scorecardresearch
 

Film Wrap: टीवी के इस कपल ने वेलेंटाइन डे पर की सगाई, प्रिया को बॉलीवुड से मिला ऑफर

इंस्टाग्राम पर लाइव हुए एक्टर बॉबी देओल ने कहा कि सलमान मामू मेरी लाइफ में एंजल की तरह हैं. इसके अलावा इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर को बॉलीवुड इंडस्ट्री से पहला ऑफर मिल गया है. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

इंस्टाग्राम पर लाइव हुए एक्टर बॉबी देओल ने कहा कि सलमान मामू मेरी लाइफ में एंजल की तरह हैं. इसके अलावा इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर को बॉलीवुड इंडस्ट्री से पहला ऑफर मिल गया है. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

सलमान को बॉबी देओल ने कहा मामू, फिल्म में दिया है काम

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म रेस-3 की शूटिंग के लिए बैंकॉक में हैं. उनके साथ इस फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. बॉबी रेस फिल्म की तीसरी सीरीज से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. बॉबी ने इस फिल्म के लिए अपने लुक और फिटनेस पर काफी मेहनत की है.

प्रिया को बॉलीवुड से मिला ऑफर, इस वजह से फिल्म को कहा- ना

28 सेंकेंड की एक क्लिप से 24 घंटे में पॉपुलर हुईं मलयालम एक्ट्रेस प्र‍िया प्रकाश ने कई रिकार्ड बना दिए है. गूगल सर्च में वो सनी लियोन से आगे निकल गईं हैं. ऐसे में उनके साथ काम करने वालों की लंबी लाइन लगना तय है. बॉलीवुडलाइफ में छपी खबर के मुताबिक प्र‍िया प्रकाश को 'पिंक' फिल्म के डायरेक्टर अनिरुद्ध राय चौधरी ने एक फिल्म का ऑफर दिया है. एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में खुद प्रिया ने यह बात बताई है. प्रिया ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें 'पिंक' फिल्म के डायरेक्टर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया था, लेकिन फिल्हाल वो जून तक अपनी डेब्यू फिल्म पर ही फोकस करना चाहती हैं. 'उरु आदर लव' जून में रिलीज हो रही है.

Advertisement

कॉमेडी शो में 1 दिन दिखने के लिए सलमान को मिले इतने करोड़

मशहूर बॉलीवुड और टीवी अभिनेता राम कपूर जल्द शुरू हो रहे शो कॉमेडी हाई स्कूल में स्कूल प्रिंसिपल की लीड भूमिका में नजर आएंगे. इस शो के प्रोमो इन दिनों टीवी पर देखे जा सकते हैं. प्रोमो में सलमान खान अपने अंदाज में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. खबरों की मानें तो इस कॉमेडी शो का ग्रैंड प्री‍मियर भी सलमान ने शूट किया है. यही नहीं स्पॉटबॉय में छपी रिपोर्ट के मुताब‍िक वो सलमान खान इस नॉन फिक्शन शो के एक एपिसोड का चार करोड़ रुपये ले रहे हैं.

महाशिवरात्रि पर तमन्ना भाटिया का डांस, VIDEO हो रहा है वायरल

हाल ही में सुर्खियों में रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का महाशिवरात्रि पर किया गया डांस वायरल हो रहा है. महाशिवरात्रि के मौके पर तमन्ना सद्गुरु के ईशा योग केंद्र पहुंची थीं. इन दिनों तमन्ना की तमिल फिल्म 'काने कलाई माने' की मदुरई में शूटिंग चल रही है. महाशिवरात्रि के दिन शूटिंग खत्म होने के बाद वह ईशा योग केंद्र पहुंचीं.

प्रिया के वायरल गाने पर विवाद बढ़ा, CBFC से कहा- शांति के लिए तत्काल बैन करें

प्रिया प्रकाश वारियर के वायरल गाने पर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है. गाने के बोल से धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप को लेकर आंध्र प्रदेश में एक FIR दर्ज करने के बाद मुंबई में भी इसका विरोध किया गया है. रजा एकेडमी नाम के एक संगठन ने गाने पर तत्काल बैन लगाने की मांग की है.

Advertisement

टीवी के इस कपल ने वेलेंटाइन डे पर की सगाई

सास, बहू और बेटियां के साथ मिलकर टीवी एक्टर संजय ने वेलेंटाइन के मौके पर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पूनम प्रीत के साथ सगाई कर ली. जीटीवी के टॉप रेटिंग शो कुंडली भाग्य में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर संजय को अपनी रियल लाइफ प्रीता मिल गई है. वेलेंटाइन के मौके पर संजय ने हमारी टीम के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड पूनम प्रीत के लिए ढेर सारे सरप्राइज प्लान किए थे और उसी में से एक था उनको सगाई की रिंग पहनना.

वेलेंटाइन डे 'परी' का नया टीजर आउट, I love You कहकर डरा रहीं अनुष्का

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी इस साल होली के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है. ये एक हॉरर फिल्म है और इसमें अनुष्का डेविल की भूमिका में नजर आएंगी. अनुष्का ने वेलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म का एक नया टीजर जारी किया है जो कि रोंगटे खड़े करने वाला है.

वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुआ लैला-मजनू का पोस्टर

वेलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म निर्माता एकता कपूर और फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की नई फिल्म लैला मजनू का पोस्टर जारी किया गया है. ये बॉलीवुड की पुरानी फिल्म लैला मजनू का रिक्रियेशन है.

Advertisement

'भाबी जी' के प्रोड्यूसर पर यौन शोषण के केस को शिल्पा ने लिया वापस

बिग बॉस विजेता श‍िल्पा श‍िंदे टीवी के सुपरहिट शो भाबी जी घर पर हैं से पॉपुलर हुईं थी. लेकिन विवादों के चलते उन्हें इस शो को बीच में छोड़ दिया था. उन्होंने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था. Spotboye में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शिंदे ने भाबी जी घर पर हैं शो के प्रोड्यूसर पर किए केस को वापस ले लिया है.

Advertisement
Advertisement