scorecardresearch
 

Film Wrap: हिना ने शिल्पा को बताया कॉल गर्ल, सलमान की मां भी Bigg Boss फैन

बिग बॉस का अनसीन वीडियो आया सामने जिसमें हिना खान ने शि‍ल्पा को कहा कॉल गर्ल. वहीं बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान की मां सलमा खान भी हैं इस शो की फैन, चाहती हैं ये कंटेस्टेंट बने विनर.

Advertisement
X
Film wrap
Film wrap

Advertisement

बिग बॉस का अनसीन वीडियो आया सामने जिसमें हिना खान ने शि‍ल्पा को कहा कॉल गर्ल. वहीं बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान की मां सलमा खान भी हैं इस शो की फैन, चाहती हैं ये कंटेस्टेंट बने विनर.

हिना ने शिल्पा को बताया कॉल गर्ल, सेलेब्स ने ऐसे जताई नाराजगी

बिग बॉस 11 का गेम हर रोज बदलता है और अब फिनाले वीक में तो बचे हुए कंटेस्टेंट के चेहरे सामने आने लगे हैं. सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिना खान अपनी को कंटेस्टेंट शि‍ल्पा शि‍ंदे को कॉल गर्ल कहते हुए सुना जा सकता है. हिना की इस बात से टीवी सेलेब्स काफी नाराज हैं और शि‍ल्पा के फैंस भी उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

सलमान की मां भी Bigg Boss फैन, चाहती हैं जीते सिर्फ ये कंटेस्टेंट

Advertisement

शि‍ल्पा शिंदे के फैन्स यकीनन इस खबर को पढ़ने के बाद खुश हो जाएंगे, ज‍ब उन्हें पता चलेगा कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के घर में भी शि‍ल्पा का एक फैन मौजूद है. बिग बॉस 11 के फिनाले को चंद ही दिन बचे हैं. शो में अकाश ददलानी के बाहर जाने के बाद चार फाइनल कंटेस्टेंट बचे हैं. हिना खान, विकास गुप्ता, शि‍ल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा. दर्शकों में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जि‍ताने के लिए सोशल मीडिया पर सपोर्ट गेम भी शुरू हो गया है.

गोवा के बाद लंदन में दीपिका ने खरीदा घर, क्या रणवीर नहीं है इसमें हिस्सेदार?

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत भले ही अपनी रिलीज के संकट के जूझ रही हो, लेकिन दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा फोकस कर रही हैं. गोवा के बाद अब उनके लंदन में एक घर खरीदने की खबर है. सूत्रों के हवाले से डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दीपिका ने लंदन के पॉश इलाके में एक घर लिया है. पद्मावती की रिलीज के बाद वे लंदन जाएंगी और अपने इस नए आशियाने में वक्त बिताएंगी. इसके बाद वे अपने अगले प्रोजेक्ट में जुटेंगी.

Bigg Boss से निकाले जाने पर भी नहीं बदला आकाश ददलानी का ये दावा

Advertisement

आकाश ददलानी आखिरकार बिग बॉस के घर से बाहर हो गए. देर रात इसकी आधिकारिक पुष्ट‍ि भी की गई. अब घर में सिर्फ चार कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और हिना खान बचे हैं. घर से बाहर होने के बाद जानें आकाश ने क्या कहा.

क्या भंसाली मानते हैं अंक ज्योतिष की सलाह? पद्मावती में I गया तो आया एक्‍सट्रा A

संजय लीला भंसाली की बहु प्रतीक्षित फिल्म पद्मावती अब पद्मावत के नाम से जानी जाएगी. सीबीएफसी की सलाह के बाद इसका नाम बदला गया है. फिल्म के निर्माताओं ने फेसबुक पर फिल्म के वेरिफाइड अकाउंट का नाम बदलकर पद्मावत कर भी दिया है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि 'पद्मावती' से 'पद्मावत' बनीं इस फिल्‍म का अंक ज्‍योतिष से कनेक्‍शन जुड़ता दिखाई पड़ रहा है.

मीरा राजपूत और मीशा का जवाब नहीं, यूं HELLO कहती दिखीं करीना

बेटी मिशा के साथ इस लुक में नजर आई शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत. स्विट्जरलैंड से हॉलिडे मनाकर लौटीं करीना कपूर जिम के बाहर इस लुक में दिखीं. करीना की केजुअल टी शर्ट पर प्रिंट टैगलाइन ने भी ध्यान आकर्षि‍त किया.

तैमूर नहीं, घर में बेटे को इस नाम से बुलाते हैं सैफ अली खान

सैफ अली खान की इन दिनों 12 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म कालाकांडी के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्‍होंने बातचीत के दौरान करीना और तैमूर और सारा के डेब्‍यू पर खुलकर बातचीत की.

Advertisement
Advertisement