मनोरंजन जगत में छाई रहीं ये खबरें. क्यों कोर्ट पहुंचे पहलाज निहलानी? बॉयफ्रेंड संग दिखीं सुष्मिता सेन. पढ़ें फिल्म रैप.
रंगीला राजा में 20 कट से भड़के पूर्व CBFC चीफ पहलाज, कहा- 'बदला ले रहे हैं'
सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने CBFC के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. दरअसल, सेंसर बोर्ड ने उनकी अपकमिंग फिल्म रंगीला राजा में 20 कट लगाए हैं. पहलाज इससे नाराज हैं और उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. निर्माता ने आमिर खान और प्रसून जोशी की दोस्ती पर भी निशाना साधा. रंगीला राजा में गोविंदा लीड रोल में हैं.
पहली पत्नी रीना से तलाक पर बोले आमिर खान- अलग होना दुखद
आमिर खान ने कॉफी विद करण के छठे सीजन में रीना के साथ रिलेशनशिप पर खुल के बात की. आमिर ने कहा- रीना और मैं 16 साल तक रिलेशनशिप में रहे. जब हम दोनों अलग हो गए तो परिवार टूट गया. ये काफी दुखद था. इसके बावजूद हमने साथ मिलकर कठिन परिस्थिति से खुद को बाहर निकाला. अलग होने के बाद भी रीना और मैंने एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान की भावना को कभी कम नहीं होने दिया.
किरण और रीना के रिलेशनशिप पर बात करते हुए आमिर ने कहा- दोनों काफी परिपक्व हैं. दोनों की दोस्ती कराने में मेरा जरा सा भी योगदान नहीं है. दोनों खुद-ब-खुद अच्छी दोस्त बनी हैं.
BB12: श्रीसंत ने पलटी गेम, हैप्पी क्लब से ऐसे लिया बदला
बिग बॉस 8वें हफ्ते में एंट्री कर चुका है. सोमवार को होने वाली नॉमिनेशन प्रक्रिया में जमकर हंगामा होगा. कैप्टन श्रीसंत ने बिग बॉस हाउस की पूरी गेम ही पलट दी है. नॉमिनेशन में आए ट्विस्ट में उन्होंने बाजी मारी ली और हैप्पी क्लब को नॉमिनेट कर दिया. बिग बॉस कैप्टन श्रीसंत को कहते हैं कि वो घर के 7 सदस्यों को चुने जिन्हें वे नॉमिनेट करना चाहते हैं. अपनी नई स्ट्रैटिजी के तहत श्रीसंत ने सबसे पहले दीपक ठाकुर का नाम लिया, फिर रोमिल, सुरभि, सबा, करणवीर, रोहित और जसलीन का. इसी के साथ पूरा हैप्पी क्लब नॉमिनेट हो गया है.
शिल्पा की दिवाली पार्टी, सुष्मिता ने पकड़ रखा था बॉयफ्रेंड का हाथ
शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग सुष्मिता सेन की नजदीकी फिर दिखी. शिल्पा ने अपने घर दिवाली पार्टी की तो वहां भी सुष्मिता और रोहमन दिखाई पड़े. दोनों यहां पर हाथों में हाथ लिए देखे गए. सुष्मिता और उनके बॉयफ्रेंड दोनों ही ब्लैक ड्रैस में देखे गए. पिछले कई दिनों से उनके साथ मॉडल रोहमन शॉल की स्पेशल बॉन्डिंग को नोट किया जा रहा है.
'गंवार पसंद हैं मुझे', अनुष्का के डायलॉग पर बन रहे Funny मीम्स
फिल्म जीरो का ट्रेलर 3 नवंबर को रिलीज हो चुका है और अनुष्का शर्मा एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. इस बार उनके एक डायलॉग्स पर ढेरों फनी मीम्स बनाए गए हैं जिन्हें खूब शेयर किया जा रहा है. फिल्म में एक सीन है जिसमें अनुष्का शाहरुख खान से कहती हैं कि 'गंवार पसंद हैं मुझे'. इसी सीन और डायलॉग के साथ अनुष्का के तमाम मीम्स इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे हैं. मालूम हो कि इससे पहले फिल्म सुई धागा से अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर पर ढेरों मीम्स बनाए गए थे.
BB12: उर्वशी बोलीं- ये कंटेस्टेंट बनने वाला है सबके लिए खतरा
बिग बॉस 12 से बाहर हो चुकीं उर्वशी वाणी ने घरवालों के कई राज खोले. उर्वशी ने आज तक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि वे घर में करणवीर को नंबर वन पर देखना चाहती हैं. इसके बाद उन्होंने श्रीसंत का नाम लिया. उर्वशी ने कहा श्रीसंत बाहर से कैसे भी दिखते हों, लेकिन दिल के बेहद साफ हैं. उर्वशी ने कहा- मेघा मजबूत खिलाड़ी बन सकती हैं. वे घर में अभी एडजस्ट नहीं कर पा रही हैं. मराठी शो में जो कंटेस्टेंट थे, वे बिल्कुल इसके उल्ट थे. एक बार वे घर का माहौल समझ जाएं तो वे सबके लिए खतरा बन सकती हैं. बता दें कि मेघा बिग बॉस के मराठी शो की विनर हैं.
मनाली में कंगना ने 30 करोड़ में बनवाया बंगला! दिवाली में होगा बड़ा ऐलान
मणिकर्णिका की वजह से चर्चाओं में चल रही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ये दीपावली बेहद खास होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक त्योहार के मौके पर कंगना मुंबई से बाहर होंगी. खबर है कि वो परिवार संग मनाली (हिमाचल प्रदेश) में त्योहार मनाएंगी. नए घर में एक्ट्रेस की पहली दीपावली होगी. दीपावली के मौके पर कंगना के घर में एक बड़ी अनाउंसमेंट भी होने वाली है. कंगना ने एक अखबार से बातचीत में कहा, “दीपावली के मौके पर हमारा समूचा परिवार साथ होगा. इस मौके पर मेरा भाई अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हमारा परिचय कराएगा."