कपूर के साथ दिखे. तैमूर और करीना अपनी इस लेटेस्ट आउटिंग में मैचिंग कलर कॉम्बीनेशन में नजर आए. एक जैसे कलर कॉम्बीनेशन में तैमूर और करीना की Like mother, like son जैसी इमेज नजर आई.

Advertisement
Advertisement