बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने कहा ट्वीट कर कहा है कि वह फारूख अब्दुल्ला के बयान-POK पाकिस्तान का हिस्सा है से सहमत हैं. टीवी की दुनिया में वायरल हो गया है Bigg boss 11 के सदस्य प्रियांक और बेनाफ्शा के किस का वीडियो. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:
फारूक अब्दुल्ला के समर्थन में ऋषि कपूर, कहा- PoK है पाकिस्तान का
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने फारूख अब्दुल्ला के POK को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए एक लंबा ट्वीट लिखा है. इस ट्वीट में उन्होंने फारूख अब्दुल्ला के बयान को सही बताते हुए लिखा है कि कश्मीर की समस्या के समाधान का एक यही सही तरीका है और वह मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहते हैं. पिछले दिनों ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा था क पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से कोई छीन नहीं सकता वैसे ही कश्मीर का जो हिस्सा है वो भारत का ही हिस्सा है. फारूख अब्दुल्ला ने ये भी कहा था कि चाहे कितनी ही जंग क्यों ना हो जाए ये सच कभी भी बदलने वाला है. फारूख अब्दुल्ला के इसी बयान पर अपनी सहमती जताते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, फारूख अब्दुल्ला जी, सलाम! मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं सर. जम्मू कश्मीर हमारा है और POK उनका है. यही एक तरीका है जिससे हम इस समस्या को सुलझा सकते हैं. इसके अलावा मैं 65 साल का हो गया हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ों को देखें, बस करवा दीजिए सर, जय माता दी.'
साहित्य आजतक में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- देश के मौजूदा माहौल में सब खामोश हैं
साहित्य आजतक के तीसरे सत्र में बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व पत्रकार व लेखक भारती प्रधान ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन पुण्य प्रसून वाजपेयी ने किया. भारती प्रधान ने शत्रुघ्न की किताब एनीथिंग बट खामोश पर चर्चा की. सिन्हा ने आजतक के मंच से मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी किताब सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसलिए नहीं दे सका, क्योंकि तब तक ये आई नहीं थी'. अपने ' खामोश' डायलॉग पर सिन्हा ने कहा, 'अब लगता है कि हम सब खामोश हो गए हैं. देश में जो माहौल चल रहा है, उसमें सब कोई खामोश है'
Bigg boss: प्रियांक ने बेन को किया किस, GF ने वायरल कर दिया VIDEO
बिग बॉस के घर लव मेकिंग सीन्स को लेकर पहले पुनीश और बंदगी ही छाए हुए थे लेकिन अब घर का एक और कपल इस तरह की हरकतों को अंजाम देता नजर आ रहा है. प्रियांक और बेनाफ्शा में बड़ रही नजीदीकियां किस तक पहुंच चुकी हैं. हैरानी की बात ये है कि प्रियांक के इस कदम से आहत घर से बाहर उनकी गर्लफ्रेंड ने प्रियांक और बेन के किसिंग वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर दिया है. प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने प्रियांक-बेन के बिग बॉस के घर के कैमरे में रिकॉर्ड हुए किस सीन को ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ये होती है दोस्ती? मैं उसे(प्रियांक) कभी दूसरा मौका नहीं दूंगी.'
डायरेक्टर ने रखी 'छोटे कपड़े' की शर्त, प्रियंका नहीं मानीं तो छिनीं 10 फिल्में
इंडस्ट्री में आज इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बन चुकी शानदार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अपने करियर के शुरुआती दौर में यौन शोषण का शिकार होते होते बची हैं. इसकी वजह है उनकी अपनी शर्तों पर काम करना. दरअसल प्रियंका की मां मधू चोपड़ा ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि डायरेक्टर की एक बात ना मानने पर प्रियंका ने बॉलीवुड की 10 बड़ी फिल्मों को खोया था. डेकन क्रॉन्किल अखबार को दिए गए इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया, 'एक डिजाइनर ने प्रियंका चोपड़ा से कहा कि डायरेक्टर चाहते हैं कि वह फिल्म में छोटे कपड़े पहने. डायरेक्टर ने कहा था कि ऐसी मिस वर्ल्ड को फिल्म में लेने का क्या फायदा जो, जो खुद को कैमरे के सामने खूबसूरत ही ना दिखा पाए.' मधु चोपड़ा ने कहा कि प्रियंका ने उनकी फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया था. जिसके बाद प्रियंका को डायरेक्टर ये धमकी भी दी कि फिल्म को ठुकराने की उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये बात कहने वाले डायरेक्टर इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थे. डायरेक्टर की इस शर्त को ना मानने के कारण प्रियंका को 10 बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया था.
Bigg Boss: बंदगी से शादी करने वाले थे डेनिस, लेकिन...
बिग बॉस 11 में सलमान द्वारा ली जाने वाली वीकली क्लास में वह पहले ही ये साफ कह चुके हैं कि कोई भी कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर किसी के खिलाफ पर्सनल कमेंट नहीं करेंगे. लेकिन घरवालों पर सलमान की इस बात का कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है. आए दिन कंटेस्टेंट एक दूसरे की निजी जिंदगी से जुड़े कई सीक्रेट्स को नेशनल टीवी पर बताकर शो का माहौल और खराब करने में जुटे नजर आ रहे हैं. बिग बॉस हाउस में बंदगी कालरा और प्रियांक शर्मा की हुई ताजा फाइट में भी कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आए हैं. प्रियांक और बंदगी की तकरार में प्रियांक ने बंदगी को पुनीश के साथ नजदीकियां बढ़ाने को गलत बताते हुए कहा कि वे जो कर रही हैं गलत कर रही हैं उनके बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल बहुत अच्छे इंसान हैं. प्रियांक की इस बात पर बंदगी भड़क गई और बोल पड़ी, 'तुम नहीं जानते वो किस तरह का इंसान है. उसने मुझे अपने दोस्त के साथ हमबिस्तर होने के लिए कहा था.'
अक्षय कुमार ने खरीदे 4 लग्जरी फ्लैट, हर एक की कीमत करोड़ों रुपये
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पॉपर्टी में सबसे ज्यादा इंवेस्टमेंट करने वाले एक्टर्स में टॉप लिस्ट पर आते हैं. इनदिनों मुंबई के जुहू इलाके में ड्यूप्लैक्स अपार्टमेंट में रह रहे अक्षय कुमार ने मुंबई के पॉश इलाके में चार और नए फ्लैक खरीदे हैं जिनकी कीमत करोड़ों की बताई जा रही है. मुंबई के बांद्रा इलाके के रेजिस्ट्रेशन ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक अक्षय ने 1 नवंबर को अंधेरी वेस्ट की न्यू लिंक रोड पर ओबेरॉय स्प्रिंग्स से आगे स्थित ट्रांसकॉन ट्रायंफ में 21वीं मंजिल पर 4 फ्लैट खरीदे हैं. अक्षय द्वारा खरीदे गए इन फ्लैट्स में हर एक फ्लैक की कीमत 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 18 करोड़ रुपये में खरीदे गए हर एक फ्लैक का साइज 2,200 स्क्वेयर फीट बताया गया है.