scorecardresearch
 

Film Wrap: फिल्म 102 not out का ट्रेलर जारी, टीवी एक्ट्रेस का नागिन डांस viral

अमिताभ बच्चन और ऋषि‍ कपूर की आने वाली फिल्म 102 not out का ट्रेलर हुआ रिलीज. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये है मोहब्बतें की शगुन का हॉट पैंट्स में नागिन डांस. जानें टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

अमिताभ बच्चन और ऋषि‍ कपूर की आने वाली फिल्म 102 not out का ट्रेलर हुआ रिलीज. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये है मोहब्बतें की शगुन का हॉट पैंट्स में नागिन डांस. जानें टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में और क्या रहा खास:

'102 नॉट आउट' ट्रेलर: 75 साल के बेटे से बिग बी ने लिखवाया लवलेटर

अमिताभ बच्चन और ऋष‍ि कपूर की जोड़ी 27 साल बाद परदे पर अपना जादू दिखाई को तैयार है. इस फिल्म का ट्रेलर सोनी पिक्चर इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में 102 साल के बिग बी अपने 75 साल के बेटे को जिंदगी जीना सिखा रहे हैं. बेटे के रोल में ऋष‍ि कपूर उदास और बोरिंग इंसान बने हैं. उनकी जिंदगी में रंग भरने के लिए बिग बी बेटे को पत्नी को लवलेटर लिखने की हिदायत दे रहे हैं. ट्रेलर में बेटे को सीधा करने के लिए वो उसे वृद्धआश्रम भेजने की प्लानिंग में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

'ससुराल सिमर..' की एक्ट्रेस से ड्राइवर ने की बदतमीजी, ऐसे सिखाया सबक

हाल ही में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने प्राइवेट कैब के साथ अपने बुरे एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने ओला कैब बुक की थी. जब वे कार में बैठीं तो उन्होंने ड्राइवर को आराम से गाड़ी चलाने को कहा. जिसके बाद ड्राइवर ने बदतमीजी करते हुए एक्ट्रेस को गाड़ी से उतर जाने को कहा.

'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस का हॉट पैंट्स में नागिन डांस VIRAL

टीवी के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें इन दिनों ना सिर्फ अपने आने वाले ट्विस्ट को लेकर चर्चा में हैं बल्कि इस शो की एक्ट्रेस के डांस वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दिव्यांका त्रिपाठी के Dame Tu Cosita एलियन डांस खूब पसंद किया गया और फिर उनके चार्ली डांस ने भी खूब तारीफें बंटोरी. अब इस शो की दूसरी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी का नागिन डांस वीडियो वायरल हो गया है.

इश्कबाज के शि‍वाय का कटप्पा स्टाइल में 'कत्ल'! देखें VIDEO

टीवी शो इश्कबाज में रुद्र की शादी की खूब धूम है. पूरा ओबरॉय खानदान इस ग्रांड वेडिंग में खोया नजर आ रहा है. इस शादी समारोह‍ में दर्शकों को कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं, जै से कि शि‍वाय का सरेआम कत्ल. आखि‍र ऐसा क्यों हुआ और किसने शि‍वाय को मारा? यही सवाल सबके जहन में उठ रहा है.

Advertisement

'बाहुबली' को पाकिस्तान से आया बुलावा, डायरेक्टर का ये था रिएक्शन

फिल्मकार एस.एस. राजामौली कराची में होने वाले पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म 'बाहुबली' की स्क्रीनिंग को लेकर उत्साहित हैं.राजामौली ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "बाहुबली ने मुझे कई देशों की यात्रा करने के अवसर दिए हैं. उन सभी में सबसे रोमांचक यात्रा अब पाकिस्तान का है. इस निमंत्रण के लिए पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, कराची का धन्यवाद.

3 माह से लिव-इन में रह रहीं बिग बॉस की बंदगी, पुनीश की फैमिली से मिलीं

बिगबॉस 11 के दौरान कंटेस्टेंट के बीच पनपी जो प्रेम कहानी सबसे ज्यादा पॉपुलर रही, वो थी बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा की. दोनों का रिश्ता दिनोंदिन मजबूत होता जा रहा है. हाल ही में बंदगी ने दिल्ली में पुनीश के घर वालों से मुलाकात की.

श्रीलंका में मिला डॉ मशहूर गुलाटी का हमशक्ल

अभिनेता, सिंगर और होस्ट मेयांग चांग आजकल श्रीलंका में छुट्टियां मना रहे हैं. चांग ने अपने सोशल मीडिया पर श्रीलंका में मस्ती करते हुए बहुत सी तस्वीरें साझा की हैं. इनमें से एक फोटो उन्होंने ऐसी डाली है जोकि 'कपिल शर्मा शो' के एक मशहूर कैरेक्टर से मिलती नजर आ रही है. 

नायरा के साथ रिलेशन की खबरों पर पहली बार कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी

Advertisement

अभिनेता मोहसिन खान ने कहा कि टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपनी गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी का साथ पाकर वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं.

2017 की सबसे पायरेटेड फिल्म बाहुबली 2 और रईस

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्में, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में या फिर सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों के अलावा एक और नई कैटेगरी जुड़ गई है. ये कैटगरी है सबसे पायरेटेड फिल्म. साल 2017 की सबसे ज्यादा पायरेसी वाली फिल्मों का नाम सामने आया है.

Advertisement
Advertisement