आखिरकार क्यों पॉपुलर चैट शो जज्बात के सेट पर राजी खंडेलवाल बेहोश हुए....इसके अलावा दिल्ली के गुरुद्वारे में पहुंचे सोनम कपूर और आनंद आहूजा की तस्वीरें ट्विटर पर छाईं. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:
सेट पर बेहोश हुए राजीव खंडेलवाल, कॉमेडियन भारती को लगा झटका
एक्टर राजीव खंडेलवाल ने नए टॉक-शो जज्बात से बतौर होस्ट छोटे पर्दे पर नई पारी शुरू की है. इस शो में टीवी के कई बड़े सेलेब्स आकर अपनी जिंदगी के सीक्रेट शेयर करते हैं. हाल ही में इस शो पर कॉमेडियन भारती पहुंची थीं लेकिन यहां पहुंचकर भारती को जबरदस्त झटका लगा. हुआ यूं कि शो में शूटिंग के दौरान राजीव अचानक बेहोश हो गए.
इस वजह से राजीव खंडेलवाल शूटिंग सेट पर हुए थे बेहोश
एक्टर राजीव खंडेलवाल अपने नए टॉक-शो जज्बात की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए थे. राजीव को बेहोशी की हालत में देखकर बतौर गेस्ट शो पर पहुंची कॉमेडियन भारती हैरान रह गईं. लेकिन राजीव के बेहोश होने की वजह सामने आ गई है. एक्टर ने भारती के साथ मस्ती करने के लिए बेहोशी का प्रैंक किया था. राजीव के प्रैंक का पता चलते ही भारती के चेहरे की हंसी लौट आई. ये खबर राजीव के फैंस के लिए भी राहत लेकर आई है.
दिल्ली के गुरुद्वारे में सोनम-आनंद? FC पर पोस्ट हुई फोटोज
कुछ देर पहले ही सोनम कपूर के एक फैन पेज पर उनकी पति आनंद आहूजा संग एक गुरुद्वारे में क्लिक की गईं तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. Sonam Kapoor Ahuja FC के ट्विटर पर बनाए गए इस प्रोफाइल पर सोनम-आनंद की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है, 'सोनम और आनंद दिल्ली के नानकसर गुरुद्वारे में अपने फैन्स के साथ. '
टीचर पर 80 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, Ex स्टूडेंट है ये एक्ट्रेस
पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित बहरिया कॉलेज में एक टीचर द्वारा एक ही दिन में 80 छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने वालीं मावरा हॉकेन भी इसी इंस्टीट्यूट से पढ़ी हैं. टीचर सदत बाशिर पर आरोप लगा है कि उन्होंने प्रेक्टीकल के दौरान छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की. सबा अली नाम की छात्रा ने लिखा है, 24 मई को मेरा बायोलॉजी का प्रेक्टीकल था. पहले ही बताया गया था कि एग्जामिनर काफी सख्त हैं. उन्होंने स्कूल की टीचर को साथ बैठाने से इंकार किया, लेकिन टीचर प्रिंसिपल से परमिशन लेकर बैठ गईं. महिला टीचर का कहना है कि वे इस वाकये को शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं. टीचर ने हर स्टूडेंट पर भद्दे कमेंट किए और प्रेक्टिकल की आड़ में छेड़छाड़ की. सबा अली ने हिम्मत दिखाते हुए टीचर की इस बदनीयत को उजागर किया.
करण जौहर-मनीष मल्होत्रा हैं कपल? डिजाइनर ने बताई सच्चाई
बॉलीवुड में करण जौहर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. उनके रिलेशन में होने की खबरें आती रही हैं. हालांकि ऐसी खबरों को हमेशा ही दोनों ने अफवाह बताया है. इन दिनों दोनों के कपल होने की खबर फिर से छाई हुई है. जिसकी वजह मनीष मल्होत्रा का एक कमेंट को लाइक करना है.
आखिरी बार जेम्स बॉन्ड बनेंगे डेनियल, ऑफर हुई 450 करोड़ की फीस
जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है, इस अपडेट के बाद अगला सवाल जेहन में यही उठेगा कि आखिर इस बार जेम्स बॉन्ड कौन बनेगा? इस फिल्म के लिए दर्शकों के क्रेज को बरकरार रखने के लिए बॉन्ड फ्रैंचाइजी ने आखिकार एक बार फिर एक्टर डेनियल क्रेग को इस किरदार के लिए मना लिया है.
Sanju के पोस्टर में अनुष्का शर्मा, 30 मई को होगा रोल का खुलासा
संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ''संजू'' का ट्रेलर 30 मई को लॉन्च होगा. इससे पहले फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है. जिसमें अनुष्का शर्मा के लुक दिखाया गया है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर जारी किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरी प्यारी दोस्त अनुष्का शर्मा. फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस है... लेकिन बावजूद इसके उन्होंने रोल के लिए कड़ी मेहनत की है. क्या कोई बता सकता है कि फिल्म में वे कौन सा रोल प्ले कर रही हैं? 30 मई को ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इसका खुलासा होगा.
नाम बदलने के बाद पॉपुलर हुए ये टीवी एक्टर्स
हाल ही में ''इस प्यार को क्या नाम दूं?'' की एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपना नाम बदलकर दीपा किया है. यह पहली बार नहीं है जब टीवी स्टार्स ने अपने नाम बदले हो. किसी ने स्टारडम में आने के बाद तो किसी ने उससे पहले अपने नाम बदले.सभी की वजहें अलग-अलग रही हैं. नाम बदलने से कईयों की किस्मत भी चमकी है. चलिए जानते हैं उन टीवी एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अपने नाम में बदलाव किया है...